Advertisement

डेढ़ दर्जन शिक्षकों के वेतन पर रोक

दरभंगा। बिरौल प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने क्षेत्र के एक दर्जन विद्यालय के डेढ़ दर्जन शिक्षकों के वेतन पर रोक लगा दिया है। इन शिक्षकों पर बैठक में दिये गए आदेश की अवहेलना करने, स्पष्टीकरण का संतोषप्रद जबाब नहीं देने तथा निरीक्षण के दौरान विद्यालय में अनुपस्थित रहने एवं नियम के विरुद्ध कार्य करने का आरोप है।
प्रा0 वि0 उसरार की शिक्षिका ज्ञानदा कुमारी, प्रा0 वि0 गम्हरिया के शिक्षक लालन सदा, प्रा0 वि0 हरसेर मुशहरी अमरकांत यादव, प्रा0 वि0तालीपुर विमलप्रसाद यादव, प्रा0 वि0 कमारवन शशिरंजन प्रसाद एवं कंचन कुमारी, प्रा0 वि0 जगदीशपुर अरगा रामनारायण ¨सह, प्रा0 वि0 सीतूवाही वीरेन्द्र राय, प्रा0 वि0 बिखनौली हरेराम मोची व कुमारी सुधा, प्रा0 वि0 बेलगामाडीह दानि इकबाल खां, प्रा0 वि0 सरदी रामशंकर सदा, प्रा0 वि0 जयकिशनपुर राजकुमार सदा, प्रा0 वि0 कनखाटोल पवन कुमार ¨सह के वेतन रोक लगी है।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates