Advertisement

अब बिहार के सरकारी स्कूल भी होंगे चकाचक, इनकी भी होगी ब्रांडिंग

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार सरकार प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर राज्य के सरकारी स्कूलों की ब्रांडिंग करेगी। इसके लिए प्रत्येक जिले से कुछ चुनिंदा और बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्कूलों का चयन किया जाएगा।

राज्य सरकार के इस प्रस्ताव पर अंतिम रूप से 13 अगस्त को दिल्ली में होने वाली सेंट्रल एडवाजरी बोर्ड ऑफ एजुकेशन (सीएबीई) की बैठक में सहमति बनने की उम्मीद है।
शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया कि पिछली बार 2 जुलाई को दिल्ली में हुई बैैठक में राज्य सरकार ने शिक्षा में सुधार के लिए कई प्रस्ताव रखे थे। जिन पर अंतिम तौर पर सहमति नहीं बन सकी। अब आगामी बैठक में उन मुद्दों को फिर उठाया जाएगा। यदि प्रस्तावों पर सहमति बनती है तो उसे मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा तैयार की जा रही शिक्षा नीति में शामिल किया जाएगा।
पिछली बैठक में सरकार ने प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों की ब्रांडिंग का प्रस्ताव रखा था। योजना के तहत प्रत्येक जिले के तीन से पांच स्कूलों का चयन किया जाएगा। नागरिकों को प्रेरित किया जाएगा कि वे अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए प्राइवेट स्कूल पर आश्रित न रहें।

सरकारी स्कूलों में भी छात्र-छात्राओं को बेहतर माहौल मिल रहा है। अब देखना यह होगा कि आखिर केंद्र सरकार की कमेटी सेंट्रल एडवायजरी बोर्ड ऑफ एजूकेशन राज्य सरकार के प्रस्ताव पर सहमति देती है या फिर नहीं।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates