बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर के रिजल्ट घोषित कर दी है. परीक्षा
में शामिल हुए लगभग तेरह लाख से अधिक छात्रों के रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट
पर डाल दिए गए हैं. आर्ट्स में कुल 79.53 प्रतिशत, कॉमर्स में 93.02
प्रतिशत, साइंस में कुल 81.20 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. कुल कुल 10 लाख
19 हजार 795 विद्यार्थी हुए हैं उतीर्ण हुए हैं.
सीतामढ़ी (बिहार)। इंसान कुछ बनने
की जुनून ठान ले तो उसके लिये कुछ भी बन पाना असंभव नहीं है। इस बात को
सत्य चरितार्थ किया है जिले के बथनाहा प्रखंड के विशनपुर गांव की बहु
दुर्गा शक्ति ने। दुर्गा शक्ति बचपन में पुलिस पदाधिकारी बनने
की ठान ली थी।