Random-Post

बिहार बोर्ड : मूल्यांकन नहीं करनेवाले 72 शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज

पटना सिटी : बहादुरपुर थाना में कॉपी जांच के लिए नियुक्त किये गये 72 वीक्षकों  के खिलाफ मूल्यांकन कार्य में योगदान नहीं देने का मामला दर्ज हुआ है.  
 
पुलिस दर्ज मामले में जांच पड़ताल की बात कह रही है. थानाध्यक्ष महेश कुमार  ने बताया कि इंटरमीडियट की वार्षिक सैंद्धांतिक परीक्षा 2019 के उत्तर  पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य में योगदान नहीं देने वालों के खिलाफ जिला  शिक्षा पदाधिकारी ज्योति कुमार की ओर से दिये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज हुई  है.
 
कांड संख्या 62/19 में दर्ज प्राथमिकी में अखिलेश प्रसाद सिंह, दिनेश  प्रसाद सिंह, उषा सिन्हा, नारायणी कुमारी, फरहीन जहां, पूनम कुमारी, रौशन  कुमार, सत्येंद्र कुमार विद्यार्थी, सुरेंद्र सिंह, राकेश कुमार सिंह,  सुषमा कुमारी, चंदन कुमार,, वीणा शर्मा, रामाधर शर्मा, शिवपूजन सिंह समेत  अन्य 72 आरोपित हैं. जिनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने बताया, कार्रवाई की जायेगी.

कॉपियों के मूल्यांकन में लगेंगे अतिरिक्त शिक्षक
 
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों व सभी मूल्यांकन केंद्र निदेशकों को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि वार्षिक परीक्षा 2019 की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन जो 18 मार्च तक होना है, उसमें मूल्यांकन के लिए विषयवार आवश्यकता से अधिक स्थानीय स्तर पर परीक्षक नियुक्त किया जाये. 
 
निर्देश में कहा गया है कि शिक्षक डायरेक्टरी से समिति द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रतीक्षा सूची में अंकित शिक्षकों को वरीयता एवं निर्धारित अहर्ता के आधार संंबंधित मूल्यांकन केंद्र निदेशक आवश्यकतानुसार परीक्षक नियुक्त कर सकते हैं. इसके अलावा सरकारी स्कूलों के शिक्षकों जिनका नाम उनके प्राचार्य द्वारा समिति के पोर्टल पर किसी कारणवश अपलोड नहीं किया गया है तो वैसे शिक्षकों का उनकी वरीयता के आधार पर प्रधान परीक्षक सह परीक्षक नियुक्त किया जा सकता है. 

विषय में त्रुटि हो तो करें सुधार : 
 
निर्देश में कहा गया है कि यदि किसी परीक्षाक के विषय त्रुटिपूर्ण अंकित हो, तो डीईओ के द्वार विषय सुधार किया जायेगा और संशोधित विषय की उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन परीक्षक द्वारा किया जायेगा. किसी भी परिस्थिति में वैसे शिक्षक मूल्यांकन कार्य में संलग्न नहीं होंगे, जो माध्यमिक स्तर की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के लिए अहर्ता नहीं रखते हों.
 
पटना : इंटर परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन 15 मार्च तक पूरा होना है. प्रधान परीक्षकों तथा सह परीक्षकों की कमी को ध्यान में रख कर स्थानीय स्तर पर जरूरत से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति के संदर्भ में मंगलवार को बिहार बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक  द्वारा सभी मूल्यांकन केंद्र निदेशक को  निर्देश दिया गया है. 
 

इसके अतिरिक्त प्रतिदिन  प्रति परीक्षक निर्धारित अवधि से अधिक समय तक रुक कर अधिक कॉपियों के मूल्यांकन करने का भी निर्देश दिया गया है. मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से विभिन्न जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं मूल्यांकन केंद्र निदेशकों के द्वारा प्रधान परीक्षकों और सह परीक्षकों के कमी की सूचना दी गयी थी. जिसके बाद यह निर्देश जारी किये गये.

Recent Articles