Bihar board 12th exam: वॉट्सऐप की मदद से नकल करता हुआ पकड़ा गया शिक्षक

बिहार इंटरमीडिएट के केमिस्ट्री की परीक्षा में शिक्षक को नकल कराने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है. वह अपने साथी शिक्षक के बेटे को नकल करवा रहा था.
उस पर आरोप है कि वह पहले वॉटसएप के जरिए प्रश्नपत्र को बाहर भेजा. उसके बाद वॉटसएप पर आंसर मंगवाकर उसे बता रहा था. इस पर सदर एसडीओ को शक हुआ. इसके बाद जांच में आरोपी शिक्षक रंगेहाथ पकड़ा गया. एफआईआर के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि उसके साथी शिक्षक की तलाश जारी है. साथ ही आरोपी परीक्षार्थी को भी एक्सपेल्ड कर दिया गया है.

मामला मधुबनी के मिथिला टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज का है. इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान मोहम्मद इरफान नामक के वीक्षक नगल कराता हुआ पकड़ा गया. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी वीक्षक ने अपने मोबाइल से प्रश्नपत्र की फोटो लेकर वॉट्सएप के जरिए परीक्षा हॉल के बाहर बैठे अपने साथी शिक्षक ईश्वरनाथ महतो के पास भेजा. फिर वॉट्सएप पर ही आंसर मंगवाकर ईश्वरनाथ के बेटे सौरभ कुमार को नकल करवा रहा था.

मामला संदिग्ध लगने पर सदर एसडीओ सुनील कुमार सिंह ने मौके पर दबिश देकर आरोपी वीक्षक और परीक्षार्थी को रंगे हाथों पकड़ा. एसडीओ के मुताबिक आरोपी वीक्षक मोहम्मद इरफ़ान और ईश्वरनाथ महतो राजनगर थाना क्षेत्र के एकम्मा मध्य विद्यालय में शिक्षक हैं. फिलहाल एसडीओ के आदेश पर पुलिस ने आरोपी वीक्षक और उसके साथी शिक्षक ईश्वरनाथ महतो पर मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही वीक्षक को गिरफ्तारी कर लिया गया है. जबकि ईश्वरनाथ महतो की गिरफ्तारी के लिए उसकी तलाश की जा रही है. वहीं आरोपी परीक्षार्थी को एक्सपेल्ड कर 2 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

Recent Articles


teacher recruitment , primary teacher vacancy , samvida shikshak , shikshak bharti , shikshak shikshak , atithi shikshak , shikshak bharti 2019 , shikshak bharti news today , shikshak bharti application , pavitra portal shikshak bharti 2019 , shikshak bharti merit list , shikshak bharti qualification , prathmik shikshak bharti , sahayak adhyapak bharti 2019 , sahayak adhyapak bharti pariksha 2019 , sahayak adhyapak bharti news , sahayak adhyapak bharti latest news , 12460 sahayak adhyapak bharti counselling , sahayak adhyapak bharti news today