Advertisement

शिक्षकों पर नई पीढी को संवारने की जिम्मेवारी

समस्तीपुर । शिक्षकों के उपर नई पीढी को सजाने-संवारने की महती जिम्मेवारी है। प्राथमिक विद्यालयों का वातावरण बनाने में शिक्षकों को हरसंभव प्रयास करन चाहिए जहां बच्चों का समग्र सामाजिक विकास हो सके। उक्त बातें रेल डीएसपी स्मिता सुमन ने कही।
वे रविवार को गोल्फ फील्ड रेलवे कॉलोनी उच्च माध्यमिक विद्यालय में एनआइओएस की ओर से प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के लिए व्यवसायिक विकास कार्यक्रम के समापन समारोह को संबोधित कर रही थी। प्रशिक्षु डीएसपी निलाभ कृष्ण ने कहा कि आज के दौर में सीखने-सीखाने की प्रक्रिया तेजी से बदल रही है। इसका हमें ख्याल रखना होगा। समय के साथ चलना होगा। प्रधानाध्यापक शाहजफर इमाम ने कहा कि शिक्षकों को हमेशा यह बात याद रखनी चाहिए कि ज्ञान रूपी इस संसार में हमारा व्यक्तिगत ज्ञान बहुत ही अल्प है, तभी सीखने की ललक बनेगी। कार्यक्रम को साधनसेवी शमशेर आलम, सीमा कुमारी, रागिनी कुमारी, मिन्हाज अहमद जैदी, प्रशिक्षु प्रवीण कुमार चौधरी, शशिचंद्र भूषण, सुमन कुमारी, स्मिता कुमारी, विजय कृषण, मोर्सरत हुसैन, राजीव कुमार, राजेश कुमार सहित कई प्रशिक्षुओं ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता प्रधानाध्यापक ने की। संचालन दिनेश कुमार दास ने किया। स्वागत भाषण लाल बाबू शुक्ला ने किया। स्वागत गीत कंचन सबला ने प्रस्तुत की।

UPTET news

Blogger templates