Random-Post

Bihar board 12th result 2019: 13 लाख छात्रों के भाग्य का फैसला कल, दोपहर 1 बजे जारी होंगे इंटर के परिणाम

Bihar board 12th result 2019: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) पटना के करीब 13 छात्रों के भाग्य का फैसला होगा। बिहार बोर्ड 12वीं की वार्षिक परीक्षा 2019 के परिणाम 30 मार्च को दोपहर 1 बजे जारी कर देगा। बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट का यह रिजल्ट तीनों संकाय कला, विज्ञान, वाणिज्य और वोकेशनल का रिजल्ट एक साथ जारी होगा। इसकी जानकारी बोर्ड ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। शिक्षा विभाग के अपर सचिव आरके महाजन और बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर रिजल्ट को बोर्ड वेबसाइट
(◆http://www.bsebinteredu.in  ◆www.biharboardonline.bihar.gov.in  ◆http://bsebbihar.com) पर जारी करेंगे।
इन साइटों पर जारी होगा रिजल्ट-
http://www.bsebinteredu.in  ◆www.biharboardonline.bihar.gov.in  ◆http://bsebbihar.com

ज्ञात हो कि इस बार इंटर परीक्षा में कुल 13 लाख 15 हजार 371 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा छह से 16 फरवरी तक चली थी। हर दिन दो पाली में परीक्षा ली गयी थी। तीनों संकाय का रिजल्ट एक साथ जारी की जायेगी। इंटर का मूल्यांकन मार्च के पहले सप्ताह से शुरू हुआ था। दस से अधिक दिन मूल्यांकन कार्य चला है। समय से पूर्व रिजल्ट आने से छात्रों को काफी सहूलियत व फायदा होगा। जो लोक किसी प्रोफेशनल कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं उनके पास तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा साथ ही उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय जैसे संस्थानों में एडमिशन लेने में भी सहूलियत होगी।


देखें बिहार बोर्ड की पूरी प्रेस विज्ञप्ति-
 bihar board 12th result 2019 to be declared tomorrow

पहली बार मार्च में मिलेगा रिजल्ट -
 बोर्ड द्वारा पहली बार मार्च में रिजल्ट जारी की जा रही है। चुकी 2007 में समायोजन होने के बाद हर साल मई के दूसरे सप्ताह के बाद ही रिजल्ट निकलता रहा है। 2014 से 2018 तक की बात करें तो मई तीसरे और चौथे सप्ताह में इंटर का रिजल्ट जारी हुआ है। लेकिन इस बार परीक्षा खत्म होने के मात्र 44 दिनों के बाद ही रिजल्ट जारी होगा।


इस बार 12वीं के परीक्षार्थियों की संख्या ज्यादा - इंटर की परीक्षा में इस बार परीक्षार्थी बढ़े हैं। 2018 में 11 लाख 92 हजार 053 परीक्षार्थी थे, वहीं इस बार एक लाख 23 हजार 318 परीक्षार्थी बढ़े हैं। इस बार छात्र के साथ छात्राओं की भी संख्या बढ़ी है। इस बार इंटर परीक्षा 2019 में कुल 13 लाख 15 हजार 371 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2019 का परीक्षाफल निम्नलिखित वेबसाइट पर जारी किया जाएगा -
http://www.bsebinteredu.in
www.biharboardonline.bihar.gov.in
http://bsebbihar.com

Recent Articles