भागलपुर : टीएमबीयू के पूर्व कुलपति
प्रो रमा शंकर दुबे के कार्यकाल में 50 से अधिक शिक्षकों को मिली
प्रोन्नति में गड़बड़ी करने का आरोप है. ऐसे में प्रमोशन मिले शिक्षकों के
वेतन निर्धारण पर गाज गिर सकती हैं.
रजिस्ट्रार ने संबंधित कर्मचारी से
प्रोन्नति से जुड़ी फाइल मांगी है. रजिस्ट्रार ने कहा कि फाइल मंगा कर जांच
की जायेगी. फाइल में गड़बड़ी मिलती है, तो स्थायी रूप से जांच करायी
जायेगी.
प्रवीण नामक व्यक्ति ने विवि से
शिक्षकों को मिली प्रोन्नति की आरटीआइ से शिक्षकों के दस्तावेज मांगा था.
विवि से दिये दस्तावेज के बाद प्रोन्नति में धांधली का आरोप लग रहा है.
कुछ शिक्षक प्रोन्नति को लेकर हाइकोर्ट की शरण में भी हैं. विवि के एक
रिटायर्ड शिक्षक ने कहा कि शिक्षक प्रोन्नति की निष्पक्ष जांच करायी जाये.
ऐसे कई शिक्षक हैं, जिन्हें प्रमोशन मिला है.
जैसे लेक्चरर से रीडर या रीडर से
प्रोफेसर पद पर प्रोन्नति हुई है. उन शिक्षकों की प्रोन्नति पर प्रभाव पड़
सकता है. उन शिक्षकों के वेतन निर्धारण पर गाज गिर सकती हैं. हालांकि
पूरे मामले में विवि के अधिकारी कहते है कि नये कुलपति के आने के बाद ही
आगे की जांच करायी जा सकती है.
रजिस्ट्रार ने प्रमोशन संबंधित फाइल संबंधित कर्मचारी से मांगी
जांच के बाद ही सही व गलत पर होगी आगे की कार्रवाई
नामांकन में छात्रों से लिये जायेंगे शुल्क
इवनिंग कॉलेज में नामांकन कराने वाले
छात्रों से शुल्क लिया जायेगा. प्राप्त शुल्क से ही शिक्षकों व कर्मचारियों
को भुगतान करना है.