Advertisement

बिहार: शिक्षक के 'वंदे मातरम' गाने से इनकार करने वाला वीडियो वायरल, जांच के आदेश

कटिहार: बिहार के कटिहार जिले के एक सरकारी स्कूल में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के बाद एक शिक्षक द्वारा ‘वंदे मातरम’ गाने से इंकार किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
शिक्षा विभाग ने इस मामले की जांच का आदेश दिया है. आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. शिक्षक की पहचान मनिहारी प्रखंड के अब्दुल्लापुर गांव के सरकारी प्राथमिक स्कूल के शिक्षक अफजल हुसैन के तौर पर हुयी है.


वीडियो के वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश चंद्र देव ने मनिहारी के प्रखंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार को मामले की जांच करने का आदेश दिया है. घटना की जांच के लिये स्कूल गए बीईओ अशोक कुमार ने कहा कि घटना पहली नजर में सही मालूम पड़ती है और शिक्षक अपने कृत्य को सही ठहराते रहे.



स्कूल के शिक्षकों और कुछ अभिभावकों ने हुसैन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. अफजल हुसैन ने हालांकि कहा कि वंदे मातरम का गान उनकी धार्मिक मान्यताओं के खिलाफ है. हुसैन ने कहा कि हम सिर्फ अल्लाह की इबादत करते हैं और किसी अन्य के सामने सिर नहीं झुका सकते. संविधान में यह कहीं पर नहीं लिखा है कि वंदे मातरम गाना अनिवार्य है.

UPTET news

Blogger templates