; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

इनोवेशन के जरिए पढ़ाई के आइडिया ने स्कूली बच्चों की दुनिया बदल दी

मुजफ्फरपुर. इनोवेशन के जरिए पढ़ाई के आइडिया ने स्कूली बच्चों की दुनिया बदल दी है। अब बच्चे अंग्रेजी में बात करते हैं, ड्राइंग से अपने जीवन में रंग भरते हैं और स्कूल की दीवारों पर लिखे अंग्रेजी के शब्द बच्चों की भाषा मजबूत कर रहे हैं। ये कमाल के आइडिया शिक्षक तनवीर आलम, गणेश झा व सीता कुमारी के हैं।


तनवीर आलम ने खेल-खेल में बच्चों में अंग्रेजी के प्रति रुचि पैदा करने के लिए स्कूल में ही काल्पनिक बैंक खोला है। इसमें स्कूल के बच्चे को ही मैनेजर, कैशियर व ग्राहक बनाया जाता है। यहां बच्चों को अंग्रेजी में बातचीत करनी होती है। इसमें बच्चों को बैंकिंग प्रणाली की जानकारी देने के साथ ही बैंकों में रोजाना प्रयोग होने वाले इंग्लिश के शब्दों को बोलचाल में इस्तेमाल कराया जाता है। उन्हें जमा-निकासी फॉर्म भरने, कैश निकासी करने की जानकारी देने के साथ ही सामान्य व्यवहार भी सिखाया जाता है।

गणेश झा ने स्कूल की दीवारों पर सादे पेपर पर सामान्य व्यवहार में इस्तेमाल होने वाले अंग्रेजी के शब्दों को लिख कर चिपकाया। उसी पेपर पर उसका हिंदी अर्थ भी लिख दिया, ताकि बच्चों को समझने में आसानी हो। इससे स्कूल के बच्चों में इंग्लिश लैंग्वेज सीखने की रुचि बढ़ी है। शिक्षिका सीता कुमारी ने शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने व बच्चों में सीखने की ललक पैदा करने के लिए क्रिएटिव आइडिया दिया।

ड्राइंग के जरिए बच्चों को रचनात्मक बनाया। खासकर छात्राओं को ड्राइंग बनाने का टास्क दिया जाता है। ये ड्राइंग स्कूल की दीवारों पर चिपका दी जाती हैं, ताकि बेटियों का मनोबल भी बढ़े। इसके साथ ही सिलाई-कढ़ाई, बुनाई का तरीका सिखलाया जाता है।

तीनों शिक्षक दिल्ली में 14 मार्च को होंगे सम्मानित
इनोवेशन के जरिए शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने का आइडिया देने वाले मुजफ्फरपुर के तीन शिक्षकों को मानव संसाधन विकास विभाग दिल्ली में 14 मार्च को सम्मानित करेगा। बिना खर्च शिक्षा की गुणवत्ता कैसे बढ़ाई जाए, इसका प्रजेंटेशन इन शिक्षकों ने दिया था।


दरअसल, विभाग ने राज्य के शिक्षकों से शिक्षा में नवाचार कर गुणवत्ता बढ़ाने को लेकर आइडिया मांगा था। कुढ़नी प्रखंड के चकिया मध्य विद्यालय के शिक्षक गणेश झा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोरिहारी के शिक्षक तनवीर आलम व प्राथमिक विद्यालय सनातक की शिक्षिका सीता कुमारी के आइडिया सेलेक्ट हुए।

UPTET news