; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

चुनाव नियुक्ति पत्र नहीं लेने वाले पांच शिक्षकों का डीएम ने किया वेतन बंद

संवाद सहयोगी, लखीसराय : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी ने लोक सभा चुनाव को लेकर निर्गत प्रथम नियुक्ति पत्र लेने से इन्कार करने वाले पांच शिक्षकों का तत्काल प्रभाव से वेतन बंद कर दिया है। साथ ही नियुक्ति पत्र स्वीकार नहीं करने के कारणों एवं बिना सूचना विद्यालय से गायब रहने के मामले में स्पष्टीकरण मांगा है।
कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह डीईओ सुनयना कुमारी से मिली जानकारी के अनुसार उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पोखरामा की प्रखंड शिक्षिका प्रभा कुमारी, बीएनएम कॉलेज बड़हिया की लिपिक ममता कुमारी, महिला कॉलेज बड़हिया के प्राध्यापक मो. कमर आलम का वेतन बंद कर जबाव तलब किया गया है। इसके अलावा स्थापना अनुमति प्राप्त दानी सिंह बालिका उच्च विद्यालय बभनगावां के कंप्यूटर शिक्षक अजित कुमार एवं बीएनएमडी उच्च विद्यालय लखीसराय के शिक्षक पवन कुमार ने भी चुनाव नियुक्ति पत्र लेने से इन्कार किया तथा बिना सूचना विद्यालय से गायब भी पाए गए। डीएम ने पूछा है कि किसकी अनुमति से विद्यालय से गायब थे। इसके अलावा आर. लाल कॉलेज में दूसरे चरण के प्रशिक्षण के दौरान गायब रहने वाले मजिस्ट्रेट के विरुद्ध भी कार्मिक कोषांग द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

UPTET news