ओडिशा मे निकली टीचर पदों पर बंपर नौकरियां, जल्द करे आवेदन

OAVS Recruitment 2019 : ओडिशा आदर्श विद्यालय संगठन भर्ती ने प्रधानाध्यापक, टीजीटी, पीजीटी, पीईटी, कंप्यूटर शिक्षक पदों के लिए 878 रिक्तियों की अधिसूचना जारी की। भर्ती में कुल 878 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा| हर पद के अनुसार उनकी योग्यता, उम्र सीमा आदि तय की गई है| पद के लिए पात्र उम्मीदवार 15 अप्रैल 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।

संगठन का नाम: ओडिशा आदर्श विद्यालय संगठन
परीक्षा का नाम: प्रधानाचार्य / शिक्षक परीक्षा
पदों का विवरण : भर्ती में प्रिंसिपल पदों के लिए 145 उम्मीदवार, पीजीटी के लिए 356 और टीजीटी के लिए 258, पीईटी के लिए 59, कंप्यूटर टीचर के लिए 60 पद आरक्षित हैं|

OAVS प्रधानाचार्य और शिक्षक रिक्ति के लिए पात्रता मानदंड

शैक्षिक योग्यता : आवेदकों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पीजी डिग्री / एम.फिल / पीएचडी होना आवश्यक है।

आयु सीमा: ओएवीएस भर्ती के लिए आयु सीमा होनी चाहिए

  • पीजीटी, पीईटी और अन्य शिक्षक नौकरियों के लिए: -21 वर्ष से 32 वर्ष तक।
  • प्रधान पद के लिए – 32 वर्ष से 45 वर्ष।

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 15 अप्रैल 2019
  • ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 17 अप्रैल 2019
चयन प्रक्रिया : इन पदों के लिए कैंडिडेट्स का चयन  कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी), साक्षात्कार और प्रदर्शन परीक्षण के आधार पर होगा |
पे-स्केल : हर पद के अनुसार पे-स्केल तय की जाएगी. इसमें प्रिंसिपल पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 67 हजार रुपये पे-स्केल दी जाएगी| वहीं इन पदों को जाति वर्ग के आधार पर भी विभाजित किया गया है|

आवेदन फीस: प्रिंसिपल पदों पर आवेदन करने के लिए 1500 रुपये और अन्य पदों पर अप्लाई करने के लिए 1000 रुपये फीस का भुगतान करना होगा| इच्छुक उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से फीस जमा कर सकते हैं|

Recent Articles


teacher recruitment , primary teacher vacancy , samvida shikshak , shikshak bharti , shikshak shikshak , atithi shikshak , shikshak bharti 2019 , shikshak bharti news today , shikshak bharti application , pavitra portal shikshak bharti 2019 , shikshak bharti merit list , shikshak bharti qualification , prathmik shikshak bharti , sahayak adhyapak bharti 2019 , sahayak adhyapak bharti pariksha 2019 , sahayak adhyapak bharti news , sahayak adhyapak bharti latest news , 12460 sahayak adhyapak bharti counselling , sahayak adhyapak bharti news today