; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

निर्धारित तिथि से 13 दिन ज्यादा हो जाने के बाद भी निगेटिव सूची नहीं आने से शिक्षकों में नाराजगी

सीवान|शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए जिले के 9 प्रखंडों के बीईओ ने स्थापना शाखा को फरवरी माह के शिक्षकों की निगेटिव सूची नहीं भेजी है। इससे शिक्षकों के फरवरी माह का वेतन भुगतान होने में लेट हो सकता है। प्रत्येक माह में 7 तारीख तक सूची भेजने का निर्देश दिया गया है।
निर्धारित तिथि से 13 दिन ज्यादा हो जाने के बाद भी निगेटिव सूची नहीं आने से शिक्षकों में नाराजगी है। जानकारी के अनुसार, बसंतपुर, भगवानपुर हाट, लकड़ीबीगंज, जीरादेई आदि प्रखंडों से सूची नहीं भेजी गई है। निगेटिव सूची के आधार पर ही स्थापना शाखा से वेतन भुगतान के लिए डीपीओ उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की मुख्य शाखा को सूची भेजते है। शिक्षक नेता मंगल कुमार साह ने कहा कि बीईओ जानबूझ कर लेट करते हैं। डीपीओ व डीईओ को चाहिए कि वे ऐसे बीईओ पर कार्रवाई करें। इधर, सर्वशिक्षा अभियान ने एक माह के वेतन के लिए राशि जारी कर दी है। फरवरी माह के वेतन के लिए 28 करोड़ रुपए का आवंटन मंगलवार को कर दिया गया है।

UPTET news