; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

इंटर की कॉपियों के मूल्यांकन के बाद ओएमआर आधारित अवार्ड शीट तथा मार्क्स फ्वॉयल की कंप्यूटर व कार्यालय प्रति मूल्यांकन केंद्र निदेशकों ने अब तक बिहार बोर्ड को नहीं भेजी

टना| इंटर की कॉपियों के मूल्यांकन के बाद ओएमआर आधारित अवार्ड शीट तथा मार्क्स फ्वॉयल की कंप्यूटर व कार्यालय प्रति मूल्यांकन केंद्र निदेशकों ने अब तक बिहार बोर्ड को नहीं भेजी है।
परीक्षा नियंत्रक ने मूल्यांकन केंद्र निदेशकों को पत्र लिखकर कहा है कि अवार्ड शीट व मार्क्स फ्वॉयल आदि 6 मार्च, 11 मार्च तथा 16 मार्च को बोर्ड कार्यालय में जमा कराए जाने थे लेकिन अब भी मूल्यांकन केंद्रों ने इन्हें नहीं भेजा है। सभी मूल्यांकन केंद्र निदेशक जितनी जल्दी हो सके, इन कागजात को जमा कराएं।

एमएसीपी की जानकारी देने के लिए कार्यशाला सात को

पटना| पटना प्रमंडल माध्यमिक संघ की ओर से मोडिफाइड कॅरियर प्रोग्रेशन स्कीम के तहत मिलने वाले वित्तीय उन्नयन के लाभ की जानकारी के लिए 7 अप्रैल को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ, जमाल रोड में प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई है। संघ के प्रवक्ता अभिषेक कुमार ने बताया कि इस कार्यशाला में संघ की शैक्षिक परिषद के सचिव शशिभूषण दूबे, राज्य कार्यसमिति के सदस्य प्रभाकर कुमार तथा प्रेस प्रबंधक वामेश्वर शर्मा सभी नियमों, प्रावधानों की जानकारी देंगे। सचिव चंद्रकिशोर कुमार ने बताया कि कार्यशाला में प्रमंडल के प्रधानाध्यापक, शिक्षक हिस्सा लेंगे। 

UPTET news