; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने शिक्षकों पर हुए मुकदमे को वापस लेने की मांग

पटना | वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने शिक्षकों पर हुए मुकदमे को वापस लेने की मांग की है।
संघ के अध्यक्ष राम विनेश्वर सिंह, जय नारायण सिंह, रायश्री पाल सिंह, सुनील कुमार राय, अमरेश नंदन, सुभाष सिंह, जगत नारायण दास, राजकिशोर शर्मा ने कहा कि इंटर मूल्यांकन में किसी कारणवश योगदान नहीं करने वाले शिक्षकों पर अपमानित करनेवाला एवं तानाशाही भरा कदम बताया है। वित्तरहित मोर्चा ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष से आग्रह किया है कि शिक्षकों पर हुए मुकदमा वापस लिया जाए। इस तरह की कार्रवाई बंद नहीं हुई तो मोर्चा अन्य शिक्षक संगठनों के साथ बातचीत कर आगे किसी भी मूल्यांकन में सहयोग नहीं करेगा। 

UPTET news