; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

स्कूलों में चुनाव खत्म होने तक 60 से 70 बच्चों पर एक शिक्षक या अतिथि शिक्षक ही तैनात

एक अप्रैल से जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालय में नया सत्र शुरू हो रहा है। सत्र शुरू होने के साथ ही स्टूडेंट्स की कितनी पढ़ाई हो पाएगी यह समझ से परे हैं, क्योंकि उस वक्त सरकारी स्कूल के शिक्षक और कर्मचारी चुनाव ड्यूटी में व्यस्त रहेंगे।
बता दें कि करीब आठ हजार शिक्षकों को चुनावी ड्यूटी में लगाया गया है। इस तरह माना जा रहा है कि कम से कम दो महीने सरकारी स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित रहेगी। जिले के स्कूल पहले से ही शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं। ऐसे में चुनाव में डयूटी लगने से स्कूलों में चुनाव खत्म होने तक 60 से 70 बच्चों पर एक शिक्षक या अतिथि शिक्षक ही तैनात रहेंगे।

UPTET news