Advertisement

352 विकास मित्रों की होगी नियुक्ति , अतिथि शिक्षकों के नियोजन में एसटीईटी पास अभ्यर्थियों को वरीयता देने पर विचार

पटना. सरकार अतिथि शिक्षकों के नियोजन में एसटीईटी पास अभ्यर्थियों को वरीयता देने पर विचार करेगी। शिक्षा मंत्री ने सदन में यह आश्वासन दिया। राजद के आलोक मेहता, भोला यादव, अख्तरुल इस्लाम शाहीन व विजय प्रकाश ने ध्यानाकर्षण के माध्यम से वर्ष 2011-12 में पास एसटीईटी उत्तीर्ण लोगों की वैधता अवधि बढ़ाने का अनुरोध किया था।
मंत्री ने कहा कि शिक्षक नियोजन का पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। वे इस संबंध में कुछ नहीं कर सकते। हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि वे इस मामले में सहानुभूति रखते हैं। उन्होंने सकारात्मक पहल का भी आश्वासन दिया। आलोक मेहता ने कहा कि इन अभ्यर्थियों की वैधता सात वर्षों के लिए ही है और वह इस साल 31 मार्च को खत्म हो जाएगा।


352 विकास मित्रों की होगी नियुक्ति : सदन में एससी-एसटी कल्याण मंत्री रमेश ऋषिदेव ने बताया कि 352 विकास मित्रों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। राज्य में 9875 विकास मित्रों के स्वीकृत पद हैं, जिनमें 9523 पदों पर विकास मित्र कार्यरत हैं। शेष 352 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। इन्हें 10 हजार मानदेय मिलता है। इसमें बढ़ोतरी की फिलहाल कोई योजना नहीं है। शिवचंद्र  राम ने तारांकित सवाल के माध्यम से इनके मानदेय में वृद्धि की मांग की थी।

UPTET news

Blogger templates