Random-Post

शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़ा को लेकर पूर्व प्रमुख और पूर्व बीडीओ सहित 12 पर प्राथमिकी दर्ज

मुंगेर। शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़ा की जांच पटना हाईकोर्ट के निर्देश पर निगरानी विभाग द्वारा की जा रही है। निगरानी विभाग के पुलिस अवर निरीक्षक रहमत अली द्वारा मुंगेर जिला के शिक्षकों के नियोजन से संबंधित मामले की जांच की जा रही है।
जांच में तारापुर प्रखंड के नियोजित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने के बाद संबंधित शिक्षक एवं नियोजन इकाई के सदस्यों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। तारापुर थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है। दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

गनेली ने सिलौटा को छह विकेट से हराया
यह भी पढ़ें

निगरानी विभाग के द्वारा थाना में दिए आवेदन में कहा गया है कि राज्य सरकार के उच्चतर माध्यमिक, माध्यमिक पुस्तकालयाध्यक्ष, प्राथमिक विद्यालयों में 2006 से अब तक नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक व शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच की जा रही है। एसपी निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के निर्देश के आलोक में शिक्षकों के प्रमाण पत्र की जांच की जा रही है। नियोजित शिक्षकों द्वारा वर्ष 2010- 12 में विभिन्न नियोजन इकाई प्रखंड एवं पंचायत में शिक्षक नियोजन को लेकर आवेदन दिया गया था। निगरानी जांच में शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्रमाण पत्र जांच के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना भेजा गया था । जांच के क्रम में पाया गया कि अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र फर्जी है। जांच क्रम में नियोजन इकाई की संलिप्तता भी पाई गई है। यह परिलक्षित होता है कि नियोजित शिक्षक एवं नियोजन इकाई द्वारा शिक्षक नियोजन में जानबूझ कर गड़बड़ी की गई है। इस कारण शिक्षकों के साथ ही नियोजन इकाई को भी आरोपित बनाया गया है।

--------

इन पर दर्ज हुई प्राथमिकी

मरीजों के बेड पर नहीं मिल रहा सतरंगी चादर
यह भी पढ़ें

1 प्राथमिक विद्यालय अफजलनगर रविदास टोला की शिक्षिका रिकी कुमारी, जिला जमुई

2 प्राथमिक नया टोला राजगुरु में पदस्थापित राखी कुमारी तारापुर जिला मुंगेर

3 महादेव सिंह पूर्व मुखिया ग्राम पंचायत राज पड़वाड़ा

4 मुरारी सिंह पूर्व पंचायत सचिव ग्राम पंचायत राज पड़वाड़ा

5 उर्दू मध्य विद्यालय लखनपुर तारापुर में पदस्थापित, सुलतानगंज जिला भागलपुर

6 मध्य विद्यालय रामपुर तारापुर मुंगेर में पदस्थापित शिक्षिका गायत्री कुमारी, जमालपुर मुंगेर

7 मध्य विद्यालय बिहमा तारापुर मुंगेर में पदस्थापित शिक्षिका चांदनी कुमारी,शंभूगंज, बांका

8 मध्य विद्यालय रामपुर तारापुर में पदस्थापित शिक्षक शंभू साव मेदनीचौकी, लखीसराय

9 पूर्व प्रखंड प्रमुख प्रमिला देवी तारापुर प्रखंड, मुंगेर

10 पूर्व बीडीओ रेखा कुमारी तारापुर, मुंगेर

11 पूर्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिनेश प्रसाद तारापुर मुंगेर, वर्तमान पदस्थापन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवगछिया जिला भागलपुर

12 विजय यादव पूर्व पंचायत समिति सदस्य तारापुर प्रखंड

--------

बोले एसडीपीओ

इस तरह के पांच मामले पूर्व में दर्ज किए गए हैं। जिनमे तीन संग्रामपुर में तथा दो असरगंज थाना में। निगरानी विभाग द्वारा प्रमाण पत्रों की जांच के बाद तथ्यात्मक तरीके से दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। तारापुर में भी एक दर्जन लोगों के विरुद्ध तथ्यों के साथ प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस इस मामले की जांच करेगी कि जिन्हें प्रमाण पत्रों की जांच करने का दायित्व दिया गया था, उन्होंने उसे निभाया या नहीं।

रमेश कुमार, एसडीपीओ, तारापुर

Recent Articles