; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

एक बार फिर 27 मार्च को swsp पर निर्णय आने की प्रबल संभावना

एक बार फिर 27 मार्च को दोनों जजों का बेंच बन रहा है और उधर 3 अप्रैल को 06 माह की अवधि पूर्ण होने वाली है तो इससे पहले swsp पर निर्णय आने की प्रबल संभावना है ।अब 27 मार्च को फैसला आएगा या नही यह कल शाम में ही साफ होगा ।

अगर 03 अप्रैल तक फैसला नही आता है तो कैवियटर द्वारा जल्द निर्णय सुनाने के लिए मेंशन किया जा सकता है ।फैसले की संभावना के मद्देनजर कुछ नेताजी दिल्ली कूच कर चुके हैं ।इतने लंबे समय से न्यायनिर्णय सुरक्षित रहने के कारण लाखों शिक्षकों के मन मे तरह तरह की आशंकाएँ घर कर चुकी है पर यह स्पष्ट है कि चुनाव या आचार संहिता न्यायपालिका को फैसला सुनाने से नही रोक सकती है ।संवैधानिक रूप से हम अपने पक्ष में फैसले को लेकर आश्वस्त हैं ।
आचार्य रवि
मुजफ्फरपुर

UPTET news