Random-Post

TET : अजब-गजब आवेदन आए, ABC, CCC, GHG नाम के अभ्यर्थी भी देंगे एग्जाम

पटना.बिहार में एबीसी, सीसीसी, जीएचजी नाम के लोग भी रहते हैं और इन्होंने ने बीएड पास किया है। अब ये लोग शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) भी देंगे। यकीन न हो तो बिहार बोर्ड द्वारा जारी उस लिस्ट को देख लें, जिसमें इनलोगों के फॉर्म में गड़बड़ी पाई गई है और इन्हें तीन दिनों तक सुधार का मौका दिया गया है। तीन दिनों में अभ्यर्थी फॉर्म में सुधार नहीं करते हैं तो उनका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। ऐसे एक-दो नहीं बल्कि हजारों लोग हैं।
इन अभ्यर्थियों के नाम तो अलग हैं ही इनके पिता और मां का नाम भी अजीब है। जीएचजी के पिता का नाम एचजीएच है, जबकि सीसीसी के पिता का नाम ट्रिपल एक्स और मां का नाम ट्रिपल वाई है। ऐसे ही एक अभ्यर्थी का नाम जी है, पिता का नाम जीजीजी तथा मां का नाम जीजी है। फिलहाल बोर्ड ने इन लोगों के नामों की लिस्ट सार्वजनिक की है।

30 हजार से अधिक फॉर्म में गड़बड़ी : 30 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने बिहार टीईटी के फॉर्म में गड़बड़ी की है। जिनकी लिस्ट जारी हुई है उनमें से किसी ने फोटो अपलोड नहीं की है, तो किसी ने सिग्नेचर नहीं डाला है। वहीं कई अभ्यर्थियों ने फीस ही जमा नहीं की। बिहार बोर्ड ने 5 से 8 मई तक फॉर्म में सुधार का मौका दिया था। इसके बावजूद अभ्यर्थियों ने सुधार नहीं किया। 11 जून को टीईटी की तिथि निर्धारित है, जिसके लिए आवेदन फॉर्म की स्क्रूटिनी के बाद यह लिस्ट जारी हुई है। सुधार के बाद अंतिम लिस्ट मंगलवार को जारी की गई। इनमें से 28 हजार से अधिक अभ्यर्थी ऐसे हैं जिनकी फीस ही जमा नहीं हुई है या उन्होंने जमा नहीं की है। टीईटी के लिए इस बार ढाई लाख से अधिक आवेदन आए थे।

ऑनलाइन आवेदन में गड़बड़ी

6 साल के बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा होने जा रही है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिए गए। हजारों अभ्यर्थियों आवेदन करने में गलती कर दी है। बिहार बोर्ड ने ऐसे अभ्यर्थियों की लिस्ट www.bsebonline.net पर डाल दी है। उनके एप्लीकेशन नंबर को भी डाला है। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि यह अंतिम लिस्ट है।
18 से 20 तक करें सुधार

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि जो लिस्ट जारी हुई है, उन्हें सुधार का अंतिम मौका दिया गया है। 18, 19 तथा 20 मई को अभ्यर्थी आवेदन में सुधार कर सकते हैं। इसके बाद भी जो सुधार नहीं करते उनका आवेदन रद्द किया जाएगा।
ये हैं आंकड़े
- जिन अभ्यर्थियों ने फीस जमा नहीं की - 28140
- जिन अभ्यर्थियों ने सिग्नेचर अपलोड नहीं किया - 68
- क्वालिफिकेशन नहीं बताने वाले अभ्यर्थी - 805
- फोटो अपलोड नहीं करनेवाले - 47
- टीचर ट्रेनिंग क्वालिफिकेशन अपडेट नहीं पेपर टू - 720
- टीचर ट्रेनिंग क्वालिफिकेशन अपडेट नहीं पेपर 1 - 374
- ऑथोराइजेशन लेटर अपलोड नहीं - 2046
- फीस में अंतर को अदा नहीं किया - 455

Recent Articles