दावथ : रोहतास। प्रखंड के बभनौल पंचायत में ओडीएफ कार्य में शिक्षकों
द्वारा सहयोग नहीं करने पर बीडीओ ने उनसे स्पष्टीकरण की मांग की है।
हालांकि अब बभनौल पंचायत को पूर्ण ओडीएफ घोषित किया जा चुका है। नोडल पदाधिकारी सीडीपीओ रुबी कुमारी ने पूरे ओडीएफ कार्यक्रम के दौरान इन शिक्षकों द्वारा लापरवाही बरते जाने के मामले में कार्रवाई की अनुशंसा की है। जिसे ले आशा कुमारी, भीम पांडेय, पुष्पा कुमारी, सुनील कुमार, नूसरत प्रवीण, जुनैद अख्तर, कुमारी पुष्पा पाल, मुस्तफा अंसारी,तरनुम आरा व रुक्मिणी कुमारी को पत्र निर्गत कर स्पष्टीकरण की मांग की गई है। ये सभी शिक्षक बभनौल पंचायत के ही विभिन्न स्कूलों में कार्यरत हैं।
हालांकि अब बभनौल पंचायत को पूर्ण ओडीएफ घोषित किया जा चुका है। नोडल पदाधिकारी सीडीपीओ रुबी कुमारी ने पूरे ओडीएफ कार्यक्रम के दौरान इन शिक्षकों द्वारा लापरवाही बरते जाने के मामले में कार्रवाई की अनुशंसा की है। जिसे ले आशा कुमारी, भीम पांडेय, पुष्पा कुमारी, सुनील कुमार, नूसरत प्रवीण, जुनैद अख्तर, कुमारी पुष्पा पाल, मुस्तफा अंसारी,तरनुम आरा व रुक्मिणी कुमारी को पत्र निर्गत कर स्पष्टीकरण की मांग की गई है। ये सभी शिक्षक बभनौल पंचायत के ही विभिन्न स्कूलों में कार्यरत हैं।