Advertisement

शिक्षक समायोजन को तैयार की जा रही सूची

कैमूर। सदर प्रखंड के सैकड़ों विद्यालयों में छात्र- शिक्षक अनुपात अब तक संतुलित नहीं हो सका। कहीं छात्रों के मुताबिक शिक्षकों की अधिकता रही है तो कहीं छात्रों की संख्या इतनी अधिक है कि शिक्षक छात्रों को बस विद्यालय में रोके रहे इतना ही काफी है।
कई रसूखदार शिक्षक तो मनमाफिक जगह योगदान या सुविधाजनक प्रतिनियुक्ति पाकर पठन-पाठन में रुचि नहीं दिखा रहे। ऐसे शिक्षकों को चिह्नित कर उन्हें अन्यत्र समायोजित किया जाएगा। हालांकि इस समायोजन में कनीय शिक्षकों को प्राथमिकता रखी जाएगी। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक विभाग ऐसे शिक्षकों की सूची तैयार कर रहा है। बताया जाता है कि प्रखंड के 182 विद्यालय ऐसे हैं जहां शिक्षकों की घोर कमी है। रिक्ति के मुताबिक शिक्षक नहीं है। जबकि 70 से अधिक ऐसे भी विद्यालयों की संख्या है जहां शिक्षकों की संख्या छात्र अनुपात से अधिक है। विभाग का मानना है कि ये ऐसे शिक्षक है जो मन माफिक विद्यालयों में योगदान पा चुके हैं या फिर नगर के निकटवर्ती विद्यालयों में प्रतिनियुक्ति पर है। शिक्षकों की संख्या अधिक होने के चलते पठन-पाठन से ये दूर ही रहते हैं। इन्हें अन्य विद्यालयों में समायोजित की जाएगी। इस बाबत बीईओ मालती नगीना ने कहा कि शिक्षकों को चिह्नित कर उन्हें अन्य विद्यालयों में समायोजित किए जाने को ले सूची बनाई जा रही है।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates