Random-Post

समय पर पहुंचे शिक्षक, मिनू के अनुसार मिला मध्याह्न भोजन

मधेपुरा। गुरूवार को जिले के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में गिरती शिक्षा व्यवस्था एवं मध्यान्ह भोजन में अनियमितता को लेकर दैनिक जागरण में छपी खबर का असर विद्यालयों गुरुवार को साफ दिखा।
प्राथमिक विद्यालय विद्यालय दुर्गा स्थान में सहायक शिक्षिका पुष्पा कुमारी एवं इंदू कुमारी समय से स्कूल पहुंचकर वर्ग संचालन करती दिखी। बच्चों की संख्या भी कल से 26 से बढ़कर 46 पहुंच चुकी थी। यद्यपि बच्चों की उपस्थिति बच्चों के खाना खाने तक भी नहंी बनाई गई थी। पूछे जाने पर शिक्षिका ने बताया कि खाना के बाद उपस्थिति दर्ज की जाती है। इस दौरान आदर्श मध्य विद्यालय भिरखी एवं नवसृजित प्राथमिक विद्यालय भिरखी में भी सभी शिक्षक समय से विद्यालय पहुंच वर्ग का संचालन करते दिखे। वहीं विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन में व्यापक सुधार दिखा। बच्चों को मीनू के अनुसार चावल दाल एवं सब्जी खिलाई जा रही थी। बच्चे आसपास में कहते दिखे पता नहीं आज क्यों इतना अच्छा खाना बना है, पहले तो ऐसा नहीं होता था, कुछ बात जरूर है।

Recent Articles