Random-Post

फॉर्म भरने के लिए 60 फीसद हाजिरी अनिवार्य

पटना। अनुग्रह नारायण कॉलेज में फॉर्म भरने के लिए कम से कम 60 फीसद उपस्थिति की अनिवार्यता को सख्ती से लागू कर दी गई है। प्रधानाचार्य डॉ. एसपी शाही ने कहा कि इस मामले में कोई समझौता नहीं होगा। विद्यार्थियों को कम से कम 75 फीसद कक्षा में उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
विशेष परिस्थिति होने पर भी कम से कम 60 फीसद उपस्थिति जरूरी है। इससे कम उपस्थिति होने पर किसी भी हालत में फॉर्म नहीं भरने दिया जाएगा। इस फैसले के साथ ही प्रधानाचार्य ने कम उपस्थिति पर दंड लगाने का नियम वापस ले लिया है। अब कम उपस्थिति पर दंड नहीं दिया जाएगा, लेकिन उपस्थिति अनिवार्य होगी। इससे पहले 19 मई को प्रधानाचार्य ने कम उपस्थिति होने पर अर्थदंड का प्रावधान किए जाने की सूचना निकाली थी। छात्र इसका विरोध कर रहे थे। छात्र युवा एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार सिन्हा ने अर्थदंड हटाए जाने और हाजिरी अनिवार्य करने के फैसले का स्वागत किया है। आलोक ने कहा कि यह भी तय किया जाना चाहिए कि छात्र आएं तो शिक्षक उन्हें पढ़ाएं।
कक्षा नहीं लेने पर शिक्षकों की शिकायत करेंगे छात्र

प्रधानाचार्य ने कहा कि छात्रों के हित में व्यवस्था भी की जा रही है कि शिक्षक पढ़ाएं। अगर ऐसा नहीं होता है तो इसके लिए शिकायत कोषांग का गठन कर दिया गया है। जो शिक्षक क्लास नहीं लेते, विद्यार्थी कोषांग में उनकी शिकायत करें। उन्होंने कहा कि झूठी शिकायत करने वाले छात्रों पर कार्रवाई की जाएगी। कोषांग का ईमेल सार्वजनिक कर दिया गया है। उसकी निगरानी वे खुद करेंगे।

Recent Articles