Random-Post

नियोजित शिक्षकों को दो माह से वेतन के लाले

कटिहार। बलरामपुर प्रखंड के टीईटी उत्तीर्ण शिक्षकों को गत दो माह से वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है। इससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शिक्षक आर्थिक तंगी से गुजर रहे है तथा उनके लिए परिवार चलाना मुश्किल हो गया है।
नियमित रूप से वेतन भुगतान की मांग वर्षों से की जाती रही है, लेकिन विभाग इस पर कोई संज्ञान नहीं ले रहा है। बलरामपुर के टीईटी उत्तीर्ण शिक्षक मासूम राही, अशफाक आलम, फुरकान अहमद, तुफैल अहमद, इंतेसार आलम, संजय कुमार, सत्येन्द्र शर्मा, सुनील रंजन, स्वीटी साह, लव कुमार शर्मा, राहुल प्रसाद, तरमीम आलम, सुभाष चंद्र दास सहित अन्य लोगों ने बताया कि उन्हें कभी भी समय पर वेतन का भुगतान नहीं हो पाता है। जिला से प्रखंड नियोजन इकाई में राशि भेजने की प्रक्रिया समाप्त हो जाने के बाद भी स्थिति यथावत है। शिक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से ससमय वेतन भुगतान सुनिश्चित कराने की मांग की है। 

Recent Articles