Random-Post

वादा से मुकरे सीएम तो 1974 से भी बड़ा होगा आंदोलन : आनंद

जमुई। मुख्यमंत्री सूबे के नियोजित शिक्षक से किए वादा के अनुरूप सातवां वेतन व समान सेवाशर्त लागू करे। अन्यथा सूबे के सरकार के खिलाफ राज्य के लाखों नियोजित शिक्षक सड़क पर उतरकर 1974 से भी बड़ा आंदोलन करेंगें।
उक्त बातें मंगलवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव सह जिला प्रभारी आनंद कौशल ¨सह बोगी में आयोजित संघ के बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षकों को बकाया वेतन व बच्चों को किताब जैसे मूलभूत सुविधा देने में भी राजनीति कर रही है। जिससे राज्य भर के शिक्षक आहात व आक्रोशित हैं। प्रदेश सचिव श्री ¨सह ने अविलंब मुख्यमंत्री से सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार सभी शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन देने, नियमित शिक्षक की भांति समान सेवाशर्त व सातवां वेतन देने, राज्यकर्मी का दर्जा देने, अप्रशिक्षित शिक्षक को 01 जुलाई 2015 से ग्रेड पे देने, बकाया वेतन देने, बच्चों को अविलंब किताब देने आदि की मांग की है ।
संघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष संजीव कौशिक ने कहा कि नियोजित शिक्षक को सरकार शीघ्र राज्यकर्मी का दर्जा देते हुए शीघ्र सभी सुविधा दे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश पासवान ने कहा कि नियोजित शिक्षक वेतन के बिना भूखमरी से जूझ रहे है और विभाग के पदाधिकारी मूकदर्शक बने हुए है। उन्होंने अविलंब बकाया वेतन व बच्चों को किताब देने की मांग की है । बैठक में पंचायत के मुखिया चंदा हेम्ब्रम ने भी शिक्षकों व बच्चों के समस्या का समाधान में सहयोग करने की बात कही । बैठक में कार्यकारी उपसचिव सुरेशचंद्र यादव, राजीव रंजन, गिधौर के कार्यकारी उपाध्यक्ष राजीव वर्णवाल, प्रकाश पंडित, चंदा कुमारी गुप्ता, रामाश्रय प्रसाद, मनोज वर्णवाल, आसुतोष कुमार, संजय वर्णवाल, वासुदेव ठाकुर, रंजीत आजाद, सीता ¨सह, सूचित किरण, मीरा कुमारी, मो. हनीफ, कारू पंडित, सुजीत कुमार, राकेश, पंकज सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे ।

Recent Articles