Random-Post

स्थानांतरण के विरोध में ग्रामीणों ने किया बवाल

लखीसराय। प्रखंड के कजरा शिक्षांचल अन्तर्गत मध्य विद्यालय लखना में नामांकित बच्चों के अनुपात में मात्र 6 शिक्षक-शिक्षिका रहने के बाद भी शिक्षिका कुमारी सोनी का स्थानांतरण कर विरमित किए जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया है।
सोमवार को छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर जमकर बवाल किया। उक्त लोगों ने विद्यालय के कार्यालय एवं वर्ग कक्ष में ताला जड़कर पठन-पाठन अवरुद्ध कर दिया। ग्रामीण श्रीकिशुन पंचायत के पंसस अशोक चौधरी, प्रमोद राज, राधे ¨बद, गोपी यादव, बच्चू यादव, विजय साव, मणि ¨बद, प्रकाश यादव, भासो ¨बद आदि की मानें तो उक्त विद्यालय में नामांकित 689 छात्र-छात्राओं में विद्यालय प्रधान सहित मात्र 6 शिक्षक-शिक्षिका पदस्थापित हैं जबकि विद्यालय में अनिवार्य रूप से 16 शिक्षक-शिक्षिका की आवश्यकता है। शिक्षकों की कमी के कारण पहले से ही पठन-पाठन बाधित हो रही है। बावजूद बीते शनिवार को एक शिक्षिका को विरमित कर दिया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मवीर कुमार प्रभाकर ने बताया कि शिक्षकों की कमी को देखते हुए विरमित की गई शिक्षिका का स्थानांतरण आदेश वापस ले लिया गया है। बीडीओ ने जरूरत के हिसाब से 2-3 अन्य शिक्षकों को उक्त विद्यालय में पदस्थापित करने की बात कही है। बीडीओ के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामविलास प्रसाद ने बताया कि शिक्षकों की कमी दूर की जाएगी।

Recent Articles