Random-Post

अनुपस्थित 14 शिक्षकों के एक दिन के वेतन की कटौती

कैमूर। जिलाधिकारी के निर्देश के तहत मिशन जागृति के अंतर्गत बीते 16 मई को पदाधिकारियों की गठित टीम द्वारा पहाड़ी प्रखंड अधौरा के विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पदाधिकारियों को 14 शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित मिले।
साथ ही जांच के क्रम में एमडीएम में भारी अनियमितता का खुलासा भी हुआ। 1031 बच्चों का प्रतिदिन अधिक एमडीएम बनाए जाने का मामला प्रकाश में आया। मिली जानकारी के अनुसार बीते 16 मई को पदाधिकारियों की गठित टीम द्वारा एक साथ अधौरा प्रखंड के विद्यालयों की औचक जांच की गई। जिसमें दो शिक्षक प्रतिनियोजित पाए गए। साथ ही 14 शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए, जबकि 30 शिक्षक अवकाश पर थे।
मिली जानकारी के अनुसार अधौरा प्रखंड क्षेत्र के 66 विद्यालयों में 11029 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं। लेकिन जांच के दौरान कुल 4797 छात्र-छात्राएं उपस्थित पाए गए। यानी कुल 43.50 फीसद उपस्थिति रही। अधौरा प्रखंड क्षेत्र में कुल 272 शिक्षक विद्यालयों में पदस्थापित हैं। निरीक्षण की तिथि को 4617 बच्चों का एमडीएम बना था। जबकि एक सप्ताह के औसत के अनुसार 56848 बच्चों का भोजन को दर्शाया गया। इस तरह से 1031 बच्चों के प्रतिदिन के एमडीएम में अनियमितता बरते जाने का मामला प्रकाश में आया। वहीं जांच के क्रम में एक विद्यालय पूरी तरह से बंद पाया गया। इस संबंध में पूछे जाने पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एसएसए देव¨बद कुमार ¨सह ने कहा कि बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई कर एक दिन के वेतन कटौती का निर्देश दिया गया है। साथ ही विभागीय कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारियों को लिखा जाएगा। उन्होंने प्रतिनियोजित पाए गए शिक्षकों के संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से जवाब मांगा है कि इनका प्रतिनियोजन क्यों नहीं रद्द किया गया। उन्होंने एमडीएम की अनियमितता के बारे में कहा कि जिन विद्यालयों में एमडीएम की अनियमितता पाई गई है उन एचएम के विरुद्ध राशि वसूली के लिए कार्रवाई भी की जाएगी।

Recent Articles