Random-Post

मांग पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा आंदोलन: लक्ष्मण

मंसूरचक : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ मंसूरचक प्रखंड इकाई की ओर से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल के बीसवें दिन नियोजित शिक्षकों का गुस्सा फूट पड़ा. सभी नियोजित शिक्षकों ने रैली निकाल कर
बिहार सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए मंसूरचक क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर रैली निकाली, प्रखंड अध्यक्ष राकेश रंजन, सचिव मो इकरामुल हुसैन ने कहा कि जब तक सरकार समान काम का समान वेतन लागू नहीं करेंगी, तब तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा.

 उन्होंने कहा कि शिक्षक को सरकार समुचित वेतन नहीं देगी, लेकिन विधायक, मंत्री को शिक्षकों का दस गुना वेतन व रहने को आवास टीए-डीए सब देती है. शिक्षक जो बच्चों के भविष्य का निर्माता हैं. वैसे लोगों पर सोचना निर्णय लेना सरकार उचित नहीं समझ रही है. जो दुर्भाग्यपूर्ण बात है.
  शिक्षक नेता लक्ष्मण कुमार शर्मा ने कहा सरकार कि दबंगई नीति नहीं चलेगी. शिक्षक अपना अधिकार लेकर ही चैन लेगी. चाहे जिस परिस्थिति का सामना करना पड़े शिक्षक संघ तैयार है. मौके पर विवेक कुमार पासवान, सुजीत कुमार गुप्ता, राजू कुमार चौधरी, महताब आलम खां, धीरज कुमार ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे.

Recent Articles