Random-Post

शिक्षा सचिव से वार्ता के बाद शिक्षकों की हड़ताल स्थगित

पटना| समानकाम के लिए समान वेतन, अप्रशिक्षित शिक्षकों को भी ग्रेड पे देने, राज्यकर्मी की भांति सुविधा देने आदि मांगों को लेकर नियोजित शिक्षकों की हड़ताल को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
इस संबंध में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने सोमवार को बताया कि नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों की हड़ताल के 20वें दिन शिक्षा सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव से वार्ता हुई। वार्ता के बाद हड़ताल को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। प्रदीप कुमार पप्पू ने बताया कि वार्ता में मांगों को पूरा करने के साथ हड़ताल अवधि का सामंजन करने और शिक्षकों पर हुई कार्रवाई वापस करने की भी मांग की। शिक्षा सचिव ने सकारात्मक आश्वासन दिया है, इसके बाद हड़ताल स्थगित कर दी गई है। वार्ता में कोषाध्यक्ष अनवार करीम, शंभु यादव, विपिन प्रसाद, नरेश कुमार शास्त्री, जनार्दन कुमार, संजीव कामत, रामजी प्रसाद भी मौजूद रहे। 

Recent Articles