Random-Post

शिक्षकों की लेटलतीफी के खिलाफ स्कूल में तालाबंदी

मुजफ्फरपुर। सरैया प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोल्हुआ में अभिभवकों व छात्रों ने जमकर हंगामा किया। वहीं, तालाबंदी कर दी। शिक्षकों की लेटलतीफी आचरण को लेकर हंगामा हुआ। बता दें कि स्थानीय लोग व छात्र उस समय आक्रोशित हो गए जब विद्यालय में अधिकतर शिक्षक अनुपस्थित थे।
शिक्षकों की लेटलतीफी को देख प्रधानाध्यापक को घेरकर छात्र व अभिभावक नारेबाजी करने लगे। वहीं, विद्यालय में तालाबंदी कर दी। तकरीबन दो घटे तक हंगामा होता रहा। तब स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण रौशन कुमार आदि ने हस्तक्षेप कर हंगामा शात कराया। वहीं, विद्यालय का ताला खुलवाया। अभिभावकों का कहना है कि सभी क्षिक्षक प्रतिदिन लेट आते हैं। आज 7.30 बजे हेडमास्टर के अलावा कोई शिक्षक नहीं पहुंचें थे। विद्यालय में 10 शिक्षक हैं जिसमें से आठ समय पर नहीं पहुंचे थे। इस संबंध में एचएम राजमोहन दास ने बताया कि कुछ देर के लिए विद्यालय में लोगों ने आकर पूछताछ की। कुछ युवक हंगामा भी करने लगे, जिन्हें शात कराया गया। सभी शिक्षकों को हिदायत दी गई कि भविष्य में ऐसी गलती न करें।

Recent Articles