Advertisement

शिक्षा मंत्री से होगी बात फिलहाल अनशन खत्म : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

भभुआ (नगर ): शनिवार को बिहार राज्य टीइटी-एसटीइटी अभ्यर्थी संघ के जिला इकाई द्वारा समाहरणालय गेट पर चार दिनों से जारी आमरण अनशन समाप्त हो गया. चौथे दिन जदयू के जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश आर्य की सकारात्मक पहल व जिला प्रशासन के सहयोग तथा शिक्षा मंत्री से मिले विभागीय पत्र के आलोक में संघ के प्रदेश संयोजक संतोष श्रीवास्तव के अनुरोध पर जिलाध्यक्ष कुमार विश्वज्योति सहित पांच अनशनकारियों ने आमरण समाप्त किया.

नियोजित शिक्षकों का नियोजन संबंधी डिटेल मांगा गया : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना : नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों के जांच की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसके लिए प्रत्येक जिलों के डीपीओ स्थापना द्वारा इसकी मॉनीटरिंग की जा रही है. शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच के अलावा नियोजन वर्ष व इकाई की भी जानकारी मांगी गयी है. इसके लिए विशेष रूप से शिक्षकों से प्रमाणपत्रों की मांग की गयी है. जांच प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए डीपीओ द्वारा प्रतिदिन का रिपोर्ट तैयार किया जा रहा है. इस कार्य में लगे जिला शिक्षा कार्यालय के पदाधिकारियों द्वारा इसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है.

कागजातों की जांच होने से शिक्षकों के छूट रहे पसीने : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सीवान : उच्च न्यायालय के आदेश पर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव द्वारा जारी नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच के आदेश ने शिक्षकों के पसीने छुड़ा दिये हैं. पहले तो शिक्षक हड़ताल पर थे, वहीं बाद में स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित हो गया. इससे कई शिक्षक बाहर चले गये.
इस बीच सर्टिफिकेट जांच के लिये प्राइमरी से लेकर प्लस टू तक के शिक्षकों से शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्रों की मांग की गयी.

निगरानी टीम की देखरेख में शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच शुरू : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

जागरण संवाददाता, भागलपुर : जिला प्रशासन के आदेश के बाद भी गोराडीड के बीडीओ ने शिक्षक नियोजन कर लिया। उनकी काउंसिलिंग कर उन्हें नियुक्ति पत्र दे दिया। जब कि इस मामले में बीडीओ के खिलाफ जांच चल रही है। अपर समाहर्ता विभागीय जांच मामले की जांच कर रहे हैं। जांच कार्य में बीडीओ पर असहयोग का भी आरोप है। उनसे नियोजन संबंधी दस्तावेज की मांग की गई थी, जो उनके द्वारा उपलब्ध भी नहीं कराया गया है। गोराडीह के ग्रामीणों ने शिक्षक नियोजन में अनियमितता पर जिला पदाधिकारी से शिकायत भी की है। इस शिकायत पर उप विकास आयुक्त ने उनसे स्पष्टीकरण पूछा है।
मालूम हो कि 2008 का शिक्षक नियोजन का मामला है। इसमें अनियमितता पर बीडीओ को कहा गया था कि जांच प्रतिवेदन आने तक नियोजन नहीं करे। बीडीओ के द्वारा यह कार्य कर लिया गया। इसके बाद वे छुट्टी पर भी चले गए। संयोगवश जिला में जब यह मामला आया तो शिक्षकों के योगदान पर डीईओ ने रोक लगा दी। सरकारी सूत्रों ने बताया कि इस मामले में बीडीओ के खिलाफ निलंबन का प्रस्ताव आने वाला है। उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही होगी और प्राथमिकी भी संभव है।
- See more at: http://www.jagran.com/bihar/bhagalpur-12426539.html#sthash.psX5H0fF.dpuf
जागरण संवाददाता, भागलपुर : जिला प्रशासन के आदेश के बाद भी गोराडीड के बीडीओ ने शिक्षक नियोजन कर लिया। उनकी काउंसिलिंग कर उन्हें नियुक्ति पत्र दे दिया। जब कि इस मामले में बीडीओ के खिलाफ जांच चल रही है। अपर समाहर्ता विभागीय जांच मामले की जांच कर रहे हैं। जांच कार्य में बीडीओ पर असहयोग का भी आरोप है। उनसे नियोजन संबंधी दस्तावेज की मांग की गई थी, जो उनके द्वारा उपलब्ध भी नहीं कराया गया है। गोराडीह के ग्रामीणों ने शिक्षक नियोजन में अनियमितता पर जिला पदाधिकारी से शिकायत भी की है। इस शिकायत पर उप विकास आयुक्त ने उनसे स्पष्टीकरण पूछा है।
मालूम हो कि 2008 का शिक्षक नियोजन का मामला है। इसमें अनियमितता पर बीडीओ को कहा गया था कि जांच प्रतिवेदन आने तक नियोजन नहीं करे। बीडीओ के द्वारा यह कार्य कर लिया गया। इसके बाद वे छुट्टी पर भी चले गए। संयोगवश जिला में जब यह मामला आया तो शिक्षकों के योगदान पर डीईओ ने रोक लगा दी। सरकारी सूत्रों ने बताया कि इस मामले में बीडीओ के खिलाफ निलंबन का प्रस्ताव आने वाला है। उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही होगी और प्राथमिकी भी संभव है।
- See more at: http://www.jagran.com/bihar/bhagalpur-12426539.html#sthash.psX5H0fF.dpuf
 भागलपुर. जिले के प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों व पुस्तकालय अध्यक्षों के शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र की जांच गुरुवार को शिक्षा विभाग में निगरानी टीम की देखरेख में शुरू हुई. निगरानी टीम के पदाधिकारियों ने शिक्षकों के एक-एक फाइल की गहन जांच की. डीपीओ स्थापना ज्योति कुमार ने बताया कि जिले के उन शिक्षकों का मास्टर डाटा निगरानी टीम को सौंपा गया है, जो वेतन भुगतान के लिए विभाग को प्राप्त हुआ था.

अभी और फर्जी शिक्षकों पर हो सकती है कार्रवाई : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पांच जून तक नियोजित शिक्षकों का प्रमाणपत्र बीइओ को जिला स्थापना कार्यालय में करना है जमा
हाजीपुर : जिले के सभी 16 प्रखंडों के बीइओ को पांच जून तक नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्र जिला स्थापना कार्यालय में जमा करना है. इस कार्य में शिथिलता बरतने वाले बीइओ पर कार्रवाई की जायेगी. डीपीओ स्थापना मुस्तफा हुसैन मंसूरी ने कार्यालय के सभागार में सभी बीइओ के साथ बैठक के दौरान ये बातें कहीं.

निगरानी की जांच में बाबुओं के पेच : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

गोपालगंज : शिक्षक नियोजन की जांच के लिए पहुंची निगरानी की टीम को शिक्षा विभाग के बाबुओं की मनमानी ङोलनी पड़ रही है. निगरानी की टीम ने इस पर नाराजगी भी जतायी है. कई बाबू ऐसे हैं, जो सहयोग नहीं कर रहे हैं. माफिया जांच को प्रभावित करने में लगे हुए हैं. हर स्तर पर तिकड़म लगाया जा रहा. नियोजन इकाइयां मांगे गये कागजात को स्थापना कार्यालय में उपलब्ध कराने में बेचैन हैं.शिक्षा मित्रों से संबंधित नहीं आ रहे कागजात : पूर्व में हुए शिक्षा मित्रों के नियोजन उसके बाद पंचायत शिक्षक के रूप में नियोजन हुए शिक्षा मित्रों से संबंधित मांगे गये कागजात को संबंधित पंचायत नियोजन इकाइयां उपलब्ध कराने में आनाकानी कर रही हैं.

प्रतिनियोजन आदेश पर डीएम ने लगायी अस्थायी रोक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मधुबनी : डीइओ श्यामा नंद चौधरी का लिपिकों और अन्य कर्मियों के तबादले का आदेश अधर में लटक गया है. जहां कुछ कर्मियों  ने डीइओ के आदेश के आलोक में नये जगह पर जाना शुरू कर दिया है, वहीं कई कर्मी अपने पूर्व के स्थान पर ही जमे हुये हैं. इससे लिपिकों व अन्य कर्मियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. शिक्षा कार्यालयों में हलचल सी मची है.

60 हजार शिक्षकों पर पहुंची निगरानी जांच की आंच : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पूर्णिया [राजीव कुमार]। बिहार के कोसी प्रमंडल के 60 हजार नियोजित शिक्षकों पर निगरानी जांच की आंच पहुंचने लगी है। निगरानी ने प्रमाण पत्रों की जांच शुरू कर दी है। पटना उच्च न्यायालय ने 18 मई को सीडब्ल्यूजेसी 15459/ 2014 की सुनवाई के बाद सूबे में बहाल सभी नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच निगरानी विभाग को चार सप्ताह के अंदर पूरा करने का आदेश दिया था। इसके बाद हर जिले में निगरानी विभाग के एक अधिकारी को प्रमाण पत्र की जांच के लिए तैनात किया गया है।
निगरानी विभाग ने शिक्षा विभाग को सभी नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्र जांच के लिए हर हाल में 30 मई तक सौंपने का निर्देश दिया है। प्रमाण पत्र नहीं सौपने वाले शिक्षकों के वेतन भुगतान पर एक जून से रोक लगाने को कहा गया है।
निगरानी ने प्रथम चरण में सभी जिलों में प्लस टू विद्यालयों में नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच शुरू कर दी है। पूर्णिया में 175, कटिहार में 155, अररिया में 83 एवं किशनगंज में 93 शिक्षक नियोजित हैं। इसी तरह सहरसा में 115 एवं मधेपुरा में 67 शिक्षक नियोजित हैं। इसके अलावा पूर्णिया में 7312 प्राथमिक एवं 346 माध्यमिक शिक्षक हैं। कटिहार में 7549 प्राथमिक एवं 293 माध्यमिक शिक्षक कार्यरत हैं।
निगरानी को जांच के लिए अब तक जो प्रमाण पत्र मिले हैैं, वे कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक के शिक्षण संस्थानों के हैैं। इसके अलावा कई नियोजन इकाइयां, जिनके द्वारा शिक्षकों को नियोजित किया गया है, विभाग को ढूंढे भी नहीं मिल रही हैं। कई नियोजन इकाइयों के यहां से तो नियोजन की मुख्य संचिका तक गुम हो गई है। निगरानी द्वारा कई बार प्रमाण पत्र मांगे जाने के बाद भी कई नियोजन इकाइयों द्वारा प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं।
निगरानी के डीएसपी तारणी प्रसाद ने बताया कि हर जिले में प्रमाण पत्रों की जांच के लिए निगरानी विभाग के एक अधिकारी को कमान सौंपी गई है। प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने में बरती जा रही उदासीनता को देखते हुए निगरानी विभाग ने प्रमाण पत्र जमा करने के लिए 30 मई की आखिरी समय सीमा दी है।
- See more at: http://www.jagran.com/bihar/patna-city-vigilance-investigation-have-reached-to-60-thousand-teachers-12412763.html#sthash.4Rumtyxs.dpuf
पूर्णिया [राजीव कुमार]। बिहार के कोसी प्रमंडल के 60 हजार नियोजित शिक्षकों पर निगरानी जांच की आंच पहुंचने लगी है। निगरानी ने प्रमाण पत्रों की जांच शुरू कर दी है। पटना उच्च न्यायालय ने 18 मई को सीडब्ल्यूजेसी 15459/ 2014 की सुनवाई के बाद सूबे में बहाल सभी नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच निगरानी विभाग को चार सप्ताह के अंदर पूरा करने का आदेश दिया था। इसके बाद हर जिले में निगरानी विभाग के एक अधिकारी को प्रमाण पत्र की जांच के लिए तैनात किया गया है।

निगरानी टीम को उपलब्ध कराई गई शिक्षक नियोजन की सीडी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

खगड़िया, संवाद सूत्र : माननीय पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर निगरानी टीम द्वारा शिक्षक नियोजन में हेराफेरी की पड़ताल की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। शिक्षा विभाग द्वारा निगरानी टीम को आरंभिक तौर पर नियोजन के समय तैयार की गई सीडी उपलब्ध करायी गयी है। इससे टीम के सदस्यों को यह जानकारी लेनी है कि प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षक नियोजन में किन वर्षो में कितने अभ्यर्थियों की बहाली की गई।

शिक्षक नियोजन में फंसते जा रहे गोराडीह बीडीओ : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

जागरण संवाददाता, भागलपुर : जिला प्रशासन के आदेश के बाद भी गोराडीड के बीडीओ ने शिक्षक नियोजन कर लिया। उनकी काउंसिलिंग कर उन्हें नियुक्ति पत्र दे दिया। जब कि इस मामले में बीडीओ के खिलाफ जांच चल रही है। अपर समाहर्ता विभागीय जांच मामले की जांच कर रहे हैं। जांच कार्य में बीडीओ पर असहयोग का भी आरोप है। उनसे नियोजन संबंधी दस्तावेज की मांग की गई थी, जो उनके द्वारा उपलब्ध भी नहीं कराया गया है। गोराडीह के ग्रामीणों ने शिक्षक नियोजन में अनियमितता पर जिला पदाधिकारी से शिकायत भी की है। इस शिकायत पर उप विकास आयुक्त ने उनसे स्पष्टीकरण पूछा है।

नियोजित शिक्षकों को जून में मिलेगा वेतन, केंद्र ने भेजे 1084 करोड़ : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

नियोजित शिक्षकों को जून में मिलेगा वेतन, केंद्र ने भेजे 1084 करोड़
पटना.नियोजित शिक्षकों के जून में वेतन मिलने की उम्मीद है। चालू वित्तीय वर्ष (2015-16) में अभी तक वेतन मेद को कोई भी राशि जिलों में नहीं भेजी गई है। एक भी नियोजित शिक्षक को मार्च के बाद वेतन नहीं मिला है। सर्व शिक्षा अभियान के तहत केंद्र ने बिहार को 1084 करोड़ रुपए भेज दिया है। इस राशि को जल्द ही जिलों में बिहार शिक्षा परियोजना के द्वारा भेजा जाएगा।

नियोजन इकाई से डरी वर्तमान सरकार : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

नियोजन इकाई से डरी वर्तमान सरकार
नियोजन इकाई पर कार्रवाई करने से बिहार सरकार इसलिए बचना चाहती है. क्योंकि वह अच्छी तरह से जानती है कि इससे जुङे अध्यक्ष या सचिव व अन्य सदस्य किसी न किसी रूप में उस क्षेत्र विशेष के नेता हैं या अधिकारी हैं। अगर ये फंसते हैं तो इनके कारण वर्तमान सरकार की गर्दन भी फंस जाएगी और इसे वोट बैंक का जबर्दस्त नुकसान होगा. वरना नौ-दस हजार में अगर फर्जी शिक्षक भी पढ़ा ही रहे थे तब इनको ख्याल क्यों नही आया। वेतनमान देने मांग उठने लगी, तो इनकी प्रतिक्रया स्वरूप विद्रोही भावना जग गई। बिहार सरकार अच्छी तरह से जानती थी कि दबंग और धनी लोग ही इतने रूपये देकर नौकरी लेने का काम कर सकते है अथवा इस विधि से क्षेत्रीय या बङे कद के नेता, रिश्तेदार या हितैषी। जब इन लोगो का स्वार्थ सिद्ध होगा तो इनके श्रोतो से सरकार के लिए वोट बैंक बढ़ाने का काम आसान हो जाएगा, इसलिए सब जायज है।

हाइकोर्ट के सख्त निर्देश पर सरकारी स्कूलों में बहाल शिक्षक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

बिहारशरीफ : पटना हाइकोर्ट के सख्त निर्देश पर सरकारी स्कूलों में बहाल शिक्षक - शिक्षिकाओं के प्रमाण पत्रों की जांच की आंच अब नालंदा में भी तेज हो गयी है. इसके लिए पटना से इंस्पेक्टर रैंक के पहुंचे विजिलेंस के दो अधिकारी यहां पिछले दो - तीन से लगातार कैंप किये हुए हैं. शिक्षकों की प्रमाणपत्रों की जांच के लिए स्थानीय सोगरा स्कूल को सेंटर बनाया गया है.

Today is the meeting of all departments.Let's see what happens

Today is the meeting of all departments.Let's see what happens

Breaking News : शिक्षा बिभाग के मुख्य सचिव छुट्टी पर

अभी अभी प्राप्त सुचना के अनुसार शिक्षा बिभाग के मुख्य सचिव छुट्टी पर हैं,
1 जून को वापस आएँगे फिर
5 जून को वेतनमान कमिटी की बैठक होगी।

सरकार को शिक्षकों की हड़ताल को तोड़ने के लिए पूरे 15 दिनों का समय : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

माननीय उच्च न्यायालय, बिहार ने सरकार को शिक्षकों की हड़ताल को तोड़ने के लिए पूरे 15 दिनों का समय दिया। बिहार सरकार ने न्यायालय द्वारा दी गई "सहूलियत" का बेहतरीन उपयोग करते हुए हमारे तथाकथित "महासंग्राम" की मिट्टी पलीत कर दी।

कल से टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी देंगे धरना : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

कल से टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी देंगे धरना
पटना (एसएनबी)। शिक्षा मंत्री पीके शाही से हुई वार्ता में संपूर्ण नियोजन के मिले आश्वासन के बावजूद अब तक नियोजन से वंचित टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी 27 मई से अनिश्ििचतकालीन धरने पर बैठेंगे।इससे पहले बुधवार को दोपहर एक बजे अभ्यर्थियों का जत्था करगिल चौक से डाकबंगला चौराहे तक प्रदर्शन करेगा। संघ की ओर कहा गया है कि 27 मई से पहले इस संपूर्ण नियोजन मामले में कार्रवाई नहीं की गयी तो

घट रही शिक्षकों की संख्या : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates


बोधगया: उच्च शिक्षा की गुणवत्ता और बेहतर करने के प्रयास में संसाधनों के साथ-साथ शिक्षकों की कमी भी बाधक बनी हुई है. नियुक्ति पर लंबे समय से ब्रेक लगने के कारण सूबे के विभिन्न विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में शिक्षकों का घोर अभाव हैं.
इसी कड़ी में मगध विश्वविद्यालय (एमयू) में भी शिक्षकों की संख्या में निरंतर कमी देखी जा रही है. एमयू में हर वर्ष शिक्षक रिटायर्ड हो रहे हैं, लेकिन उनके स्थान में नयी नियुक्ति नहीं हो रही हे. इससे शिक्षकों की कमी पड़ गयी है. एमयू मुख्यालय स्थित विभिन्न पीजी विभागों में स्वीकृत पदों से काफी कम शिक्षक हैं.

फर्जी डिग्रीधारी शिक्षकों पर गाज गिरनी तय, निगरानी की टीम जिले में कल धमकेगी

सुपौल:उच्च न्यायालय द्वारा जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए 18 मई को एक आदेश पारित किया गया. इसमें कहा गया था कि राज्य में 2006 से नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक एवं प्रशिक्षण प्रमाणपत्रों की जांच निगरानी अन्वेषण द्वारा की जायेगी. उच्च न्यायालय के इस आदेश के बाद जहां शिक्षा विभाग ने इस बाबत तैयारी आरंभ कर दी है, वहीं फर्जी डिग्री पर कार्यरत शिक्षकों में खलबली मची हुई है. कयास लगाये जा रहे हैं कि जिले में फिलहाल सैकड़ों फर्जी शिक्षक तैनात हैं. गाज केवल फर्जी शिक्षकों पर ही नहीं गिरेगी, बल्कि इसके लिए जिम्मेवार शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी तय है. इसी फर्जीवाड़े की जांच के लिए निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम सोमवार को सुपौल पहुंच रही है.

शिक्षक नियुक्ति संबंधी जानकारी मांगी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

गिरिडीह : बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत ग्राम बड़कीटांड़ निवासी मो. जब्बार अंसारी ने सूचना अधिकार अधिनियम के तहत जिले में हुई शिक्षक नियुक्ति से संबंधित जानकारी मांगी है। डीईओ सह जनसूचना पदाधिकारी को दिए गए आवेदन में उन्होंने पूछा है कि किस मेरिट लिस्ट के आधार पर प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति की गई।
साथ ही स्थापना समिति की बैठक में निश्शक्त, एसटी, एससी, बीसी, अल्पसंख्यक आदि की नियुक्ति से संबंधित लिए गए निर्णय से संबंधी संपूर्ण अभिलेख की सत्यापित प्रति, नवनियुक्त सभी निश्शक्त शिक्षकों के नाम, पदनाम, विद्यालय का नाम, नियुक्ति की तिथि, मेरिट लिस्ट का आधार, जन्मतिथि, दूरभाष संख्या एवं विकलांगता का प्रकार आदि उपलब्ध कराने की मांग की है।
- See more at: http://www.jagran.com/jharkhand/giridih-12399290.html#sthash.ukt49Ji7.dpuf
 गिरिडीह : बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत ग्राम बड़कीटांड़ निवासी मो. जब्बार अंसारी ने सूचना अधिकार अधिनियम के तहत जिले में हुई शिक्षक नियुक्ति से संबंधित जानकारी मांगी है। डीईओ सह जनसूचना पदाधिकारी को दिए गए आवेदन में उन्होंने पूछा है कि किस मेरिट लिस्ट के आधार पर प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति की गई।

दो माह में शिक्षकों की नियुक्ति : सीएम - बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

राज्य में शिक्षा के विकास पर विशेष ध्यान
शिकारीपाड़ा के मलूटी गांव में रघुवर दास ने बितायी रात
दुमका : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को कहा कि दो माह में पहली से आठवीं और 15 अगस्त तक 12वीं कक्षा तक के शिक्षकों के खाली पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. शिक्षा विकास की धूरी है. सरकार इस पर विशेष ध्यान दे रही है. अब तक करीब पांच हजार शिक्षकों की नियुक्ति कर ली गयी है. सीएम राजभवन में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में बोल रहे थे. इससे पहले उन्होंने कई विभागों की समीक्षा की.

ट्रेनिंग कॉलेजों में 1060 शिक्षकों की होगी नियुक्ति : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना। राज्य के टीचर ट्रेनिंग कॉलेजों में 18 विषयों के 1060 शिक्षकों की नियुक्ति होगी। न्यूनतम योग्यता एमएड रखी गई है। शिक्षा विभाग ने इसकी अधियाचना बीपीएससी को भेज दी है। 20 वर्षों से टीचर ट्रेनिंग कॉलेजों में स्थाई नियुक्ति नहीं हुई है। राज्य में अभी 66 सरकारी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज हैं, जिनमें छह बीएड कॉलेज हैं।

शिक्षक के घर से डेढ़ हजार डेटोनेटर बरामद, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

सासाराम में अब नक्सली रिहाइशी इलाके में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने लगे हैं. इसी के तहत रोहतास पुलिस को एक बडी कामयाबी हाथ लगी और मॉडल थाना के तकिया बाजार से एक शिक्षक के घर छापामारी कर के डेढ़ हजार डेटोनेटर बरामद किया. एसपी शिवदीप लांडे ने बताया कि जिले में बढ़ी नक्सली गतिविधियों के मद्देनजर विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

सम्पूर्ण नियोजन के लिए 27 मई को आर ब्लाक जाम : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

हिंदुस्तान पटना,25 मई, सम्पूर्ण नियोजन के लिए 27 मई को भारी से भारी संख्या में कारगिल चॉक, पटना पहुँचे।"हमारी मुख्य मांग शेष बचे अभ्यर्थियों को शिक्षा विभाग, पटना से पैनल बनाकर सभी जिलो में भेजे" इस बार आपलोग कसम खाकर आइये की बिना धुप की परवाह किये हैम तबतक आर ब्लाक को जाम रखेंगे जबतक की पैनल बनाने का डेट का घोषणा न हो जाये।

फर्जी शिक्षकों पर नहीं हो रही कार्रवाई : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

संवाद सूत्र, सरौन (जमुई): प्रखंड में फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र पर बने शिक्षकों पर कार्रवाई कर पाने में शिक्षा विभाग विफल साबित हो रहा है। जानकारी के अनुसार पहले चरण की शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया से लेकर अबतक हुए नियोजन में भारी मात्रा में फर्जी शिक्षकों की बहाली हुई है लेकिन शिक्षा विभाग के आलाधिकारी इस दिशा में कार्रवाई नहीं कर पा रहे है। जिससे शिक्षक नियोजन प्रक्रिया सवालों के घेरे में आ गई है।

फर्जी शिक्षकों पर विभाग का शिकंजा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

संवाद सहयोगी, जमुई: तृतीय चरण में नियोजित शिक्षकों में बड़े पैमाने पर फर्जी शिक्षकों की बहाली का मामला सामने आया है। शिक्षा विभाग द्वारा इंटरनेट से शिक्षक दक्षता परीक्षा (टीईटी) के प्रमाण पत्र की जांच कराने के बाद 79 शिक्षक फर्जी निकले। विभाग ने पहले चरण के तहत 350 नव नियुक्त शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच की। जिसमें फर्जी के अलावा स्कैन प्रमाण पत्र के आधार पर नियोजन का मामला पकड़ा गया।

सरकार की नियोजन नीति ही गलत : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

अररिया. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की जिला इकाई की बैठक रविवार को स्थानीय एक होटल में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रमेश मेहता ने की. बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकर झा आजाद, पूर्णिया जिलाध्यक्ष अजीजुर्रहमान, अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष सरवर आलम के अलावा विभिन्न प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष उपस्थित थे. बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने वर्तमान नीतीश सरकार की आपदा राहत नीति की आलोचना की.

नौ साल में 1161 प्रमाण पत्रों की ही जांच : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पूर्णिया: जिले में पिछले नौ वर्षो में नियोजित 7431 पंचायत और प्रखंड शिक्षकों में मात्र 1161 शिक्षकों के ही प्रमाण पत्रों की जांच अब तक विभागीय स्तर पर करायी गयी है. वहीं हाइस्कूल और प्लस टू के मामले में जांच रिपोर्ट शून्य है. जिला शिक्षा कार्यालय की स्थापना शाखा की मानें तो वर्ष 2013 में 1161 शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच करायी गयी थी.

फर्जी शिक्षकों को ढूंढेगा निगरानी विभाग : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

संवाद सहयोगी, जमुई : फर्जी प्रमाण पत्रों पर बहाल शिक्षकों की अब खैर नहीं है। विभाग के साथ-साथ निगरानी की टीम भी फर्जी शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच करने में जुट गई है। प्रत्येक जिले के लिए अलग-अलग टीम का गठन किया गया है जो फर्जी शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच कर उसे चिन्हित करेंगे। वर्ष 2006 से लेकर 2015 तक सूबे में साढ़े तीन लाख शिक्षकों की बहाली हुई है जिसमें से आधे से अधिक शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच अभी तक नहीं हो पाई है। जिस कारण फर्जी शिक्षक बड़े मौज से काम कर रहे हैं परंतु कोर्ट व सरकार के निर्देश पर विभाग द्वारा इन फर्जी शिक्षकों की पहचान करने के लिए अलग सेल भी बनाए गए हैं जिसमें फर्जी डिग्री पर बहाल शिक्षकों का पता लगाने में आम लोगों की मदद ली जाएगी। नाम नहीं छापे जाने की शर्त पर निगरानी विभाग के एक पदाधिकारी ने बताया कि आम आदमी भी उन फर्जी शिक्षकों के विरुद्ध दस्तावेज व सबूत विभाग को उपलब्ध करा सकता है जिसके पास से सबूत हों। मालूम हो कि जमुई जिले में भी कई मौकों पर फर्जी शिक्षकों के बहाली का मामला प्रकाश में आ चुका है। जमुई जिले में दर्जनों ऐसे फर्जी शिक्षकों की बहाली हुई है जिनके टेट, एस्टेट, प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र तथा अन्य प्रमाण पत्र या तो फर्जी हैं या मान्यता प्राप्त संस्थानों के नहीं है। इसी मामले को लेकर पिछले महीने दर्जनों अभ्यर्थियों ने जिला शिक्षा भवन के समक्ष इन फर्जी शिक्षकों के प्रमाण पत्रों के जांच की मांग करते हुए धरना दिया था। बाद में विभाग द्वारा उन्हें आश्वस्त किया गया था कि जांच के बाद ही इन अभ्यर्थियों की बहाली की जाएगी। ऐसे में निगरानी विभाग द्वारा फर्जी शिक्षकों की जांच किए जाने से अब यह आस बंधी है कि गलत प्रमाण पत्र पर बहाल फर्जी शिक्षकों की पहचान हो सकेगी और उन्हें सेवा कार्य से हटाया जा सकेगा।
90 फर्जी पर एफआइआर का आदेश
जमुई : टेट और एस्टेट की परीक्षा के बाद नियोजित शिक्षकों की बहाली के दौरान अब तक 220 फर्जी शिक्षकों की पहचान शिक्षा विभाग द्वारा की जा चुकी है जिसमें से 90 शिक्षकों के टेट व एस्टेट के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं। जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी द्वारा इन 90 फर्जी शिक्षकों पर एफआइआर करने का आदेश संबंधित नियोजन इकाई को दिया गया है। जिसमें से अलीगंज प्रखंड के 21, नगर परिषद जमुई के 2 व सिकन्दरा प्रखंड नियोजन इकाई द्वारा 3 शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। जबकि अन्य नियोजन इकाईयों द्वारा अब तक इस ओर कोई कदम नहीं उठाया गया है।
- See more at: http://www.jagran.com/bihar/jamui-12402393.html#sthash.28vzpY3l.dpuf
संवाद सहयोगी, जमुई : फर्जी प्रमाण पत्रों पर बहाल शिक्षकों की अब खैर नहीं है। विभाग के साथ-साथ निगरानी की टीम भी फर्जी शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच करने में जुट गई है। प्रत्येक जिले के लिए अलग-अलग टीम का गठन किया गया है जो फर्जी शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच कर उसे चिन्हित करेंगे। वर्ष 2006 से लेकर 2015 तक सूबे में साढ़े तीन लाख शिक्षकों की बहाली हुई है जिसमें से आधे से अधिक शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच अभी तक नहीं हो पाई है।

नियोजन इकाइयों की पारदर्शिता पर सवाल : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates


अररिया: जिले में कार्यरत नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन का काम युद्ध स्तर पर जारी है. हर दिन फर्जीवाड़ा के कुछ नये मामले उजागर हो रहे हैं. इसके चलते जहां फर्जी प्रमाण पत्र पर कार्यरत शिक्षकों पर लगातार गाज गिर रहा है. वहीं इस प्रकरण में नियोजन इकाइयों की पारदर्शिता भी सवालों में आती दिख रही है.

उच्च न्यायालय के आदेश के बाद शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में जिले में प्रारंभिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच सह सत्यापन का काम जारी है. इसमें काफी संख्या में फर्जी प्रमाण पत्र मिलने से शिक्षा विभाग आश्चर्यचकित है.

शिक्षक नियोजन कराने वाला जालसाज आवेदन के साथ धराया : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

शिक्षक नियोजन कराने वाला जालसाज आवेदन के साथ धराया
नवादा कार्यालय : फर्जी तरीके से शिक्षकों को नियोजित कराने के एक मामले में मेसकौर के पवई गांव से विजय कुमार नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इसकी जानकारी सोमवार को नगर थाने में प्रेस वार्ता कर एसपी डॉ परवेज अख्तर ने बताया कि जिले में व्यापक पैमाने पर शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़ा हो रहा है. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से शिक्षक नियोजन के तृतीय चरण का 60 भरा हुआ आवेदन, 204 सादा आवेदन, 42 हजार 166 रुपये नकद व लगभग सौ आवेदकों के फोटो भी बरामद हुए हैं.

बिहार टीईटी की तिथि पर अब बाद में चर्चा: बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना। प्रारंभिक विद्यालयों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का आयोज मई के पहले नहीं हो सकेगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शिक्षा विभाग से कहा है कि अभी वह टीईटी का आयोजन नहीं करा सकता है। टीईटी के लिए 29 मार्च की तिथि तय की गई थी, पर इसे टाल दिया गया है। समिति ने कहा है कि मार्च में मैट्रिक-इंटर की परीक्षा है।

शिक्षक नियोजन पर भिड़े मोदी-शाही : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना : भाजपा के बैद्यनाथ प्रसाद के टीइटी उत्तीर्ण को शिक्षक के रूप में नियोजित करने संबंधी अल्प सूचित प्रश्न के जवाब में शिक्षा मंत्री ने कहा कि सभी उत्तीर्ण शिक्षकों को नियोजित करना संभव नहीं है.

टीईटी पास के नियोजन पर सरकार करेगी विचार : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

टीईटी पास के नियोजन पर सरकार करेगी विचार
पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरो शिक्षा मंत्री पीके शाही ने कहा कि राज्य में 94 हजार शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया चल रही है। 29 मार्च तक इन सीटों पर बहाली हो जाएगी। उसके बाद टीईटी पास शेष अभ्यर्थियों पर विचार किया जाएगा। इसके लिए जरूरत पड़ी तो नियमावली में भी संशोधन किया जा सकता है।

शिक्षिका की जायेगी नौकरी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

नेपाल के प्रशिक्षण प्रमाणपत्र पर कर रही हैं नौकरी
सीतामढ़ी : बैरगनिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, सिंदुरिया की शिक्षिका ममता कुमारी मधु की नौकरी अब चली जायेगी. डीपीओ, स्थापना ने नगर पंचायत बैरगनिया के कार्यपालक पदाधिकारी सह नगर नियोजन इकाई समिति के सदस्य सचिव को शिक्षिका ममता कुमारी की सेवा समाप्त करने का निर्देश दिया है.
 साथ ही शिक्षिका से वेतन मद में ली गयी राशि की वसूली करने को कहा है. वह नेपाली शिक्षक प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रही है. इसकी शिकायत मिलने पर डीएम डॉ प्रतिमा ने डीइओ को जांच का आदेश दिया था.

सासाराम कल आएगी निगरानी की टीम : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

जागरण संवाददाता, सासाराम : फर्जी शिक्षकों के शैक्षिक व प्रशैक्षिक प्रमाणपत्रों की जांच के लिए सोमवार को निगरानी विभाग की टीम सासाराम पहुंचेगी। यह जानकारी डीपीओ (स्थापना) राजदेव राम ने दी। बताया कि इंस्पेक्टर स्तर के एक अधिकारी को निगरानी विभाग ने प्रतिनियुक्त किया है। कहा कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रमाण पत्रों की जांच से संबंधित तैयारी पूरी कर ली गई है। मंगलवार तक सभी बीइओ को अपने क्षेत्र के नियोजित शिक्षकों के शैक्षिक व प्रशैक्षिक प्रमाण पत्रों को विहित प्रपत्र में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। विजिलेंस टीम के आने की भनक लगते ही गलत प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी करने वाले शिक्षकों में बेचैनी पैदा हो गई है। ऐसे शिक्षक अपने नियोजन इकाई के पास पहुंच बीच का रास्ता ढूंढ़ने की कोशिश में जुट गए हैं।

मेधा की कसौटी पर कसे जाएंगें गुरुजी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

राजेश तिवारी, बक्सर : एक तरफ नियोजित शिक्षक अपने वेतनमान को लेकर परेशान हैं, तो दूसरी तरफ हाईकोर्ट ने गुरुजी की असलियत जानने की ठान ली है। कोर्ट ने निगरानी विभाग को वर्ष 2006 से अब तक के नियोजित शिक्षकों का सर्टिफिकेट जांचने की जिम्मेवारी सौंप दी है। यह जगजाहिर है कि बक्सर जिले में नियोजित शिक्षकों की बहाली में फर्जीवाड़ा जमकर हुआ है। ऐसे में नकली शिक्षकों में हड़कंप की स्थिति व्याप्त है।
जिला में डीपीओ, प्रखंड में बीईओ नोडल पदा.
हाईकोर्ट के निर्देश पर प्रधान सचिव आर के महाजन ने निगरानी विभाग को जांच में सहयोग करने के लिए जिला कार्यक्रम स्तर के पदाधिकारियों को नोडल पदाधिकारी बनाया है। जबकि, प्रखंड में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को इसकी जिम्मेवारी दी गयी है।
कहां-कहां हुई है गड़बड़ी
सूत्रों की मानें तो नियोजित शिक्षकों के नियोजन में एक तरफ जहां सर्टिफिकेटों में नंबर बढ़वाने का खेल हुआ है। वहीं, दूसरी तरफ निवास आदि प्रमाणपत्रों को बनाने में भी हेराफेरी की गयी है। अगर इनकी विस्तृत जांच हो जाये तो कई नियोजन इकाइयां सवालों के घेरे में आ जायेंगी।
नंबर एक, नाम अनेक
प्रमाणपत्रों में नंबर का यह खेल ऐसा हुआ है कि एक सर्टिफिकेट पर अंकित नंबर पर कई नाम के शिक्षक काम कर रहे हैं। मसलन, 90 प्रतिशत के किसी एक सर्टिफिकेट का इस्तेमाल अलग-अलग नाम से हुआ है। गहनता से जांच की जाये तो इसका भी खुलासा हो सकता है।
ऐसे करनी होगी जांच
नियोजित शिक्षकों की बहाली में जिस तरह का खेल हुआ है, उसमें प्रमाणपत्रों की केवल जांच करने से नहीं होगा। क्योंकि, बहाली के बाद शिक्षक अब जांच के लिए असली प्रमाणपत्र दे रहे हैं। इसलिए जरूरी है कि उसकी जांच तब के मेधा सूची से मिलाकर की जाये। तब पता चलेगा कि असली सर्टिफिकेट में चालीस प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले गुरुजी का मेधा सूची में नब्बे प्रतिशत अंक कैसे दिखाया गया है।
बयान :
नियोजित शिक्षकों के सभी तरह के सर्टिफिकेटों की जांच की जानी है। इसका शुरूआती चरण प्रारंभ किया है। प्रखंडों में बीईओ को इसकी जिम्मेवारी सौंपी गयी है। जांच में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जायेगी।
सच्चिदानंद प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी, बक्सर।
- See more at: http://www.jagran.com/bihar/buxar-12398167.html#sthash.hXdw4Gmm.dpuf
राजेश तिवारी, बक्सर : एक तरफ नियोजित शिक्षक अपने वेतनमान को लेकर परेशान हैं, तो दूसरी तरफ हाईकोर्ट ने गुरुजी की असलियत जानने की ठान ली है। कोर्ट ने निगरानी विभाग को वर्ष 2006 से अब तक के नियोजित शिक्षकों का सर्टिफिकेट जांचने की जिम्मेवारी सौंप दी है। यह जगजाहिर है कि बक्सर जिले में नियोजित शिक्षकों की बहाली में फर्जीवाड़ा जमकर हुआ है। ऐसे में नकली शिक्षकों में हड़कंप की स्थिति व्याप्त है। जिला में डीपीओ, प्रखंड में बीईओ नोडल पदा.

हाईकोर्ट के निर्देश पर प्रधान सचिव आर के महाजन ने निगरानी विभाग को जांच में सहयोग करने के लिए जिला कार्यक्रम स्तर के पदाधिकारियों को नोडल पदाधिकारी बनाया है। जबकि, प्रखंड में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को इसकी जिम्मेवारी दी गयी है।

निगरानी ने नियोजित शिक्षकों की सूची ली, करेगी जांच : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates


भागलपुर: नियोजित शिक्षकों व पुस्तकालय अध्यक्षों के प्रमाणपत्रों की जांच प्रक्रिया शुरू कर चुकी निगरानी टीम शनिवार को भी शिक्षा विभाग के भागलपुर कार्यालय पहुंची. टीम ने जिले में वर्ष 2006 से अब तक नियोजित सभी शिक्षकों की सूची ली तथा शिक्षकों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्र 27 मई तक स्थापना शाखा के डीपीओ को उपलब्ध कराने को कहा.

12 शिक्षकों की सेवा समाप्त : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates


अररिया: फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी है. जांच के क्रम में नियोजन के दौरान दिये गये फर्जी टीइटी प्रमाण पत्र मिलने के बाद आरोपी शिक्षकों की सेवा समाप्त की जा रही है. वर्ष 2012 में तृतीय चरण के शिक्षक नियोजन में जिले के विभिन्न पंचायतों में फर्जी टीइटी प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी करने वाले 12 नियोजित शिक्षकों को बरखास्त कर दिया गया है.

Betanman Breaking News : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

Betanman Breaking News : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

बिहार के टीचर ट्रेनिंग कॉलेजों में बहाल होंगे 1060 व्याख्याता : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

बिहार के टीचर ट्रेनिंग कॉलेजों में बहाल होंगे 1060 व्याख्याता
पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरो राज्य के टीचर ट्रेनिंग कॉलेजों में जल्द ही 18 विषयों में 1060 शिक्षकों की नियुक्ति होगी। शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव के साथ रिक्तियां (अधियाचना ) बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) को भेज दी है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण महाविद्यालय (डायट), बाइट (प्रखंड शिक्षा एवं प्रशिक्षण महाविद्यालय) और प्राइमरी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज (पीटीईसी) में रिक्त पदों पर ये नियुक्तियां होंगी।

शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को दिया धरना : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग : केदारघाटी के तुलंगा गांव में स्थित विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर करने व क्षेत्र में विद्यालय में व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने की मांग को लेकर तुलंगा के ग्रामीणों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना दिया। विभागीय अधिकारियों की ओर से कुछ मांगों के निराकरण का लिखित आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया।
धरने पर डटे ग्रामीणों का कहना था कि गांव के राउमावि तुलंगा में सात पदों में से अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, सामान्य विज्ञान, विज्ञान समेत पांच शिक्षकों के पद रिक्त हैं। राउमावि तुलंगा के लिए नए भवन निर्माण की स्वीकृति मिली थी, लेकिन भवन निर्माण नहीं हो पाया। जबकि राप्रावि खेड़ा व राप्रावि चौडी के भवन जीर्णशीर्ण हालात में हैं और उन्हीं जर्जर भवनों में बच्चे पढ़ रहे हैं। ग्रामीणों का यह भी कहना था कि विद्यालय में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के पद भी रिक्त चल रहे हैं जिससे विद्यालय का प्रशासनिक कार्य भी प्रभावित हो रहा है। मुख्य शिक्षा अधिकारी एमएस रावत ने राउमावि तुलंगा में हुए रिक्त पदों को वरियता देकर भविष्य में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के साथ ही विद्यालय के मूल विद्यालय भवन निर्माण के लिए धन अवमुक्त होने पर आवश्यक कार्रवाही का लिखित आश्वासन दिया। सीईओ के इस लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने करीब चार बजे धरना समाप्त कर दिया।
धरना देने वालों में प्रधान तुलंगा प्रमिला देवी, अवतार सिंह, कलम सिंह, क्षेपंस सरिता देवी, क्षेपंस शांता देवी, बिंदी लाल, वीरा देवी, वीरेन्द्र सिंह, नारायण सिंह, दलीप लाल आदि लोग मौजूद थे।
- See more at: http://www.jagran.com/uttarakhand/rudraprayag-12356506.html#sthash.76RWpCd4.dpuf
संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग : केदारघाटी के तुलंगा गांव में स्थित विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर करने व क्षेत्र में विद्यालय में व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने की मांग को लेकर तुलंगा के ग्रामीणों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना दिया। विभागीय अधिकारियों की ओर से कुछ मांगों के निराकरण का लिखित आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया।

शारीरिक शिक्षकों की हो स्थाई नियुक्ति : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

जौनपुर : प्रशिक्षित बीपीएड संघर्ष मोर्चा की बैठक शुक्रवार को नवदुर्गा मंदिर पर हुई। इस दौरान बीपीएड डिग्री धारकों ने नगर में जुलूस निकालकर जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षा के 46 हजार पदों पर स्थायी शिक्षकों के नियुक्ति की मांग की गई।

नियोजित शिक्षकों की सूचि website पर : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

अब उनका क्या होगा जो इस नियोजन इकाई से मन भर जाने पर या दुरी की वजह से दूसरी नियोजन इकाई में सामान पद पर गलत शपथ पत्र देकर नियुक्त हुए ? क्योकि अब सभी नियोजित शिक्षकों की सूचि सूचना आयोग के निर्देशाअनुसार विभाग अपने bebsite पर लोड करने जा रही है ।

वेतनमान एवं सेवा शर्तों के निर्धारण के लिए गठित कमिटी updates : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

वेतनमान एवं सेवा शर्तों के निर्धारण के लिए गठित कमिटी के अध्यक्ष मुख्य सचिव श्री अंजनी कुमार सिंह की उपस्थिति में कमिटी के समक्ष हमने शिक्षकों का पक्ष रख दिया। अंजनी कुमार सिंह ने हमसे कहा कि विभिन्न राज्यों के नियोजित शिक्षकों को मिल रही सुविधाओं से सम्बंधित विस्तृत ब्यौरा परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ बहुत पहले से देता रहा है इसलिए तुम्ही बताओ कि बिहार में तुम किस राज्य का मॉडल लागू करना चाहते हो ?

फर्जी प्रमाणपत्रों की जांच शुरू : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

फर्जी प्रमाणपत्रों की जांच शुरू....
बिहार सरकार को फर्जी शिक्षक बहाली मे आरोपित शिक्षक के साथ नियोजन इकाइयों पर भी करवाई करनी चाहिए। जिससे पंचायत प्रमुख और मुखिया को भी नियम कानून ताक पर रख कर नियुक्ति करने का सजा हो।

Samastipur Pratiyojan radd karne ke nirdesh : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

 Samastipur Pratiyojan radd karne ke nirdesh

ये रहा सूची.. किस प्रमंडल का जाँच किस तिथि में होगा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

ये रहा सूची.. किस प्रमंडल का जाँच किस तिथि में होगा......

पूर्वी चम्पारण में नकली सर्टिफिकेट पर मिली 26 को नौकरी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

शिक्षक नियोजन 2006-08 में की गयी धांधली व फर्जी डिग्री के आधार पर हुई शिक्षको की बहाली की जांच आखिर क्यों नही हो रही है और जिला प्रशसन उन पर मेहरबान क्यों है?
प्रशासनिक पदाधिकारियों व शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मंशा इस के पिछे क्या है और बार-बार शिकायती आवेदन जनता द्वारा सौंपे जाने के बावजूद उसे ठण्डे बस्ते में क्यों डाल दिया जाता है?

बिहार में 1803 शिक्षक नकली सर्टिफिकेट संगे नोकरी करत धरईले : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना - बिहार के कटिहार में शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी के मामला सोझा आईल बा। इहाँ हजारन के संख्या में फर्जी सर्टिफिकेट प शिक्षक भर्ती भईल बाड़े।
कटिहार के अलग-अलग ब्लॉक में 2003 से 2010 के बीच भईल भर्ती में 1803 शिक्षक लोगन के सर्टिफिकेट फर्जी मिलल बाटे। फर्जी सर्टिफिकेट में दर्ज संस्थान में काशी विद्यापीठ अवुरी महाराष्ट्र के कुछ संस्थान प्रमुख बाड़े।
नकली सर्टिफिकेट के धरईला के बाद राज्य के शिक्षा विभाग ए सभ (1803) शिक्षक के खिलाफ विभागीय कारवाई के आदेश दे देले बा। ए सभ लोग से अभी तक राज्य सरकार से वेतन के रूप में लिहल पईसा के वसूली के आदेश भी दे दिहल बाटे।

फर्जी सर्टिफिकेट बेचने वाला गिरफ्तार : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

जागरण संवाददाता, गया सेना से लेकर प्रशासनिक-पुलिस महकमे के हर अधिकारी का फर्जी लेटर पैड, मुहर व अन्य दस्तावेज किसी के लिए भी नाजायज राशि देने पर उपलब्ध हो सकता है। इसका खुलासा गया के ओटीए परिसर के उत्तर दिशा की ओर स्थित बिन्दी मार्केट परिसर में ‘सैनिक इंटरप्राइजेज’ में सोमवार को हुई छापेमारी में हुआ। सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में चंदौती एसएचओ, रामपुर एसएचओ गौरीशंकर गुप्ता व अन्य पुलिसकर्मियों ने छापेमारी कर बोधगया थाना के नावां गांव के अमरेन्द्र कुमार सिन्हा को धर दबोचा। जबकि दुकान का पार्टनर योगेन्द्र फरार हो गया। योगेन्द्र की पत्नी सुधा देवी ओटीए (आफिसर्स ट्रेनिंग अकेडमी) में कार्य करती है।

सुपौल में 348 का सर्टिफिकेट फर्जी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सुपौल, जागरण संवाददाता: सुपौल प्रखंड के गोठ बरुआरी पंचायत में टीईटी फर्जीवाड़ा का मामला शिक्षक नियोजन द्वारा उजागर किये जाने के बाद जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के आदेश पर जिले के सभी 11 प्रखंड के 180 पंचायतों में अभ्यर्थियों के टीईटी प्रमाणपत्र की गहन जांच की जा रही है। जिलाधिकारी के आदेश पर डीईओ ने जांच समिति का गठन करते हुए सभी शिक्षक नियोजन इकाई के द्वारा भेजे गये मेधा सूची की गहन जांच प्रारंभ की गई।

त्रिवेणीगंज में 861 का सर्टिफिकेट फर्जी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सुपौल, जागरण संवाददाता: सुपौल प्रखंड के गोठ बरुआरी पंचायत में टीईटी फर्जीवाड़ा का मामला शिक्षक नियोजन द्वारा उजागर किये जाने के बाद जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के आदेश पर जिले के सभी 181 पंचायतों में अभ्यर्थियों के टीईटी प्रमाणपत्र की गहन जांच की जा रही है। जिलाधिकारी के आदेश पर डीईओ ने जांच समिति का गठन करते हुए सभी शिक्षक नियोजन इकाई के द्वारा भेजे गये मेधा सूची की गहन जांच प्रारंभ की गई। डीईओ ने जहां जांच में पाये गये सही अभ्यर्थियों का नियोजन हेतु अनुमोदन कर दिया है

शिक्षक नियोजन कैंप : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

संसू, धोरैया (बांका) : पंचायत शिक्षक नियोजन हेतु कैम्प का आयोजन , तैयारी नियोजन समिति द्वारा की जा रही है। बीईओ अस्फाक आलम ने बताया कि धोरैया में प्रखंड शिक्षक के 56 पद रिक्त है। इसपर कैंप लगाकर नियोजन किया जाएगा।

सर, जाली प्रमाण-पत्र पर बन गई आशा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

जागरण प्रतिनिधि, बांका : जनता दरबार में जिलाधिकारी ने गुरुवार को 101 लोगों की फरियाद सुनी। इस दौरान बाराहाट की नविता भारती ने जाली प्रमाणपत्र पर आशा बहाली की शिकायत की। शिकायत के दौरान उन्होंने कहा कि रीना कुमारी दो साल पहले ही फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर आशा बन बैठी है। इस संबंध में जनता दरबार में पहले भी शिकायत की गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिलाधिकारी ने मामले की पूरी जानकारी ली। मामले में बाराहाट बीडीओ को एफआइआर के लिए भेजा गया था। लेकिन अब तक एफआइआर दर्ज नहीं हुआ है। जिलाधिकारी ने तत्काल मामले को सिविल सर्जन को सौंपने को कहा। जनता दरबार में पहुंचे विकलांगों को मौके पर ही प्रमाण-पत्र निर्गत कर दिया गया। आठ विकलांगों को जांच कर प्रमाण-पत्र दे दिया गया। इस अवसर पर एक व्यक्ति ने कैंसर के इलाज की गुहार लगाई। जिस पर जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जिस संस्थान में इलाज होगा वहां के नाम से प्रक्रिया पूरी कर इलाज के लिए मिलने वाली राशि का चेक निर्गत करें। जनता दरबार में आंगनबाड़ी, मध्याह्न भोजन, विकास योजनाओं में धांधली सहित अन्य शिकायतें प्राप्त हुई। जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को जांच का जिम्मा सौंपा। जनता दरबार में अपर समाहर्ता राजेंद्र महतो, जनशिकायत निवारण पदाधिकारी मु.कैसर, सिविल सर्जन एनके विद्यार्थी, डीआरडीए निदेशक रघुनंदन झा, डीसीएलआर संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। - See more at: http://www.jagran.com/bihar/banka-10048487.html#sthash.TWADg2y3.dpuf
जागरण प्रतिनिधि, बांका : जनता दरबार में जिलाधिकारी ने गुरुवार को 101 लोगों की फरियाद सुनी। इस दौरान बाराहाट की नविता भारती ने जाली प्रमाणपत्र पर आशा बहाली की शिकायत की। शिकायत के दौरान उन्होंने कहा कि रीना कुमारी दो साल पहले ही फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर आशा बन बैठी है। इस संबंध में जनता दरबार में पहले भी शिकायत की गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

कहां कितने पद पर होगी बहाली : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

कहां कितने पद पर होगी बहाली
माध्यमिक शिक्षक - जिला परिषद नप बांका नप अमरपुर

हिंदी- 44 4 0

संस्कृत-18 1 1

सूची में नाम नहीं, बन गए लाइब्रेरियन : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

जागरण संवाददाता, सासारम : फर्जी प्रमाणपत्रों पर नौकरी पाए नियोजित शिक्षकों से लेकर पुस्तकालयाध्यक्षों के भविष्य को ले संशय बरकरार है। वर्षो से धूल फांक रही संचिकाओं पर कोर्ट की फटकार के बाद विभाग कार्रवाई के लिए सक्रियता दिखानी शुरू कर दी है। जिले में कई ऐसे कई शिक्षक व लाइब्रेरियन नियोजित हुए हैं जिनका न तो अंतिम मेधा सूची में नाम था व न ही रोस्टर श्रेणी में थे। लेकिन नियोजन इकाई उन पर मेहरबानी दिखा नियुक्त कर ली। कार्रवाई की बात आई तो अब मुंह मोड़ रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि विभाग हाई कोर्ट के आदेश पर नियोजित शिक्षकों व लाइब्रेरियनों के प्रमाणपत्रों व अपनाई गई नियोजन प्रक्रिया की जांच शुरू कर दी है। अब तक चार दर्जन से अधिक शिक्षकों की नौकरी खत्म हो गई है।

स्टेट डेस्क के लिए-फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे मास्टर की गई नौकरी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

-बौंसी सिंघेश्वरी विद्यालय का शिक्षक था सज्जन कुमार राउत
-प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही वेतन वापसी का दिया आदेश
- बांका में दर्जन भर से अधिक फर्जी गुरु जी पर गिर चुकी है गाज - जागरण संवाददाता, बांका: प्रशासनिक और अपीलीय प्राधिकार की जांच में बांका में बड़ी संख्या में फर्जी शिक्षक पकड़े गये हैं। ये सभी नियोजित शिक्षक हैं। अनुमान है कि बड़ी संख्या में फर्जी शिक्षक अभी भी नौकरी कर रहे हैं।
डीपीओ स्थापना के आदेश पर बौंसी सिंघेश्वरी विद्यालय के शिक्षक सज्जन कुमार राउत उर्फ पप्पू राउत की सेवा समाप्त कर दी गयी है। प्रखंड नियोजन समिति के सचिव सह बीडीओ ने उनकी सेवा समाप्ति का आदेश जारी कर दिया है। प्रशासन ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अवैध तरीके से वेतन मद में उठायी गयी राशि जमा करने का आदेश जारी किया है। सज्जन राउत दूसरे व्यक्ति के मध्यमा प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहा था। गौरतलब है कि स्थापना शाखा से गोकुला के पंचायत शिक्षक लालू दास को भी फर्जी प्रमाण पत्र के आरोप में हटाया जा चुका है।
अपीलीय प्राधिकार ने पकड़ी कई गड़बड़ियां
शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए सरकार ने अपीलीय प्राधिकार का गठन किया है। पहले ही दौर में प्राधिकार ने बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पकड़ी है। इस जांच के आलोक में कई फर्जी शिक्षकों को हटाया गया, वहीं बड़ी संख्या में नियोजन प्रक्रिया पर भी रोक लगा दी गई। इनमें अमरपुर, फुल्लीडुमर, रजौन और कटोरिया का 2008 का शिक्षक नियोजन प्रमुख रूप से शामिल है। इसके अलावा गड़बड़ी वाली पंचायतों में मोथाबाड़ी, जमुआ, वैदपुर आदि प्रमुख हैं। इनमें नियोजन का काम आज तक पूरा नहीं किया जा सका है।
फर्जी प्रमाण पत्र मामले में हटाए गए शिक्षक
राजकुमार पासवान-धोरैया प्रखंड
कुसुमलता यादव-श्रीनगर
शशि भूषण यादव-असनाहा
रवि भूषण यादव-असनाहा
मुरारी प्रसाद- सरूआ
उत्तम कुमार दास-मिर्जापुर
अंजना कुमारी-सैनचक
पंकज कुमार सिंह-छत्रपाल
सज्जन राउत-सिंघेश्वरी
लालू दास-गोकुला
- See more at: http://www.jagran.com/bihar/banka-12396759.html#sthash.bfAxuiWy.dpuf
-बौंसी सिंघेश्वरी विद्यालय का शिक्षक था सज्जन कुमार राउत
-प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही वेतन वापसी का दिया आदेश
- बांका में दर्जन भर से अधिक फर्जी गुरु जी पर गिर चुकी है गाज - जागरण संवाददाता, बांका: प्रशासनिक और अपीलीय प्राधिकार की जांच में बांका में बड़ी संख्या में फर्जी शिक्षक पकड़े गये हैं। ये सभी नियोजित शिक्षक हैं। अनुमान है कि बड़ी संख्या में फर्जी शिक्षक अभी भी नौकरी कर रहे हैं।

शिक्षकों के प्रमाणपत्र की जांच के लिए हर जिले के नोडल पदाधिकारी नियुक्त

पटना. फर्जी प्रमाणपत्र पर नियुक्त शिक्षकों को नौकरी से हटाने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई को लेकर शिक्षा विभाग ने मुहिम तेज कर दिया है। इसी क्रम में विभाग ने इस कार्य के लिए हर जिले का नोडल नॉपदाधिकारी नियुक्त किया है। इन्हें मदद के लिए एक-एक सहायक नोडल पदाधिकारी भी नामित किए गए हैं।

नियोेजित शिक्षक कल और आज : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

बिहार मे सहायक शिक्षक के पद rte कानून
२०१० के पूर्व ही समाप्त किया जा चूका है
तथा उसके जगह पंचायत निकाय शिक्षक को
नियमावली के अंतर्गत ६० साल तक की सेवा
को स्थायी बनाकर पद सृजन किया गया है |

शिक्षा मित्र धांधली की जांच के लिए आमरण अनशन : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates


आरा : शाहपुर प्रखंड के दामोदरपुर पंचायत में वर्ष 2005 में हुई शिक्षा मित्र की बहाली में धांधली की जांच के लिए आमरण अनशन पर बैठे युवा राजद नेता राजीव रंजन उर्फ सत्येंद्र यादव का अनशन दूसरे दिन भी समाहरणालय के समक्ष जारी रहा. 
अनशन स्थल पर पहुंचे राजद के पूर्व विधायक विजेंद्र कुमार यादव ने कहा कि अनशनकारी युवा राजद नेता की मांग बिल्कुल जायज है. शिक्षक नियोजन में हुई धांधली की जांच होनी चाहिए. राजद जिलाध्यक्ष लेताफत हुसैन ने कहा कि पूरे मामले की जांच कर नियोजन इकाई पर कार्रवाई हो.

मुख्य सचिव ने कहा मिलेगा वेतनमान, सेवा शर्तो में होगा सुधार : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

शिक्षक संघों ने कमेटी के सामने रखा अपना पक्ष, मांगा पूर्ण वेतनमान, मुख्य सचिव ने कहा मिलेगा वेतनमान, सेवा शर्तो में होगा सुधार

पटना: नियोजित शिक्षकों के वेतनमान और सेवा शर्तो के सुधार के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी कमेटी के सामने आठ शिक्षक संघों ने अपनी-अपनी मांगें व सुझाव रखे. मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, कमेटी के सदस्य सचिव शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके  महाजन व प्राथमिक शिक्षा निदेशक श्रीधर सी ने शाम पांच बजे से करीब सात बजे तक शिक्षक संगठनों से बातचीत की.

साली-साला तक को बना दिया मास्टर : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

जागरण संवाददाता, बांका: शिक्षक बहाली में फर्जीवाड़ा का बांका से गहरा रिश्ता रहा है। खास कर 2006 और 2008 में हुई प्रथम और द्वितीय चरण की शिक्षक बहाली में फर्जीवाड़ा का खूब खेल हुआ। नियोजन समिति के मुखिया और प्रमुख ने रेबड़ी की तरह शिक्षक की नौकरी बांटी। इसमें उन्होंने अपने परिवार के लोगों का खूब एडजस्ट किया। हद कि एक-एक मुखिया और प्रमुख ने इस गोल्डन चांस को खूब भुनाया और परिवार के दर्जन भर तक लोगों को शिक्षक की नौकरी में शिफ्ट कर दिया। एक-एक पंचायत में मुखिया जी ने भाई से लेकर साला-साली और ससूर तक को मास्टर बना कर अपनी सात पीढ़ी तार ली। ऐसा जिला के एक-दो पंचायतों में नहीं, बल्कि पांच दर्जन से अधिक पंचायतों में हुआ। अलबत्ता, इसके लिए मुखिया और प्रमुख जी ने फर्जी प्रमाण पत्र का खूब सहारा लिया। कई अमान्य डिग्री पर अपने रिश्तेदारों को शिक्षक बना दिया। वहीं कुछ ने तो बिहार बोर्ड की इंटर और मैट्रिक डिग्री में ही अंक अधिक बढ़ा कर नौकरी करा ली।
ऐसा कैसे हुआ संभव
प्रथम और द्वितीय चरण की शिक्षक बहाली में नियोजन की सारी ताकत नियोजन समिति के पास थी। जिला का इस पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया था। ऐसे में अपनों की बहाली के लिए अधिकांश नियोजन समिति ने सामान्य आवेदकों का आवेदन ही जमा नहीं लिया। अधिकांश नियोजन समिति में बंद दरवाजे ही आवेदन हुआ। इस पर जब हो हंगामा और धरना-अनशन शुरू हुआ तो नियोजन समिति ने शिक्षा अधिकारी तक को माइनेज कर लिया। हाल यह कि तब सभी शिक्षकों के प्रमाण पत्र जांच का सरकारी आदेश भी हवा हवाई रह गया। नतीजा, आठ साल बाद भी ये शिक्षक नौकरी कर रहे हैं।
अब जांच शुरू होने पर खुलेगा राज
वेतनमान की लड़ाई में जब सरकार ने सभी नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्र सत्यापन का आदेश दिया है तो ऐसे फर्जी शिक्षकों का होश उड़ा हुआ है। ऐसे लोगों को बचाने के लिए शिक्षा माफिया का बड़ा गिरोह सक्रिय हो गया है। सरकारी आदेश पर दी सेंट्रल बोर्ड ऑफ हाइयर एजुकेशन नई दिल्ली की डिग्री को अमान्य करार दिया गया है। बांका में ही इस डिग्री पर अमरपुर व बांका के आधा दर्जन शिक्षक हटाये गये। जानकारी के अनुसार बांका में अब भी पांच दर्जन से अधिक इस डिग्री वाले लोग नौकरी कर रहे हैं। इसी तरह टीटीसी चितरंजन की अमान्य डिग्री पर धोरैया में एक दर्जन से अधिक शिक्षक नौकरी कर रहे हैं। बांका के लोधम, छत्रपाल, कझिया, लखनौड़ी, अमरपुर के विशनपुर, भितिया, कटोरिया के बसमत्ता, मोथाबाड़ी आदि पंचायत के नियोजन पर तब काफी बवाल हुआ था। लेकिन, जांच ठंडा रहने के कारण सभी फर्जी बचते रह गये।
- See more at: http://www.jagran.com/bihar/banka-12391765.html#sthash.ZxFVGfWp.dpuf
जागरण संवाददाता, बांका: शिक्षक बहाली में फर्जीवाड़ा का बांका से गहरा रिश्ता रहा है। खास कर 2006 और 2008 में हुई प्रथम और द्वितीय चरण की शिक्षक बहाली में फर्जीवाड़ा का खूब खेल हुआ। नियोजन समिति के मुखिया और प्रमुख ने रेबड़ी की तरह शिक्षक की नौकरी बांटी। इसमें उन्होंने अपने परिवार के लोगों का खूब एडजस्ट किया। हद कि एक-एक मुखिया और प्रमुख ने इस गोल्डन चांस को खूब भुनाया और परिवार के दर्जन भर तक लोगों को शिक्षक की नौकरी में शिफ्ट कर दिया।

पांच शिक्षकों का नियोजन रद्द : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

अररिया: अंधेर नगरी चौपट राजा. वाली कहावत अब अररिया जिले में भी शिक्षक नियोजन में चरितार्थ होती दिख रही है. प्रमाण पत्र एसटीइटी का और नियोजन हुआ प्रखंड शिक्षक के रूप में. ऐसा मामला अररिया प्रखंड में हुए नियोजन में सामने आया है. यह खुलासा प्रमाण पत्रों के जांच के दौरान हुआ. जिले के शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में हुई गड़बड़ी अब धीरे-धीरे सामने आने लगी है. गड़बड़ी पंचायत स्तर पर ही नहीं प्रखंड स्तर पर भी हुई है. जानकारी के अनुसार एसटीइटी पास तीन अभ्यर्थियों का चयन प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई द्वारा शिक्षक नियोजन के चौथे चरण में किया गया.

Tsunss ने वेतनमान कमेटी को 33 पृष्ठों का मांगपत्र सौंपा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

Tsunss ने वेतनमान कमेटी को 33 पृष्ठों का मांगपत्र सौंपा

शिक्षा विभाग को नहीं पता, बिहार में कितने हैं फर्जी शिक्षक? : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना बिहार - बड़े पैमाने बहाल फर्जी नियोजित शिक्षक शिक्षा विभाग के लिए सरदर्द साबित हो रहा है. मिलीभगत से फर्जी डिग्री के सहारे बहाल शिक्षकों की पहचान शिक्षा विभाग के लिए परेशानी का सबब बन गया है. विभाग के सूत्रों की माने तो हर जिले में करीब 1500 फर्जी शिक्षक हैं. प्रदेश में 38 जिले हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फर्जी शिक्षकों की तादाद कितनी हो सकती है.

शिक्षक को मूल विद्यालय में भेजने की मांग : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

बांका. पंचायत प्रखंड नगर प्रारंभिक शिक्षक के चांदन प्रखंड इकाई द्वारा गुरुवार को जिलाधिकारी को एक आवेदन दिया गया. उक्त आवेदन में संघ ने मांग नहीं मानने पर प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना, आमरण अनशन सहित प्रदर्शन करने की धमकी दी है. आवेदन में कहा गया है कि प्रखंड के प्रोन्नत मध्य विद्यालय के प्रखंड शिक्षक विनय कुमार पिछले कई माह से इस चांदन प्रखंड कार्यालय में प्रतिनियुक्त है.

जून से शिक्षकों के वेतन भुगतान पर लगेगी रोक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

समस्तीपुर : विभागीय निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षक नियोजन इकाई व बीइओ को सभी कोटि के शिक्षकों की शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच का आदेश दिया है़

कहा है कि अगर 31 मई तक प्रमाण पत्रों का सत्यापन नहीं किया जाता है, तो संबंधित शिक्षकों का जून से प्रमाण पत्रों की जांच संपन्न होने तक वेतन स्थगित रहेगा़  प्रधान सचिव आरके महाजन ने भी कहा है कि शिक्षक नियोजन इकाई द्वारा वर्ष 2006 से शिक्षकों के नियोजन की कार्रवाई की जा रही है़

बिहार में शिक्षक भर्ती पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

लंबे इंतजार के बाद बिहार में प्रशिक्षित शिक्षकों की भर्ती का रास्ता खुल गया है। बुधवार को सुप्रीमकोर्ट ने विशेष अधिकारी और बिहार सरकार द्वारा तैयार आवेदकों की वरीयता सूची को मंजूरी दे दी। अदालत ने बिहार सरकार को तीन महीने में रोस्टर तैयार कर सूची कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया है। सुप्रीमकोर्ट बिहार में 34,540 प्रशिक्षित शिक्षकों की भर्ती मामले में सुनवाई कर रहा है। न्यायमूर्ति अल्तमश कबीर व न्यायमूर्ति एचएल दत्तू की पीठ ने नियुक्ति की मांग कर रहे आवेदकों की याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान ये निर्देश जारी किये। बिहार सरकार ने आज 1,33,140 आवेदकों की वरीयता सूची कोर्ट में पेश की।

नियोजित शिक्षकों के वेतन के संबंध में विचार के लिए समिति का गठन : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना - बिहार में नियोजित शिक्षकों के वेतन के संबंध में विचार के लिए राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज समिति गठित करने का निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में उनके आवास पर आज शिक्षा विभाग से संबंधित विषयों पर आहुत बैठक में नियोजित शिक्षकों के वेतन के संबंध में विचार के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति गठित करने का निर्णय लिया गया।

वेतनमान माँग - मुख्य सचिव वार्ता मे हुई चर्चा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मुख्य सचिव - क्या चाहते हैं?
उतर - 9300 वेतनमान और मुल शिक्षक का दर्जा ।
मु सचिव - पैसा नही है और कोई विकल्प ?
उतर- पैसा का वहाना वनाया जा रहा है पैसे उपलब्ध है।
मु सचिव - उडिसा के तर्ज पर दिया जाय तो?

tet के सुझाव और माँग पत्र की साफ़ तस्वीर : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

tet के सुझाव और माँग पत्र की साफ़ तस्वीर

News from social media : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मार्कन्डे पाठक जी के हरताल समाप्ति की घोषणा के बाद तो ऐसा लगा वो देश द्रोही हो गये हैं, मुख्य रूप से ब्रजवासी जी के समर्थक उनपर तो अशोभनीय शब्दों की बौछार कर दिया, लगे जवाब पर जवाब और माफी मांगने की बात करने, पर जैसे ही कुछ समय बाद ब्रजवासी जी ने सरेन्डर किया, वही समर्थक यह प्रमाणित करने लगे की वो सही बाकी सब गलत, अगर उस समय ये कुछ समर्थक वाद-विवाद ना बढाते तो आज महासंघ की तरफ से वेतनमान की मांग को लेकर एक ही रिपोर्ट सरकार के पास जाती

बहाल होंगे सोनबरसा के बर्खास्त सात प्रखंड शिक्षक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना हाइकोर्ट ने दिया शिक्षकों की सेवा बहाली का आदेश
कोर्ट ने बीडीओ के आदेश को गैर कानूनी करार देते हुए किया निरस्त
बीडीओ ने किया था सात शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त
मनोज कुमार, सीतामढ़ी : सोनबरसा के बर्खास्त सात प्रखंड शिक्षकों की सेवा फिर से बहाल होगी। पटना हाइकोर्ट ने बर्खास्त शिक्षकों द्वारा दायर रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए जहां सभी सात बर्खास्त शिक्षकों की सेवा बहाली का आदेश दिया है, वहीं सोनबरसा बीडीओ के वर्खास्तगी के आदेश को गलत करार दिया है।
क्या था मामला : प्रमाण पत्र गलत होने के आरोप में 11 जुलाई 2011 को सोनबरसा बीडीओ ने मानव संसाधन विकास विभाग के आदेश के आलोक में प्रखंड शिक्षिका नीतू कुमारी, प्रमिला देवी, रेणु देवी, रिता कुमारी, रागिनी कुमारी, कुमारी खुशबू व लक्ष्मण राम को सेवा से बर्खास्त कर दिया था। इसके खिलाफ बर्खास्त शिक्षकों की ओर से पटना हाइकोर्ट में रिट याचिका संख्या 16278 दायर की गई। मामले में न केवल बिहार सरकार, बल्कि मानव संसाधन विकास विभाग के प्रधान सचिव, मुख्य सचिव, निदेशक प्राथमिक शिक्षा, जिला शिक्षा अधीक्षक, डीएम, डीपीओ व बीडीओ सोनबरसा को आरोपी बनाया गया। मामले को लेकर अधिवक्ता विनोद कुमार ने हाइकोर्ट में दलील में कहा कि शिक्षकों का प्रमाण पत्र बोर्ड आफ हाइअर सर्टिफिकेट दिल्ली का है। जो मान्यता प्राप्त संस्थान है और इसे भारत सरकार के मानव संसाधन विकास विभाग के आप्त सचिव द्वारा भी मान्यता प्राप्त है। वकील की दलील पर हाइकोर्ट के न्यायधीश रमेश कुमार दत्ता की खंडपीठ ने 23 दिसंबर को एतिहासिक फैसला सुनाते हुए बर्खास्त शिक्षकों को सभी सरकारी लाभ के साथ सेवा बहाल करने का आदेश दिया। हाइकोर्ट ने बीडीओ के बर्खास्तगी संबंधी आदेश को गैर कानूनी करार देते हुए निरस्त भी कर दिया।
- See more at: http://www.jagran.com/bihar/sitamarhi-8679840.html#sthash.vQ6SoHxz.dpuf
पटना हाइकोर्ट ने दिया शिक्षकों की सेवा बहाली का आदेश
मनोज कुमार, सीतामढ़ी : सोनबरसा के बर्खास्त सात प्रखंड शिक्षकों की सेवा फिर से बहाल होगी। पटना हाइकोर्ट ने बर्खास्त शिक्षकों द्वारा दायर रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए जहां सभी सात बर्खास्त शिक्षकों की सेवा बहाली का आदेश दिया है, वहीं सोनबरसा बीडीओ के वर्खास्तगी के आदेश को गलत करार दिया है।

16 फर्जी शिक्षक पर गिरी गाज : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

नानपुर के दो शिक्षक फर्जी
डीईओ द्वारा जारी सूची में नानपुर प्रखंड के दो शिक्षकों को बर्खास्त करने का आदेश दिया गया है। जिसमें प्रावि गौरी मकतब के निजामुद्दीन व प्रावि विरायका टोला के शिक्षक प्रमोद कुमार शामिल है।

बोखड़ा के चार शिक्षक बर्खास्त : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

बोखड़ा प्रखंड के विद्यालयों में कार्यरत चार फर्जी टीईटी वाले शिक्षकों को बर्खास्त किया गया है। जिसमें प्रावि धनहर टोल के अजय कुमार व मंजू कुमारी, सतेर भूईआ स्थान के अंजुम प्रवीण व प्रावि सतेर के कामाद शर्मा शामिल है।

रून्नीसैदपुर के 40 शिक्षक पर दर्ज होगी प्राथमिकी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

रून्नीसैदपुर के 40 शिक्षक पर दर्ज होगी प्राथमिकी
जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जारी फर्जी टीईटी वाले शिक्षकों की सूची में रून्नीसैदपुर प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत 40 शिक्षकों को शामिल किया गया है। जिसमें बेलाही कन्या के पूर्णिमा कुमारी, भरथी बालक के शंाति देवी, चैनपुर बघारी के सोनाक्षी प्रिया, मानपुर रत्नावली नयावास के लक्ष्मी कुमारी, बघारी गढ़ के रिंकू कुमारी, गढ़ टोला मधौल के विजेन्द्र राम, तेली टोला बघारी के भविक्षण दास व संगीता देवी, पोता टोला के सत्येन्द्र कुमार, नयावास तिलक ताजपुर के नागमणि कुमार, ततमा टोला बघारी अमित कुमार, होदा टोला गाढ़ा के मीनाक्षी प्रिया, फनदही टोला बघारी के सचिन कुमार,

फर्जी टीईटी पर बहाल साठ शिक्षक बर्खास्त : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी : फर्जी टीईटी पर बहाल साठ शिक्षकों को बर्खास्त कर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया गया है। ताकि संबंधित शिक्षकों द्वारा प्राप्त वेतन मद की राशि वसूल की जा सके। डीईओ ने फर्जी टीईटी पर बहला शिक्षकों की सूची जारी करते हुए बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक को वेतन भुगतान रोकने का निर्देश दिया है। वहीं बीईओ को आदेश देते हुए कहा है कि संबंधित नियोजन इकाई को पत्र भेजकर संबंधित शिक्षकों की सेवा दो दिनों के भीतर समाप्त कराएं एवं उनके विरुद्ध राशि वसूली के लिए स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराना सुनिश्चित करें अगर संबंधित नियोजन इकाई द्वारा यह कार्य नही किया जाता है तो स्वयं संबंधित शिक्षक के साथ नियोजन इकाई के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अधोहस्ताक्षरी को थाना कांड संख्या के साथ प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं। - See more at: http://www.jagran.com/news/state-12389866.html#sthash.qnomc4cW.dpuf
जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी : फर्जी टीईटी पर बहाल साठ शिक्षकों को बर्खास्त कर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया गया है। ताकि संबंधित शिक्षकों द्वारा प्राप्त वेतन मद की राशि वसूल की जा सके। डीईओ ने फर्जी टीईटी पर बहला शिक्षकों की सूची जारी करते हुए बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक को वेतन भुगतान रोकने का निर्देश दिया है। वहीं बीईओ को आदेश देते हुए कहा है कि संबंधित नियोजन इकाई को पत्र भेजकर संबंधित शिक्षकों की सेवा दो दिनों के भीतर समाप्त कराएं एवं उनके विरुद्ध राशि वसूली के लिए स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराना सुनिश्चित करें अगर संबंधित नियोजन इकाई द्वारा यह कार्य नही किया जाता है तो स्वयं संबंधित शिक्षक के साथ नियोजन इकाई के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अधोहस्ताक्षरी को थाना कांड संख्या के साथ प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं। - See more at: http://www.jagran.com/news/state-12389866.html#sthash.qnomc4cW.dpuf
जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी : फर्जी टीईटी पर बहाल साठ शिक्षकों को बर्खास्त कर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया गया है। ताकि संबंधित शिक्षकों द्वारा प्राप्त वेतन मद की राशि वसूल की जा सके। डीईओ ने फर्जी टीईटी पर बहला शिक्षकों की सूची जारी करते हुए बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक को वेतन भुगतान रोकने का निर्देश दिया है।

बहन की जगह शिक्षक बनी संजू होगी बरखास्त

गया: शिक्षा विभाग में चौंकानेवाले फर्जीवाड़े का एक नया चेहरा सामने आया है. फूफेरी बहन के नाम पर शिक्षक की नौकरी कर रही संजू नामक एक महिला को पकड़ा गया है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(स्थापना) डॉ प्रियनंदन प्रसाद ने संजू को बरखास्त करने व उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश जारी किया है. गुरूआ प्रखंड के देवरिया गांव की संजू अपने ही गांव के मिडिल स्कूल में 2006 से पढ़ा रही है.

जांच कर हो योग्य शिक्षकों की बहाली : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मै प्रभात खबर समाचारपत्र के माध्यम से अपनी एक बात रखना चाहता हूं, जैसा कि हाइकोर्ट ने 2006 से अब तक बहाल सभी शिक्षकों के प्रमाण पत्रों के जांच की जिम्मेवारी निगरानी विभाग को सौंप दिया गया है, अगर जांच में उनके द्वारा प्रस्तुत प्रमाणपत्र फर्जी पाया जाता है तो ऐसे शिक्षको को बर्खास्त कर दिया जाएगा. मगर एक पहलू और है, जिसकी तरफ मैं ध्यान आकृष्ट कराना चाहता हूं.

Betanman par Govt aur teachers ke beech uljhan : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

Betanman par Govt aur teachers ke beech uljhan : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

Farziwada Breaking News : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

Farziwada Breaking News : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

FIR on 2205 candidates : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

FIR on 2205 candidates : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

Farziwada Important contacts : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

Fergi teacher se sambandhit koi information hai to please in contact per convey karen. Ek ferji hatega to ek real tet and stet qualified ko mauka milega.
YE RAHA VIGILANCE KA CONTACT AB GHUMAO PHONE KI GHANTI
Shri C. Lalsata, IAS, Principal Secretary.
Tel: (0612)-2232630. Fax: (0612)-2232704. Helpline No. 1064.
E-Mail: svccvdnic.in

दोषपूणॅ शिक्षक नियोजन नियमावली : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

दोषपूणॅ शिक्षक नियोजन नियमावली - नौकरी देने का अधिकार इतने नीचे के स्तर पर दिया जाएगा तो यही होगा ।

नियोजन के लिए आखिरी लड़ाई : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

नियोजन के लिए आखिरी लड़ाई
1 नियोजन पर राजनीती नही नियोजन की गारंटी करें
2 चुनावी घोषणा नही चुनाव से पहले नियुक्ति करें ।
3 आश्वाशन पत्र नही नियुक्ति पत्र चाहिए ।

उप-निदेशक की चिट्ठी पर हुआ शिक्षकों का नियोजन : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

रक्सौल : आदापुर प्रखंड के सात शिक्षकों के फर्जी प्रमाण पत्रों पर नियोजन ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं. इसकी जद में जिला शिक्षा कार्यालय के होने की संभावना जतायी जा रही है. फर्जी प्रमाणपत्र वाले इन शिक्षकों की बहाली का आधार उप-निदेशक माध्यमिक शिक्षा सह प्रभारी पदाधिकारी प्रमाणपत्र सत्यापन कोषांग पटना के फर्जी पत्र को बनाया गया था.

कृपया ध्यान दें : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

अब तो लगभग सभी शिक्षक संघों का हडताल स्थगित हो चुका है ।
अब जरूरत इस बात की है कि कल होने वाली बैठक में हम अपनी माँगों को कितने जोरदार तरीके से उठाते हैं
सरकार के समक्ष क्या क्या माँगें रखी जानी है इस बात से सभी संघ भली भाँति परिचित हैं । फिर भी मैं कुछ प्रमुख माँगों का उल्लेख कर देना आवश्यक समझता हूँ ।
1:- सभी नियोजित शिक्षकों को एकसाथ वेतनमान मिलना चाहिए ।
2:-नया पे स्ट्रक्चर कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा एक ऐसा पे स्केल दिया जाए जिसपर भविष्य में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होंगी ।

शिक्षक नियोजन पर जिलाधिकारी सख्त : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मधुबनी,मिथिला मिररः सूत्र सं मिल रहल जानकारीक मुताबिक द्वतिय चरणक पंचायत शिक्षक नियोजन में असहयोगपूर्ण रवैया अपनेवाक कारणें जिला पदाधिकारी लोकेश कुमार सिंह 4 गोट मुखिया के जवाब-तलब केलाह। जाहि मुखिया के जवाब-तलब कैल गेल ओ कलुआही प्रखंड के हरिपुर दक्षिण, मलमल उत्तर, लोहा आओर बाबूबरही प्रखंड के बरदाही पंचायतक मुखिया शामिल छथि।

अब बिहार में नई नियमावली के तहत होगी शिक्षकों की बहाली : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना। नई शिक्षक नियोजन नियमावली में राज्य शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार को दंडात्मक अधिकार मिलेंगे। पहले प्राधिकार के निर्णय की अवहेलना की शिकायतें मिलती थीं। इसे देखते हुए नई नियमावली में प्राधिकार को अतिरिक्त अधिकार दिए जा रहे हैं। ये बातें शिक्षा विभाग के प्रवक्ता आरएस सिंह ने गुरुवार को कहीं। उन्होंने कहा कि नई नियमावली में प्राधिकार को दोषियों पर 25 हजार रुपये तक आर्थिक दंड लगाने और विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा का अधिकार मिलेगा। शिक्षकों की नई बहाली नई नियमावली के तहत होगी।

बिहार में थोक में भर्ती हुए फर्जी शिक्षक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

हालांकि शिक्षा मंत्री ने इस बात से इनकार किया कि राज्य में सभी नियुक्तियां जाली प्रमाण पत्र के आधार पर ही हुई हैं. विधान परिषद में राजद सदस्य संजय प्रसाद द्वारा पूरे राज्य खासकर जमुई, लखीसराय, शेखपुरा और मुंगेर जिलों में बड़े पैमाने पर जाली प्रमाणपत्रों के आधार पर शिक्षकों के नियोजन के बारे में पूछे गए तारांकित प्रश्न के उत्तर में शिक्षा मंत्री पटेल ने स्वीकार किया कि जाली प्रमाणपत्र के आधार पर एक हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति का मामला प्रकाश में आया है.

फर्जी शिक्षक बहाल ये हैं नितीश के बिहार का हाल : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

​प्रखंड-गोह (जिला- औरंगाबाद) में प्रखंड शिक्षक नियोजन 2008 जो 2011 में किया गया शत-प्रतिशत फर्जी प्रमाण-पत्र के आधार पर किया गया है. कुल 38 शिक्षकों का नियोजन किया गया है जिसमें व्यापक पैमाने पर सभी नियम-कानूनों को बिल्कुल नजरअंदाज कर केवल पैसे के लेन-देन को आधार बनाया गया. कुछ बानगी देखिए-
1. जिला शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार औरंगाबाद के पत्रांक 759 दिनांक 06/05/2011 के द्वारा नियोजन करने का आदेश दिया गया था लेकिन तत्कालीन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, गोह द्वारा पत्रांक 140 से 154 तक 21/02/2011 को ही नियोजन कर दिया गया अर्थात नियोजन आदेश निर्गत होने के तीन माह पूर्व ही नियोजन किया गया.

गोपालगंज में 10 हजार के टीइटी प्रमाणपत्र फर्जी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

गोपालगंज। गोपालगंज जिले में शिक्षक नियुक्ति में 10 हजार से अधिक अभ्यर्थियों के टीइटी प्रमाणपत्र फर्जी पाए गए हैं। जिले की 196 नियोजन इकाइयों में से 125 नियोजन इकाइयों ने शिक्षक नियोजन, 2014-15 की अनुमोदित सूची भेजी है। लगभग 60 फीसदी अभ्यर्थियों के टीइटी प्रमाणपत्र फर्जी पाए गए हैं, जबकि शेष 71 नियोजन इकाइयों में सभी बीडीओ, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, मुखिया, पंचायत सचिव को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने निर्देश दिया है कि मेधा सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों का उत्तीर्ण वर्ष नहीं होने के कारण अभ्यर्थियों की जांच नहीं हो पाई. इसलिए अलग से सूची बना कर तत्काल उपलब्ध कराएं।

कार्रवाई से फर्जी शिक्षक अभ्यर्थियों में हड़कंप : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

शिक्षक नियोजन में हुए फर्जीवाड़े की घटना के बाद कड़ी कार्रवाई करने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं। गोपालगंज। शिक्षक नियोजन में हुए फर्जीवाड़े की घटना के बाद कड़ी कार्रवाई करने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं। इस घटना के बाद फर्जी शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि एक अभ्यर्थी पर अलग-अलग थानों में मामले दर्ज कराए जाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार जिले में कुल 1757 प्रारंभिक शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियोजन किया जाना है।

264 शिक्षक अभ्यर्थियों में 169 के प्रमाण पत्र फर्जी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

प्रथम शिक्षक नियोजन से तृतीय शिक्षक नियोजन में हुए बहाल शिक्षकों की शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की अब तक नहीं हुई है जांच

पंचायत नियोजन इकाई से प्राप्त मेधा सूची की जांच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा परीक्षा फल के परिणाम के उपलब्ध कराये गई सीडी से जांच कराई गई है। जिसमें भवानीपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायत के 264 शिक्षक अभ्यर्थियों के अंतिम मेधा सूची में 169 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गये हैं। पंचायत नियोजन इकाई के मुखिया एवं पंचायत सचिव को दोबारा जांच करने के बाद ही नियोजन करने का निर्देश दिया है। इसमें कोई गड़बड़ी पाई गई तो इसकी पूर्ण जवाबदेही नियोजन इकाई की होगी।

दो और शिक्षक संघों ने तोड़ी हड़ताल, अब एक संघ अड़ा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना : दो शिक्षक संगठन बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ और बिहार राज्य नियोजित शिक्षक संघर्ष मोरचा ने मंगलवार को हड़ताल तोड़ दी. अब सिर्फ बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (पप्पु गुट) हड़ताल पर कायम है. 
शिक्षा मंत्री पीके शाही की मौजूदगी में दोनों संगठन के प्रतिनिधियों ने हड़ताल तोड़ने की घोषणा की. इस दौरान विभाग की तरफ से शिक्षकों को लिखित आश्वासन दिया गया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि जिन नियोजित शिक्षकों की सेवा पुस्तिका अभी तक नहीं बनी है, उसे तीन माह में बना दिया जाये. इसके अलावा बचे हुए टीइटी और एसटीइटी उतीर्ण अभ्यर्थियों का नियोजन जल्द ही करवाया जायेगा. 

विश्वविद्यालयों में वित्तीय अराजकता को खत्म करने की दिशा में ठोस पहल : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना : राज्य सरकार ने सभी विश्वविद्यालयों में वित्तीय अराजकता को खत्म करने की दिशा में ठोस पहल की है. इसके तहत सबसे पहले करीब 1455 कॉलेज शिक्षकों के वेतन का सत्यापन कराया जाएगा. ऐसे शिक्षकों का वेतन निर्धारण में गड़बड़ी का अंदेशा है. 
वैसे पूर्व में साढ़े चार हजार कॉलेज शिक्षकों के वेतन का सत्यापन किया जा चुका है, मगर पूर्व में जिन शिक्षकों ने अपने वेतन का सत्यापन नहीं कराया है, उन शिक्षकों के विरुद्ध सख्ती बरतने का निर्देश दिया गया है.

फर्जी सर्टिफिकेट के सहारे पूर्णिया में भी कई बन बैठे हैं शिक्षक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पूर्णिया : पूर्णिया जिले के जलालगढ प्रखंड के पंचायत शिक्षक नियोजन 2015-16 के नियोजन की अंतिम मेधा सूची में शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रमाण पत्र की जांच में 103 शिक्षक अभ्यर्थियों में से 79 के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं.  साल 2006 के प्रथम शिक्षक नियोजन से तृतीय शिक्षक नियोजन में बहाल शिक्षक के प्रमाण पत्रों की जांच विभागीय स्तर पर आज तक नहीं कराई गई थी. इस कारण पंचायत व प्रखंड में बहाल नियोजित शिक्षक में अधिकाधिक शिक्षक फर्जी प्रमाण पत्र पर नियोजित साबित होनेवाले हैं.

अनुमंडलीय व व्यवहार न्यायालयों के 299 पदों पर होगी नियुक्ति : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

राज्य कैबिनेट ने मंगलवार को अपनी बैठक में सूबे के कई अनुमंडलीय व व्यवहार न्यायालयों में 299 नए पदों के सृजन को मंजूरी प्रदान की। इसके अतिरिक्त नियोजन से संबंधित कुछ और फैसले लिए गए।

न्यायमंडल अरवल के लिए वर्ग तीन एवं वर्ग चार के लिए 169 पदों के सृजन को मंजूरी दी गई। न्यायमंडल सिवान के अधीन महाराजगंज अनुमंडलीय न्यायालय के लिए वर्ग तीन एवं वर्ग चार कोटि के 57 पदों, पूर्वी चंपारण के अधीन सिकरहना अनुमंडलीय न्यायालय के लिए वर्ग 3 एवं वर्ग 4 कोटि के अराजपत्रित कर्मचारियों के 36 पदों के सृजन को तो पटना उच्च न्यायालय के लिए कोर्ट मैनेजर के दो तथा राज्य के 35 व्यवहार न्यायालयों के लिए सिटी कोर्ट मैनेजर के 35 पदों के स्थायी सृजन को मंजूरी दी गयी।

प्रमाण पत्र जमा कराने का मौका आज तक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

प्रमाण पत्र जमा कराने का मौका आज तक
पटना (एसएनबी)। हाईकोर्ट के आदेश के बाद मंगलवार को जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक या उनके अधिकृत शिक्षक आनन फानन में सार्टिफिकेट की छाया प्रति जमा कराने मिलर हाईस्कूल पहुंचे। पटना हाईकोर्ट के फर्जी डिग्री के आधार पर नियोजित शिक्षकों की भर्ती की जांच निगरानी से कराने के आदेश के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बुलायी गयी बैठक में माध्यमिक विद्यालयों के 150 प्रधानाध्यापक शामिल हुए।

नियोजित शिक्षकों के दो संघ काम पर लौटे : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

प्राथमिक शिक्षक संघ, माध्यमिक शिक्षक संघ, टीईटी-एसटीईटी पास नियोजित शिक्षक संघ का अनुसरण करते हुए गुरुवार को नियोजित शिक्षकों के दो और संघों ने अपनी हड़ताल तोड़ दी। बिहार नियोजित पुस्तकालयाध्यक्ष संघ भी काम पर लौट आया। हालांकि अब भी तीन नियोजित संघों, बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के केशव कुमार गुट और प्रदीप पप्पू गुट तथा नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ की हड़ताल जारी है।

रोहतास के 27 फर्जी शिक्षक नौकरी से बर्खास्त : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

जिले के 27 शिक्षकों को फर्जीप्रमाण पत्र पर नौकरी पाने के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया। संबंधित नियोजन इकाइयों ने उनकी बर्खास्तगी पर मुहर लगा दी। वर्ष 2006 से एकमुश्त फर्जी डिग्रीधारियों के विरुद्ध की गई अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले अन्य नियोजन इकाइयों में इक्के-दुक्के फर्जी डिग्रीधारी शिक्षक नौकरी से हटाए जाते रहे हैं।

शिक्षकों की बर्खास्तगी की पुष्टि करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) राजदेव राम ने बताया कि नियोजन इकाइयों ने शिक्षकों की बर्खास्तगी की रिपोर्ट दी है। उन्होंने कहा कि विभाग के निर्देश पर फर्जी डिग्री के सत्यापन का काम तेजी से किया जा रहा है। आने वाले कुछ दिनों में फर्जी डिग्री पर नौकरी करने वाले बर्खास्त शिक्षकों की संख्या बढ़ सकती है।

काउंसेलिंग में मूल प्रमाणपत्र देख लौटाना होगा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

भागलपुर: सूबे व सूबे के बाहर के संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए एडमिशन का समय शुरू हो चुका है. मेडिकल-इंजीनियरिंग हो, प्रोफेशनल कोर्स हो या फिर अन्य परंपरागत कोर्स, हर छात्र अच्छे से अच्छे संस्थान में एडमिशन लेना चाहते हैं. कई संस्थानों में आवेदन करने की स्थिति में उनके सामने दो दिक्कतें आती हैं.

पहला कि काउंसेलिंग के समय एक संस्थान यदि मूल प्रमाणपत्र जमा ले ले, तो दूसरे संस्थान के लिए काउंसेलिंग कैसे करायेंगे. दूसरी दिक्कत कि एक संस्थान में एडमिशन से पहले फीस देने पर यदि दूसरे संस्थान में एडमिशन हो जाता है, तो फीस वापसी कैसे हो. नये सत्र से ये दोनों ही परेशानियों से उन्हें मुक्ति मिलेगी. स्टूडेंट्स की समस्या को समझते हुए यूजीसी ने सभी शिक्षण संस्थानों को निर्देश दिया है कि वे किसी भी छात्र के ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स अपने पास जमा कर नहीं रख सकते हैं.

फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी कर रहे सात शिक्षकों पर प्राथमिकी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

आरा : फर्जी सर्टिफिकेट पर शिक्षक की नौकरी कर रहे अगिआंव प्रखंड के  सात शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जल्द ही अब इनसे पैसे की भी वसूली की जायेगी.
इस संबंध में अगिआंव के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि जिला नियोजन इकाई के आलोक में फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी कर रही सात लोगों की सर्टिफिकेट की जांच की गयी, तो फर्जी पाया गया. इसे देखते हुए इन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उन्होंने बताया कि अब तक इनको जो भी पैसे मिले है इन सबों की वसूली भी की जायेगी.

फर्जी शिक्षकों की जायेगी नौकरी , 1500 से अधिक फर्जी कार्यरत : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

कटिहार: आखिरकार उच्च न्यायालय के निर्देश पर विभाग ने फर्जी प्रमाण पत्र पर कार्यरत शिक्षकों की सूची व उनके विरुद्ध अब तक की गयी कार्रवाई की जानकारी मांग की है. विभाग ने आनन-फानन में पिछले दिनों सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) की बैठक बुला कर कार्रवाई करने का आदेश दे दिया है. जिले में पिछले सभी नियोजन वर्ष 2006, 2008 व  2012 में जम कर फर्जी अनुभव प्रमाण पत्रों के आधार पर शिक्षकों का नियोजन किया गया था. इसका सत्यापन विभागीय रूप से शत प्रतिशत नहीं कराया गया.

शिक्षक नियुक्ति की मांग को लेकर 26 को घेरा जाएगा सीएम आवास : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

रांची। झारखंड पात्रता पास (जेट) पास अभ्यर्थियों की चरणबद्ध आंदोलन को सफल बनाने के लिए सोमवार को समीक्षा बैठक मोरहाबादी में हुई। इसमें 26 मई को होने वाले सीएम आवास घेराव को सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा हुई। इस कार्यक्रम में राज्य भर के टेट पास अभ्यर्थी शामिल करने से अभ्यर्थियों को जिम्मेवारी सौंपी गई।

2413 स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया हुई शुरू , काउंसिलिंग 9 जुलाई को : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

शिक्षा विभाग ने स्थायी शिक्षकों के 2413 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ये 34 हजार 540 वेतनमान वाले शिक्षकों की नियुक्ति के दौरान खाली रह गए पद हैं। पटना हाईकोर्ट ने 24 मार्च को अपने आदेश में इन पदों पर बहाली का आदेश दिया था। 2413 में से 1929 पदों पर ऐसे अभ्यर्थी बहाल किए जाएंगे जो 34,540 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए हुई काउंसिलिंग में गैर हाजिर रहे थे।

शिक्षक नियुक्ति में आवेदन देने की प्रक्रिया बदलेगी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना। शिक्षकों की नियुक्ति में आवेदन देने की प्रक्रिया में बदलाव होगा। शिक्षा विभाग ने माना है कि नियत वेतन पर हो रही शिक्षक नियुक्ति में आवेदन देने में अभ्यर्थियों को काफी परेशानी हो रही है। वर्तमान नियम में एक-एक अभ्यर्थी को कई जगहों पर आवेदन देने का प्रावधान है।

हाइकोर्ट ने हटाया, बीडीओ ने फिर से शिक्षक बनाया : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

हाइकोर्ट ने हटाया, बीडीओ ने फिर से शिक्षक बनाया
रक्सौल. पूर्वी चंपारण जिले के आदापुर प्रखंड में शिक्षक नियोजन में भारी गड़बड़ी सामने आयी है. बीडीओ ने ऐसे सात लोगों को शिक्षक नियोजन पत्र दे दिया है, जिन्हें 2012 में हाइकोर्ट के आदेश से पद से हटा दिया गया था. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने अपनी जांच में उन सात शिक्षकों के अलावा दो बीडीओ व दो प्रखंड प्रमुखों को जालसाजी, धोखाधड़ी व साजिश का दोषी पाया था. इसके बावजूद वर्तमान बीडीओ विनीत कुमार ने उन्हें न सिर्फ नियोजन पत्र दिया है, बल्कि योगदान भी करा दिया है.

31 अगस्त तक फर्जी शिक्षकों पर करें कार्रवाई, नहीं तो नपेंगे : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना . राज्य सरकार ने भी सभी नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच करने और इसमें शिथिलता बरतने पर संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है. शिक्षा विभाग ने सभी नगर निगमों के आयुक्त, सभी जिला पर्षदों के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी और नगर पर्षद व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने नियोजन इकाई के सभी नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच 31 अगस्त, 2015 तक कर अवश्य कर लें और इस दौरान जिन शिक्षकों के प्रमाणपत्र फर्जी पाये जाते हैं, उन्हें तुरंत सेवा से बरखास्त कर दें.

हाइकोर्ट ने निगरानी को सौंपा जांच का जिम्मा, फर्जी डिग्री पर शिक्षक नियुक्ति की होगी जांच

पटना: पटना हाइकोर्ट ने राज्य में फर्जी डिग्री पर नौकरी कर रहे शिक्षकों की नियुक्ति की निगरानी जांच कराने का आदेश दिया है. मुख्य न्यायाधीश एल नरसिम्हा रेडी और न्यायाधीश सुधीर सिंह के खंडपीठ ने सोमवार को यह आदेश दिया. कोर्ट के इस आदेश के बाद वर्ष 2006 के बाद अब तक नियोजित शिक्षकों की डिग्री की जांच निगरानी अन्वेषण ब्यूरो करेगा. जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी पाये जानेवाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. हाइकोर्ट के आदेश के बाद शिक्षा विभाग ने सभी डीपीओ को फर्जी शिक्षकों की सूची उपलब्ध कराने को कहा है.

वेतनमान कमेटी के समक्ष अब 21 को नियोजित शिक्षक अपनी बात रखेंगे : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

वेतनमान कमेटी के समक्ष अब 21 को नियोजित शिक्षक अपनी बात रखेंगे
नियोजितशिक्षकों के वेतनमान और सेवा शर्तों निर्धारण के लिए मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में बनी पांच सदस्यीय कमेटी के समक्ष अब 21 मई को शिक्षक संघ के प्रतिनिधि अपनी बात रखेंगे। पहले यह तिथि 20 मई निर्धारित थी। सभी शिक्षक संघों को लिखित रूप से अपनी मांग कमेटी के समक्ष रखनी है। साथ ही संघ के प्रतिनिधियों को मौखिक रूप से बात रखने का मौका मिलेगा।

Bihar TET Latest News : 18 May 2015

http://e-bihargovjobs.blogspot.com/ http://e-bihargovjobs.blogspot.com/

संगीत व नृत्य के अभ्यर्थियों का रिजल्ट अपलोड : Bihar TET Latest News

पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के संगीत-नृत्य के अभ्यर्थियों के लम्बित रिजल्ट को समिति की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। इन अभ्यर्थियों की प्रायोगिक परीक्षा का अंक नहीं मिलने के कारण रिजल्ट लम्बित रह गया था।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव श्रीनिवास चन्द्र तिवारी का कहना है कि सभी अभ्यर्थियों का संशोधित रिजल्ट कार्ड समिति द्वारा तैयार कर दिया गया है। अभ्यर्थी स्वयं प्रवेश पत्र दिखाकर समिति कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें कार्य दिवस एवं कार्य अवधि में समिति कार्यालय आना होगा।
- See more at: http://www.jagran.com/news/state-12378277.html#sthash.sXfGiZMh.dpuf
पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के संगीत-नृत्य के अभ्यर्थियों के लम्बित रिजल्ट को समिति की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। इन अभ्यर्थियों की प्रायोगिक परीक्षा का अंक नहीं मिलने के कारण रिजल्ट लम्बित रह गया था।

Jaanch mein mile 5 FARZI : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

भगवानपुर में पांच तीसमारखान गये हवा पीने !
फर्जी शैक्षणिक प्रमाणपत्र के जरिये योग्य शिक्षकों की जगह छेके हुए थे !
सरकार के इस फर्जी भगाओ-वेतनमान पाओ अभियान का स्वागत किया जाना चाहिए !
एक जरुरी बात इ फर्जी सब एको दिन आंदोलन में नही आता था !

नियोजित शिक्षकों के वेतनमान को लेकर अफवाहों का दौर जारी , सभी नियोजित शिक्षक परेशान , रहे सावधान !

नियोजित शिक्षकों के वेतनमान को लेकर अफवाहों का दौर जारी , सभी नियोजित शिक्षक परेशान , रहे सावधान !
साथियों , वेतनमान सहित अन्य मांगों के लिखित आश्वासन के बाद नियोजित शिक्षकों का हड़ताल ख़त्म हो गया है . सरकार की तरफ से सभी नियोजित शिक्षकों को समान वेतनमान देने की बात कही गयी है . सभी शिक्षक वेतनमान के मसले पर उत्सुक है . उनके मन में ढेरों सवाल है , कौन सा ग्रेड होगा ? ग्रेड पे क्या होगा ? TA-DA सहित अनेकों सवाल . और सवाल लाजमी भी है .

सम्पूर्ण नियोजन के लिए 17 मई की बैठक Updates

सम्पूर्ण नियोजन के लिए 17 मई की बैठक आज संम्पन् हुई--आज की बैठक में आगे की आंदोलन के लिये अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ाने का मुदा छाया रहा। अगली बैठक 24 मई 15 को होगी। आज की मीटिंग की कुछ निर्णय निम्नलिखित है:-
1. सरकार के पक्ष को जानने के बाद एक और आंदोलन का डेट रखा जायेगा
2. सभी 38 जिला में 31 मई तक जिला संगठन बनाना है(जिस जिला में संगठन नहीं है वहाँ बगल बाले जिले के संगठन जाकर वह संगठन बनाये)

यही कारण है सभी उत्तीर्ण का नियोजन नहीं हो पाना

यही कारण है सभी उत्तीर्ण का नियोजन नहीं हो पाना

नियोजित शिक्षकों की हड़ताल स्थगित

संवाद सूत्र, टेढ़ागाछ (किशनगंज) : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक
संघ के बैनर तले 9 अप्रैल से जारी अनिश्चित
कालीन हड़ताल स्थगित कर नियोजित शिक्षक काम पर वापस
लौट आए हैं। शनिवार को शिक्षकों ने हड़ताल समाप्ति के पश्चात बिहार
पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ टेढ़ागाछ के प्रखंड अध्यक्ष मो.
मोबीन अख्तर उमंग की अध्यक्षता में बैठक
आयोजित की गई ।

फजिॅ शिक्षकों पर कारवाई शुरू

फजिॅ शिक्षकों पर कारवाई शुरू

Gov tet-stet niyojit shiksako se dubara exam le sakti hai

dainik bhaskar ke anusar gov tet-stet niyojit shiksako se dubara exam le sakti hai. mera aapse anurodh hai ki aisi koi bhi charcha committee dwara kiya jata hai to apna point committee ke samne rakhte samay do tathyo ko jarur rakhe. ...
1. gov tet aur stet pass karne walo se dubara exam leti hai to tet aur stet ki manyata samapt kare.

केंद्रीय सुरक्षा बलों में होगी 11 हजार महिलाओं की भर्ती

केंद्रीय सुरक्षा बलों में होगी 11 हजार महिलाओं की भर्ती

नई दिल्ली। महिला सशक्तीकरण की दिशा में कें द्र सरकार ने अहम फैसला लिया है। केंद्रीय सुरक्षा बलों में 11 हजार से अधिक महिलाओं की भर्ती की जाएगी, जिनके कंधों पर सीमा की निगरानी व कानून व्यवस्था को संभालने जैसी अहम जिम्मेदारी होगी। यह निर्णय सैन्य बलों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए लिया गया है।

हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा- 40 हजार फर्जी शिक्षकों को 5 साल से वेतन क्यों

हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा- 40 हजार फर्जी शिक्षकों को 5 साल से वेतन क्यों
पटना. हाईकोर्ट ने 40 हजार फर्जी पंचायत, प्रखंड शिक्षक व नगर शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के लिए राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है। मुख्य न्यायाधीश एल नरसिम्हा रेड्डी और न्यायमूर्ति सुधीर सिंह की खंडपीठ ने पूछा-पांच साल से इन शिक्षकों को वेतन क्यों दिया जा रहा है।

फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल शिक्षकों की अब खैर नहीं

फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल शिक्षकों की अब खैर नहीं

नियोजन प्रक्रिया अड़चनें हफ्तेभर में दूर : शिक्षा मंत्री

राज्य ब्यूरो, पटना : शिक्षा मंत्री पीके शाही ने कहा है कि वर्तमान शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में जो भी अड़चनें हैं उसे हफ्तेभर में दूर किया जाएगा ताकि पहले से टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के नियोजन के लिए आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। शिक्षा मंत्री के इस आश्वासन के बाद टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ ने बुधवार को अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम को खत्म करने की घोषणा की।

Nitish Govt will Appoint Untrained Teachers

Nitish Govt will Appoint Untrained Teachers

Farziwada updates : action on DPO

Farziwada updates : action on DPO

शिक्षक नियोजन News : Urdu Bangla Shikshkon ka Parinam Naye Sire Se

Urdu Bangla Shikshkon ka Parinam Naye Sire Se

नियोजन के संबंध मे शिक्षा मंत्री से वार्ता updates

नियोजन के संबंध मे शिक्षा मंत्री से जो वार्ता मार्कण्डेय पाठकजी एवं राजू सिंहजी की हुई थी।वह क्रियान्वित हुई

बिहार विधानसभा के चुनाव सितंबर-अक्तूबर के महीने में

नई दिल्ली : बिहार विधानसभा के चुनाव इसी साल सितंबर-अक्तूबर के महीने में होंगे। समाचार एजेंसी पीटीआई ने मुख्य चुनाव आयुक्त के हवाले से यह जानकारी दी है। मुख्य चुनाव आयोग ने फिलहाल तारीखों का ऐलान अभी नहीं किया है। चुनाव आयोग चाहता है कि दिवाली और छठ से पहले चुनाव संपन्न हो जाने चाहिए।

हडताल वार्ता मे हुई निर्णय एवं चर्चा निर्णय

वार्ता मे हुई निर्णय एवं चर्चा निर्णय:-
1. विहित यानी वर्तमान वेतनमान दिया जाएगा ।
2. हडताल की क्षतिपूर्ति कल से बिधालय मे योगदान कर 26 दिन ( कार्य दिवस ) तक बिधालय मे गैर शैक्षणिक कर भरपाई करेगे।

Shikshako ki hadtal 37 Din se Jaari

Shikshako ki hadtal 37 Din se Jaari
Puran g aur dusre purane niyojit sangh hamesha wariyata aadharit wetanmaan ki baat karte the ye aaj sabit ho gya...aur ab to khulkar bolne v lage hain.....

ब्रेकिंग न्यूज़ - FARZI Certificate walon par giregi Gaaj

ब्रेकिंग न्यूज़  - भूकंप से भी ज्यादा परेशान हैं फर्जी वाले हड़कंप मच गया है भाई लगता है 5 साल में सरकार ने कोई बढ़िया काम पहली बार किया है ।

कटाक्ष : नेताओं को नियमित राजनीति में आने से पहले देनी होगी कठिन परीक्षा

पटना.हर चुनाव में साफ सुथरी राजनीती करने का वादा कर
चुकी सभी दल को कड़े इम्तिहान का फैसला चुनाव आयोग ले
रही है। यह इम्तिहान तमाम नेताओं को देना होगा,
जो अभी क्रिमिनल हो या भ्रष्टाचारि।

नियोजित शिक्षकों को नियमित होने से पहले देनी होगी कठिन परीक्षा

नियोजित शिक्षकों को नियमित होने से पहले देनी होगी कठिन परीक्षा
पटना. नियोजित शिक्षकों को नियमित करने का वादा कर चुकी सरकार कड़े इम्तिहान का फैसला ले रही है। यह इम्तिहान उन शिक्षकों को देना होगा, जो अभी नियोजित हैं और उन्हें अभी नियमित होना है। कमेटी की पिछली दिनों हुई बैठक में सदस्यों द्वारा कुछ फैसले लिए गए हैं। सूत्रों का कहना है कि नियोजित शिक्षकों को नियमित होने से पहले कड़े इम्तिहान से गुजरना होगा।

UPTET news

Blogger templates