अब तो लगभग सभी शिक्षक संघों का हडताल स्थगित हो चुका है ।
अब जरूरत इस बात की है कि कल होने वाली बैठक में हम अपनी माँगों को कितने जोरदार तरीके से उठाते हैं
सरकार के समक्ष क्या क्या माँगें रखी जानी है इस बात से सभी संघ भली भाँति परिचित हैं । फिर भी मैं कुछ प्रमुख माँगों का उल्लेख कर देना आवश्यक समझता हूँ ।
1:- सभी नियोजित शिक्षकों को एकसाथ वेतनमान मिलना चाहिए ।
2:-नया पे स्ट्रक्चर कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा एक ऐसा पे स्केल दिया जाए जिसपर भविष्य में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होंगी ।
3:- एक अच्छा और सम्मानजनक पे स्केल (9300 )की जोरदार माँग की जानी चाहिए ।
4:- पद के अनुसार वरीयता होनी चाहिए अर्थात +2 के शिक्षक , हाई स्कूल के शिक्षक, मिडिल स्कूल के शिक्षक, प्राइमरी स्कूल के शिक्षक के पे स्केल या ग्रेड पे थोडी अंतर होनी चाहिए ।
5:- अनट्रेण्ड टीईटी-एसटीईटी शिक्षकों की हकमारी नहीं होनी चाहिए.
6:-अंतरजिला स्थानांतरण की सुविधा होनी चाहिए ।
7:- मूल शिक्षक का दर्जा मिलना चाहिए ।
और कुछ छूट गया हो तो वह आप अपने कमेंट के माध्यम से एवं इस मैसेज को शेयर करके सभी संघों के वरिष्ठ अधिकारियों के कानों तक पहुँचाने का काम करें ।
और सरकार को यह भी चेतावनी दे दें कि अगर हमारी सभी माँगें पूरी नहीं हुई (जो कि निहायत ही जायज है) तो शिक्षकों के अंदर आक्रोश के आग की इतनी बडी लपटें उठेंगी कि आप दोनों गठबंधन वाले भाई की राजनीतिक लंका इस प्रकार जलेगी कि उसे वर्षों वर्षों तक बुझाने वाला कोई नहीँ मिलेगा आप इस मुगालते में न रहें कि फिर हम इनलोगों को झुनझुना थमाकर निश्चिंत हो जाऐंगे ।
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details
अब जरूरत इस बात की है कि कल होने वाली बैठक में हम अपनी माँगों को कितने जोरदार तरीके से उठाते हैं
सरकार के समक्ष क्या क्या माँगें रखी जानी है इस बात से सभी संघ भली भाँति परिचित हैं । फिर भी मैं कुछ प्रमुख माँगों का उल्लेख कर देना आवश्यक समझता हूँ ।
1:- सभी नियोजित शिक्षकों को एकसाथ वेतनमान मिलना चाहिए ।
2:-नया पे स्ट्रक्चर कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा एक ऐसा पे स्केल दिया जाए जिसपर भविष्य में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होंगी ।
3:- एक अच्छा और सम्मानजनक पे स्केल (9300 )की जोरदार माँग की जानी चाहिए ।
4:- पद के अनुसार वरीयता होनी चाहिए अर्थात +2 के शिक्षक , हाई स्कूल के शिक्षक, मिडिल स्कूल के शिक्षक, प्राइमरी स्कूल के शिक्षक के पे स्केल या ग्रेड पे थोडी अंतर होनी चाहिए ।
5:- अनट्रेण्ड टीईटी-एसटीईटी शिक्षकों की हकमारी नहीं होनी चाहिए.
6:-अंतरजिला स्थानांतरण की सुविधा होनी चाहिए ।
7:- मूल शिक्षक का दर्जा मिलना चाहिए ।
और कुछ छूट गया हो तो वह आप अपने कमेंट के माध्यम से एवं इस मैसेज को शेयर करके सभी संघों के वरिष्ठ अधिकारियों के कानों तक पहुँचाने का काम करें ।
और सरकार को यह भी चेतावनी दे दें कि अगर हमारी सभी माँगें पूरी नहीं हुई (जो कि निहायत ही जायज है) तो शिक्षकों के अंदर आक्रोश के आग की इतनी बडी लपटें उठेंगी कि आप दोनों गठबंधन वाले भाई की राजनीतिक लंका इस प्रकार जलेगी कि उसे वर्षों वर्षों तक बुझाने वाला कोई नहीँ मिलेगा आप इस मुगालते में न रहें कि फिर हम इनलोगों को झुनझुना थमाकर निश्चिंत हो जाऐंगे ।
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details