Random-Post

सासाराम कल आएगी निगरानी की टीम : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

जागरण संवाददाता, सासाराम : फर्जी शिक्षकों के शैक्षिक व प्रशैक्षिक प्रमाणपत्रों की जांच के लिए सोमवार को निगरानी विभाग की टीम सासाराम पहुंचेगी। यह जानकारी डीपीओ (स्थापना) राजदेव राम ने दी। बताया कि इंस्पेक्टर स्तर के एक अधिकारी को निगरानी विभाग ने प्रतिनियुक्त किया है। कहा कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रमाण पत्रों की जांच से संबंधित तैयारी पूरी कर ली गई है। मंगलवार तक सभी बीइओ को अपने क्षेत्र के नियोजित शिक्षकों के शैक्षिक व प्रशैक्षिक प्रमाण पत्रों को विहित प्रपत्र में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। विजिलेंस टीम के आने की भनक लगते ही गलत प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी करने वाले शिक्षकों में बेचैनी पैदा हो गई है। ऐसे शिक्षक अपने नियोजन इकाई के पास पहुंच बीच का रास्ता ढूंढ़ने की कोशिश में जुट गए हैं।
ऊहापोह में नियोजन इकाई

सासाराम : नियोजन इकाई फिलहाल ऊहापोह में है कि आखिर क्या किया जाए। इकाई की स्थिति सांप छुछुंदर जैसी दिखने लगी है। लेकिन कोर्ट के आगे इकाई व विभाग की बोलती बंद है। अब तक जितने भी शिक्षकों को बर्खास्त किया गया है उसमें इकाई को मजबूरीवश कदम उठाने पड़े हैं। विभागीय सूत्रों की मानें तो कई इकाईयां नियमावली व निर्देश को नजरअंदाज कर नियोजन प्रक्रिया को पूरा करने का काम किया है। जिससे योग्य अभ्यर्थी को शिक्षक बनने से वंचित होना पड़ा है।


सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

Recent Articles