Random-Post

वेतनमान माँग - मुख्य सचिव वार्ता मे हुई चर्चा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मुख्य सचिव - क्या चाहते हैं?
उतर - 9300 वेतनमान और मुल शिक्षक का दर्जा ।
मु सचिव - पैसा नही है और कोई विकल्प ?
उतर- पैसा का वहाना वनाया जा रहा है पैसे उपलब्ध है।
मु सचिव - उडिसा के तर्ज पर दिया जाय तो?
उतर :- सर उडिसा मे 9300 और 5200 दोनो है । हमे मंजुर है पर मूल शिक्षक का दर्जा भी चाहिए ।।
मुख्य सचिव - हम दे रहें हैं मूल शिक्षक का दर्जा ।
प्रधान सचिव (शिक्षा ) :- तभी तो आपको जुलाई मे 6% डी ए का फायदा होगा और 7वाॅ वेतनमान का भी लाभदायक होगा।
ब्रजवाशी जी :- मुख्य सचिव से सर आपके द्वारा ही हमें CL, Medical , S. CL, M. Live आदि का लाभ मिला है हम चाहते हैं कि वेतनमान भी आपके द्वारा हो।
मुख्य सचिव - हम इतना कर रहे हैं कि रिटायर्ड होने के बाद शिक्षक राजनीति करें तो आप हमें अपना समझें ।
मुख्य सचिव :- आपने स्थानान्तरण की माँग नहीं की?
उतर- सर वेतनमान के नीचे दूसरी ही माँग है।
मुख्य सचिव - आप किस किस के लिए वेतनमान चाहते हैं ?
व्रजवाशी :- सभी को समान। सभी को वेतनमान ।
मुख्य सचिव :- कुछ लोग वरीयता के आधार 9300 का वेतनमान माँग रहें हैं और कह रहें कि धीरे धीरे सभी को मिल जाएगा । पैसे की कमी मे भी हो जाएगा ।
व्रजवाशी :- नहीं सर सभी को वेतनमान मिलना चाहिए किसी को छोड़ना नहीं है सर ।

सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

Recent Articles