; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

फर्जी सर्टिफिकेट के सहारे पूर्णिया में भी कई बन बैठे हैं शिक्षक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पूर्णिया : पूर्णिया जिले के जलालगढ प्रखंड के पंचायत शिक्षक नियोजन 2015-16 के नियोजन की अंतिम मेधा सूची में शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रमाण पत्र की जांच में 103 शिक्षक अभ्यर्थियों में से 79 के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं.  साल 2006 के प्रथम शिक्षक नियोजन से तृतीय शिक्षक नियोजन में बहाल शिक्षक के प्रमाण पत्रों की जांच विभागीय स्तर पर आज तक नहीं कराई गई थी. इस कारण पंचायत व प्रखंड में बहाल नियोजित शिक्षक में अधिकाधिक शिक्षक फर्जी प्रमाण पत्र पर नियोजित साबित होनेवाले हैं.

इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी की पहल पर पहली बार चतुर्थ शिक्षक नियोजन के अभ्यर्थियों के टीईटी उत्तीर्ण प्रमाण पत्रों की जांच स्थापना शाखा ने बिहार विधालय परीक्षा समिति के प्रकाशित परीक्षाफल की सीडी-कॉपी की लिस्ट से कराई.
जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहमम्द हारुण एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मिथलेश प्रसाद ने पंचायत नियोजन इकाइयों के मुखिया एवं पंचायत सचिव को नियमानुकूल मेधा सूची को अनुमोदित करते हुए फर्जी पाए प्रमाण पत्र के अभ्यर्थियों के नाम के सामने सन्देहास्पद दर्ज कर सूची को अनुमोदित के लिए भेजा है तथा नियोजन इकाई को दुबारा इसकी जांच अपने स्तर से करने के बाद ही नियोजन करने का निर्देश दिया.
फर्जी सर्टिफिकेट के सहारे पूर्णिया में भी कई बन बैठे हैं शिक्षक
AdTech Ad
डीईओ ने चेताया कि इसके बावजूद नियोजन में अगर कोई गड़बड़ी होती है तो इसकी पूर्ण जबाबदेही नियोजन इकाई की होगी. इस तरह जिले के महज एक प्रखंड में जब हाल ऐसे हैं तो बाकी 14 प्रखंडों में तो अभी जांच होनी बाकी ही है.
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

UPTET news