Random-Post

शिक्षा मंत्री से होगी बात फिलहाल अनशन खत्म : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

भभुआ (नगर ): शनिवार को बिहार राज्य टीइटी-एसटीइटी अभ्यर्थी संघ के जिला इकाई द्वारा समाहरणालय गेट पर चार दिनों से जारी आमरण अनशन समाप्त हो गया. चौथे दिन जदयू के जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश आर्य की सकारात्मक पहल व जिला प्रशासन के सहयोग तथा शिक्षा मंत्री से मिले विभागीय पत्र के आलोक में संघ के प्रदेश संयोजक संतोष श्रीवास्तव के अनुरोध पर जिलाध्यक्ष कुमार विश्वज्योति सहित पांच अनशनकारियों ने आमरण समाप्त किया.
आमरण अनशन में जिलाध्यक्ष कुमार विश्वज्योति, उपाध्यक्ष दीपक कुमार, मीडिया प्रभारी रविकांत, राज्य कार्यकारिणी सदस्य उज्ज्वल कुमार व चैनपुर प्रखंड शिवराज सिंह 27 मई से ही आमरण अनशन पर बैठे हुए थे. भीषण गरमी व लू की वजह से अनशनकारियों की हालत दिन व दिन काफी खराब भी होती गयी. लेकिन, अपनी मांगों के समर्थन में सभी अभ्यर्थी पूरे जोश के साथ अनशन स्थल पर डटे रहें. जदयू के जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश आर्य ने कहा कि संघ के जायज मांगों को सरकार के मंत्री व विभाग अपने स्तर से पत्र लिख  कर मिलने का समय एवं मांगों की पूर्ति के लिये अनुरोध करने का आश्वासन भी दिया.
संघ के प्रदेश संयोजक ने कहा कि जब तक टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का संपूर्ण नियोजन नहीं हो जाता है तब तक राज्यव्यापी आंदोलन जारी रहेगा. जिला संयोजक मनोज कुमार ने कहा कि संपूर्ण शिक्षक नियोजन के आलोक में आमरण अनशन समाप्त हुआ है. लेकिन आंदोलन वापस नहीं लिया गया है.


सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

Recent Articles