नियोजित शिक्षकों के वेतनमान को लेकर अफवाहों का दौर जारी , सभी नियोजित शिक्षक परेशान , रहे सावधान !
साथियों , वेतनमान सहित अन्य मांगों के लिखित आश्वासन के बाद नियोजित शिक्षकों का हड़ताल ख़त्म हो गया है . सरकार की तरफ से सभी नियोजित शिक्षकों को समान वेतनमान देने की बात कही गयी है . सभी शिक्षक वेतनमान के मसले पर उत्सुक है . उनके मन में ढेरों सवाल है , कौन सा ग्रेड होगा ? ग्रेड पे क्या होगा ? TA-DA सहित अनेकों सवाल . और सवाल लाजमी भी है .
नियोजित शिक्षकों के इसी जिज्ञासा के आड़ में कुछ शरारती तत्व अफवाह फ़ैलाने में लगे है . सभी को पता है कि शिक्षा कमिटी के रिपोर्ट आने के बाद ही वेतनमान की संरचना तय होगी . लेकिन इन असामाजिक तत्वों के द्वारा वेतनमान की संरचना बना दी गयी है . ये TA-DA मंहगाई भत्ता इत्यादि जोड़कर कितना वेतन मिलेगा सबको बता रहे है . प्राथमिक , मिडिल , माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक के प्रशिक्षित/अप्रशिक्षित शिक्षकों को कितना वेतन मिलेगा उसका खाका बना दिया है .
इनके अनुसार , नये शिक्षकों को 5200-20200 पे स्केल तथा 2400,2600,2800,3000 ग्रेड पे के साथ 113% DA मिलेगा और जिनका 6 साल से ज्यादा सेवा हो गया है उन्हें 9300-34800 का वेतनमान मिलेगा , ऐसा भ्रामक ख़बर फैला रहे है . अब सभी शिक्षक बंधू जोड़कर देखते है कि उन्हें कितना वेतन मिलेगा ? कुछ निराश होते है , कुछ दुखी होते है तो कुछ खुश होते है . और तो और फोन करके भी दूसरों से पूछते है और बताते है .
‘ एक कहावत है – बच्चा पैदा हुआ नहीं और झुनझुना खरीद लिये ‘ . ऐसा ही हाल हमलोगों का है . वेतनमान और पे स्ट्रक्चर की घोषणा कमिटी के रिपोर्ट के बाद होगा , लेकिन हमलोगों ने अपना वेतनमान तय कर लिया . 21 मई तक कमिटी की रिपोर्ट आयेगी , संघ के नेता अपना पक्ष रखेंगे , तब जाकर वेतनमान की संरचना तैयार होगी .लेकिन यहाँ वेतनमान पहले से ही तैयार हो चुका है .
शिक्षा मंत्री कह रहे है सभी को सामान वेतनमान मिलेगा और यहाँ अलग वेतनमान तैयार हो रहा है . अच्छी बातें लेट से पहुँचती है पर अफवाह प्रकाश की रफ़्तार से फैलती है .
इसी बीच हड़ताल समाप्ति को लेकर आपस में ही शीतयुध और वाकयुध जारी है . भ्रष्ट नेताओं की तरह शिक्षक संघ के नेताओं में भी आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है . एक नेता के समर्थक दुसरे नेता की कमी ढूंढ़कर गाली देने में लगे है . हड़ताल टूटने पर दुसरे नेता को बिकाऊ , गैर जबाबदेह और भी बहुत गलियां देकर अपमानजनक टिपण्णी करते है .
मैं Ashutosh ऐसी हरकतों का कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ . हमारे बहुत से शिक्षक नेता स्वार्थ से ऊपर उठकर शिक्षकों की दिन-रात सेवा किये है , पुलिस की लाठी खायी और जेल भी गये .
सरकार की भी यही मंशा है कि हमलोग आपस में लड़े . यह अच्छी तरह याद रहे की अभी भी वेतनमान अधर में है , भवर में फंसा हुआ है . इस नाजुक पल पर अगर हम अपनी एकता को तोड़ते है तो पछताना पड़ेगा . कुछ संघ वेतनमान की स्पष्ट घोषणा तक हड़ताल को जारी रखेंगे , मैं उनका समर्थन करता हूँ . अब जबकि एक ही मांग है वेतनमान तो आपस में खीचातानी ठीक नहीं है . मजबूती से शिक्षक एकता का परिचय दे ,इसी में सबकी भलाई है .
अभी मैट्रिक की कॉपी का मूल्यांकन चल रहा है . थोडा सरकार को भी समय दीजिये . अगर सरकार छल करती है तो हमारे पास एक और मजबूत हथियार है – विधानसभा चुनाव का बहिष्कार . जाहिर है , हमलोग सरकारी सेवक नहीं है तो चुनाव क्यों करवाये ? उस समय चुनाव आयोग नीकु सरकार की धोती खोलेंगे .
धैर्य रखिये , एकता बनाये रखिये , हमलोग वेतनमान के बहुत करीब है . थोड़ी सी लापरवाही गहरा जख्म दे सकती है . अफवाहों पर ध्यान न दे और अफवाह फ़ैलाने वालों को कड़े शब्दों में जबाब दे .
साथियों , वेतनमान सहित अन्य मांगों के लिखित आश्वासन के बाद नियोजित शिक्षकों का हड़ताल ख़त्म हो गया है . सरकार की तरफ से सभी नियोजित शिक्षकों को समान वेतनमान देने की बात कही गयी है . सभी शिक्षक वेतनमान के मसले पर उत्सुक है . उनके मन में ढेरों सवाल है , कौन सा ग्रेड होगा ? ग्रेड पे क्या होगा ? TA-DA सहित अनेकों सवाल . और सवाल लाजमी भी है .
नियोजित शिक्षकों के इसी जिज्ञासा के आड़ में कुछ शरारती तत्व अफवाह फ़ैलाने में लगे है . सभी को पता है कि शिक्षा कमिटी के रिपोर्ट आने के बाद ही वेतनमान की संरचना तय होगी . लेकिन इन असामाजिक तत्वों के द्वारा वेतनमान की संरचना बना दी गयी है . ये TA-DA मंहगाई भत्ता इत्यादि जोड़कर कितना वेतन मिलेगा सबको बता रहे है . प्राथमिक , मिडिल , माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक के प्रशिक्षित/अप्रशिक्षित शिक्षकों को कितना वेतन मिलेगा उसका खाका बना दिया है .
इनके अनुसार , नये शिक्षकों को 5200-20200 पे स्केल तथा 2400,2600,2800,3000 ग्रेड पे के साथ 113% DA मिलेगा और जिनका 6 साल से ज्यादा सेवा हो गया है उन्हें 9300-34800 का वेतनमान मिलेगा , ऐसा भ्रामक ख़बर फैला रहे है . अब सभी शिक्षक बंधू जोड़कर देखते है कि उन्हें कितना वेतन मिलेगा ? कुछ निराश होते है , कुछ दुखी होते है तो कुछ खुश होते है . और तो और फोन करके भी दूसरों से पूछते है और बताते है .
‘ एक कहावत है – बच्चा पैदा हुआ नहीं और झुनझुना खरीद लिये ‘ . ऐसा ही हाल हमलोगों का है . वेतनमान और पे स्ट्रक्चर की घोषणा कमिटी के रिपोर्ट के बाद होगा , लेकिन हमलोगों ने अपना वेतनमान तय कर लिया . 21 मई तक कमिटी की रिपोर्ट आयेगी , संघ के नेता अपना पक्ष रखेंगे , तब जाकर वेतनमान की संरचना तैयार होगी .लेकिन यहाँ वेतनमान पहले से ही तैयार हो चुका है .
शिक्षा मंत्री कह रहे है सभी को सामान वेतनमान मिलेगा और यहाँ अलग वेतनमान तैयार हो रहा है . अच्छी बातें लेट से पहुँचती है पर अफवाह प्रकाश की रफ़्तार से फैलती है .
इसी बीच हड़ताल समाप्ति को लेकर आपस में ही शीतयुध और वाकयुध जारी है . भ्रष्ट नेताओं की तरह शिक्षक संघ के नेताओं में भी आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है . एक नेता के समर्थक दुसरे नेता की कमी ढूंढ़कर गाली देने में लगे है . हड़ताल टूटने पर दुसरे नेता को बिकाऊ , गैर जबाबदेह और भी बहुत गलियां देकर अपमानजनक टिपण्णी करते है .
मैं Ashutosh ऐसी हरकतों का कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ . हमारे बहुत से शिक्षक नेता स्वार्थ से ऊपर उठकर शिक्षकों की दिन-रात सेवा किये है , पुलिस की लाठी खायी और जेल भी गये .
सरकार की भी यही मंशा है कि हमलोग आपस में लड़े . यह अच्छी तरह याद रहे की अभी भी वेतनमान अधर में है , भवर में फंसा हुआ है . इस नाजुक पल पर अगर हम अपनी एकता को तोड़ते है तो पछताना पड़ेगा . कुछ संघ वेतनमान की स्पष्ट घोषणा तक हड़ताल को जारी रखेंगे , मैं उनका समर्थन करता हूँ . अब जबकि एक ही मांग है वेतनमान तो आपस में खीचातानी ठीक नहीं है . मजबूती से शिक्षक एकता का परिचय दे ,इसी में सबकी भलाई है .
अभी मैट्रिक की कॉपी का मूल्यांकन चल रहा है . थोडा सरकार को भी समय दीजिये . अगर सरकार छल करती है तो हमारे पास एक और मजबूत हथियार है – विधानसभा चुनाव का बहिष्कार . जाहिर है , हमलोग सरकारी सेवक नहीं है तो चुनाव क्यों करवाये ? उस समय चुनाव आयोग नीकु सरकार की धोती खोलेंगे .
धैर्य रखिये , एकता बनाये रखिये , हमलोग वेतनमान के बहुत करीब है . थोड़ी सी लापरवाही गहरा जख्म दे सकती है . अफवाहों पर ध्यान न दे और अफवाह फ़ैलाने वालों को कड़े शब्दों में जबाब दे .