Advertisement

नियोजित शिक्षकों की हड़ताल स्थगित

संवाद सूत्र, टेढ़ागाछ (किशनगंज) : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक
संघ के बैनर तले 9 अप्रैल से जारी अनिश्चित
कालीन हड़ताल स्थगित कर नियोजित शिक्षक काम पर वापस
लौट आए हैं। शनिवार को शिक्षकों ने हड़ताल समाप्ति के पश्चात बिहार
पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ टेढ़ागाछ के प्रखंड अध्यक्ष मो.
मोबीन अख्तर उमंग की अध्यक्षता में बैठक
आयोजित की गई ।

जिसमें संघ के आह्वान व सरकार के
सकारात्मक पहलुओं का सम्मान करते हुए बीईओ
कार्यालय में शिक्षकों ने योगदान करने का निर्णय लिया। इस दौरान नियोजित
शिक्षकों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व प्रखंड विकास
पदाधिकारी के कार्यालय में सामूहिक रुप से ज्ञापन सौंप कर
सभी नियोजित शिक्षकों ने बीईओ कार्यालय में
योगदान दिया। मौके पर संघ के अध्यक्ष मो. मोबीन अख्तर
उमंग, संघ के सचिव प्रजापति सिन्हा, बाबूल कुमार सिन्हा,
हादी अनवर, रासीद अनवर, राधवेन्द्र
तिवारी, राजेश कुमार, अकबर आजाद, नीतू
कुमारी, कंचन कुमारी, राज कुमार, अशोक कुमार
व मनोज कुमार आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

UPTET news

Blogger templates