Random-Post

स्टेट डेस्क के लिए-फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे मास्टर की गई नौकरी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

-बौंसी सिंघेश्वरी विद्यालय का शिक्षक था सज्जन कुमार राउत
-प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही वेतन वापसी का दिया आदेश
- बांका में दर्जन भर से अधिक फर्जी गुरु जी पर गिर चुकी है गाज - जागरण संवाददाता, बांका: प्रशासनिक और अपीलीय प्राधिकार की जांच में बांका में बड़ी संख्या में फर्जी शिक्षक पकड़े गये हैं। ये सभी नियोजित शिक्षक हैं। अनुमान है कि बड़ी संख्या में फर्जी शिक्षक अभी भी नौकरी कर रहे हैं।
डीपीओ स्थापना के आदेश पर बौंसी सिंघेश्वरी विद्यालय के शिक्षक सज्जन कुमार राउत उर्फ पप्पू राउत की सेवा समाप्त कर दी गयी है। प्रखंड नियोजन समिति के सचिव सह बीडीओ ने उनकी सेवा समाप्ति का आदेश जारी कर दिया है। प्रशासन ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अवैध तरीके से वेतन मद में उठायी गयी राशि जमा करने का आदेश जारी किया है। सज्जन राउत दूसरे व्यक्ति के मध्यमा प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहा था। गौरतलब है कि स्थापना शाखा से गोकुला के पंचायत शिक्षक लालू दास को भी फर्जी प्रमाण पत्र के आरोप में हटाया जा चुका है।
अपीलीय प्राधिकार ने पकड़ी कई गड़बड़ियां
शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए सरकार ने अपीलीय प्राधिकार का गठन किया है। पहले ही दौर में प्राधिकार ने बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पकड़ी है। इस जांच के आलोक में कई फर्जी शिक्षकों को हटाया गया, वहीं बड़ी संख्या में नियोजन प्रक्रिया पर भी रोक लगा दी गई। इनमें अमरपुर, फुल्लीडुमर, रजौन और कटोरिया का 2008 का शिक्षक नियोजन प्रमुख रूप से शामिल है। इसके अलावा गड़बड़ी वाली पंचायतों में मोथाबाड़ी, जमुआ, वैदपुर आदि प्रमुख हैं। इनमें नियोजन का काम आज तक पूरा नहीं किया जा सका है।
फर्जी प्रमाण पत्र मामले में हटाए गए शिक्षक
राजकुमार पासवान-धोरैया प्रखंड
कुसुमलता यादव-श्रीनगर
शशि भूषण यादव-असनाहा
रवि भूषण यादव-असनाहा
मुरारी प्रसाद- सरूआ
उत्तम कुमार दास-मिर्जापुर
अंजना कुमारी-सैनचक
पंकज कुमार सिंह-छत्रपाल
सज्जन राउत-सिंघेश्वरी
लालू दास-गोकुला
- See more at: http://www.jagran.com/bihar/banka-12396759.html#sthash.bfAxuiWy.dpuf
-बौंसी सिंघेश्वरी विद्यालय का शिक्षक था सज्जन कुमार राउत
-प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही वेतन वापसी का दिया आदेश
- बांका में दर्जन भर से अधिक फर्जी गुरु जी पर गिर चुकी है गाज - जागरण संवाददाता, बांका: प्रशासनिक और अपीलीय प्राधिकार की जांच में बांका में बड़ी संख्या में फर्जी शिक्षक पकड़े गये हैं। ये सभी नियोजित शिक्षक हैं। अनुमान है कि बड़ी संख्या में फर्जी शिक्षक अभी भी नौकरी कर रहे हैं।
डीपीओ स्थापना के आदेश पर बौंसी सिंघेश्वरी विद्यालय के शिक्षक सज्जन कुमार राउत उर्फ पप्पू राउत की सेवा समाप्त कर दी गयी है। प्रखंड नियोजन समिति के सचिव सह बीडीओ ने उनकी सेवा समाप्ति का आदेश जारी कर दिया है। प्रशासन ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अवैध तरीके से वेतन मद में उठायी गयी राशि जमा करने का आदेश जारी किया है। सज्जन राउत दूसरे व्यक्ति के मध्यमा प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहा था। गौरतलब है कि स्थापना शाखा से गोकुला के पंचायत शिक्षक लालू दास को भी फर्जी प्रमाण पत्र के आरोप में हटाया जा चुका है।

अपीलीय प्राधिकार ने पकड़ी कई गड़बड़ियां

शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए सरकार ने अपीलीय प्राधिकार का गठन किया है। पहले ही दौर में प्राधिकार ने बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पकड़ी है। इस जांच के आलोक में कई फर्जी शिक्षकों को हटाया गया, वहीं बड़ी संख्या में नियोजन प्रक्रिया पर भी रोक लगा दी गई। इनमें अमरपुर, फुल्लीडुमर, रजौन और कटोरिया का 2008 का शिक्षक नियोजन प्रमुख रूप से शामिल है। इसके अलावा गड़बड़ी वाली पंचायतों में मोथाबाड़ी, जमुआ, वैदपुर आदि प्रमुख हैं। इनमें नियोजन का काम आज तक पूरा नहीं किया जा सका है।

फर्जी प्रमाण पत्र मामले में हटाए गए शिक्षक

राजकुमार पासवान-धोरैया प्रखंड

कुसुमलता यादव-श्रीनगर

शशि भूषण यादव-असनाहा

रवि भूषण यादव-असनाहा

मुरारी प्रसाद- सरूआ

उत्तम कुमार दास-मिर्जापुर

अंजना कुमारी-सैनचक

पंकज कुमार सिंह-छत्रपाल

सज्जन राउत-सिंघेश्वरी

लालू दास-गोकुला


सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

Recent Articles