भागलपुर:
नियोजित शिक्षकों व पुस्तकालय अध्यक्षों के प्रमाणपत्रों की जांच प्रक्रिया
शुरू कर चुकी निगरानी टीम शनिवार को भी शिक्षा विभाग के भागलपुर कार्यालय
पहुंची. टीम ने जिले में वर्ष 2006 से अब तक नियोजित सभी शिक्षकों की सूची
ली तथा शिक्षकों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्र 27 मई तक स्थापना
शाखा के डीपीओ को उपलब्ध कराने को कहा. निगरानी के पटना मुख्यालय ने भागलपुर के नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों
की जांच का जिम्मा निगरानी के इंस्पेक्टर एसके सरोज को सौंपा है. शिक्षा
विभाग कार्यालय पहुंचे श्री सरोज ने बताया कि हाइकोर्ट का आदेशानुसार चार
सप्ताह के अंदर नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच रिपोर्ट सौंपनी
है.
जिन शिक्षकों का प्रमाणपत्र फर्जी पाया जायेगा, उनकी सेवा समाप्त हो जायेगी. सभी स्कूलों को शिक्षा विभाग की स्थापना शाखा के डीपीओ ने निर्देश दिया है कि रविवार तक नियोजित शिक्षकों के सभी प्रमाणपत्र कार्यालय में जमा कर दें. लिहाजा रविवार को भी कार्यालय खुला रहेगा. जांच प्रक्रिया के दौरान निगरानीकर्मी मुकेश कुमार, स्थापना शाखा के डीपीओ ज्योति कुमार, पीओ जेपी विश्वास मौजूद थे.
जिन शिक्षकों का प्रमाणपत्र फर्जी पाया जायेगा, उनकी सेवा समाप्त हो जायेगी. सभी स्कूलों को शिक्षा विभाग की स्थापना शाखा के डीपीओ ने निर्देश दिया है कि रविवार तक नियोजित शिक्षकों के सभी प्रमाणपत्र कार्यालय में जमा कर दें. लिहाजा रविवार को भी कार्यालय खुला रहेगा. जांच प्रक्रिया के दौरान निगरानीकर्मी मुकेश कुमार, स्थापना शाखा के डीपीओ ज्योति कुमार, पीओ जेपी विश्वास मौजूद थे.
इस तरह होगी जांच
1. जांच टीम शिक्षा विभाग से सभी नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की प्रतिलिपि प्राप्त करेगी
2. प्रमाणपत्र फर्जी हैं या असली, इसकी जांच के लिए प्रमाणपत्रों की प्रतिलिपि संबंधित बोर्ड व विश्वविद्यालय भेजी जायेगी
3. बोर्ड व विवि की रिपोर्ट के आधार पर टीम उन संस्थानों में खुद भी जाकर मिलान करेगी
शिक्षा विभाग से जो कागजात मांगें गये
निगरानी टीम ने शिक्षा विभाग से नियोजित शिक्षकों की सूची प्राप्त कर
ली है. इसमें शिक्षक, नियोजन इकाई तथा स्कूल का नाम, खाता संख्या व मानदेय
का उल्लेख है. वर्ष 2006 से अब तक जिस नियमावली के आधार पर नियोजन किया गया
है, उसकी प्रतिलिपि भी मांगी है ताकि जांच के दौरान यह भी देखा जायेगा कि
नियमावली के अनुसार प्रमाणपत्र संलग्न हैं या नहीं.
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details