Random-Post

त्रिवेणीगंज में 861 का सर्टिफिकेट फर्जी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सुपौल, जागरण संवाददाता: सुपौल प्रखंड के गोठ बरुआरी पंचायत में टीईटी फर्जीवाड़ा का मामला शिक्षक नियोजन द्वारा उजागर किये जाने के बाद जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के आदेश पर जिले के सभी 181 पंचायतों में अभ्यर्थियों के टीईटी प्रमाणपत्र की गहन जांच की जा रही है। जिलाधिकारी के आदेश पर डीईओ ने जांच समिति का गठन करते हुए सभी शिक्षक नियोजन इकाई के द्वारा भेजे गये मेधा सूची की गहन जांच प्रारंभ की गई। डीईओ ने जहां जांच में पाये गये सही अभ्यर्थियों का नियोजन हेतु अनुमोदन कर दिया है
वहीं फर्जी प्रमाण पत्र वालों पर सूची बनाकर नियोजन इकाई के सदस्य सह सचिव को 24 घंटे के अंदर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। रविवार को जांच के क्रम में त्रिवेणीगंज प्रखंड के 27 पंचायतों में बड़ी संख्या में फर्जी टीईटी अभ्यर्थियों का खुलासा हुआ। 2207 आवेदन में 861 अभ्यर्थियों के टीईटी प्रमाण पत्र फर्जी पाये गये। जिससे विभाग में हड़कंप मच गया और डीईओ ने इन सभी अभ्यर्थियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का भी आदेश दे डाला है।

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार

पंचायत का नाम-आवेदकों की संख्या-फर्जी अभ्यर्थी

बघैली---107---51

सिमरिया--9---6

मिरजावा--33--22

बहरकुरवा--21--23

हरिहरपट्टी--24--15

महेशुवा--27--16

कोरियापट्टी प.--2--1

पिलुवाहा--67--26

जदिया--126--63

ओरलाहा--20--14

मानगंज पूरब--14--9

मानगंज पश्चिम--25--16

नन्दना--19--14

कोरियापट्टी पू.--20--17

पथरा गोरधैय--25--20

कुसहा--78--20

गुड़िया--14--13

गोनहा--16--10

करहरवा--111--26

डपरखा--110--62

थलहा गढि़या उ.--266--84

थलहा गढि़या द.--188--61

लतौना उ.--306--93

लतौना द.--277--83

परसा गढ़ी उ.--140--47

परसा गढ़ी द.--154--54

बभनगामा--8--5

कुल-2207

कुल फर्जी-861

सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

Recent Articles