Random-Post

फर्जी सर्टिफिकेट बेचने वाला गिरफ्तार : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

जागरण संवाददाता, गया सेना से लेकर प्रशासनिक-पुलिस महकमे के हर अधिकारी का फर्जी लेटर पैड, मुहर व अन्य दस्तावेज किसी के लिए भी नाजायज राशि देने पर उपलब्ध हो सकता है। इसका खुलासा गया के ओटीए परिसर के उत्तर दिशा की ओर स्थित बिन्दी मार्केट परिसर में ‘सैनिक इंटरप्राइजेज’ में सोमवार को हुई छापेमारी में हुआ। सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में चंदौती एसएचओ, रामपुर एसएचओ गौरीशंकर गुप्ता व अन्य पुलिसकर्मियों ने छापेमारी कर बोधगया थाना के नावां गांव के अमरेन्द्र कुमार सिन्हा को धर दबोचा। जबकि दुकान का पार्टनर योगेन्द्र फरार हो गया। योगेन्द्र की पत्नी सुधा देवी ओटीए (आफिसर्स ट्रेनिंग अकेडमी) में कार्य करती है।

एसएसपी निशांत कुमार तिवारी ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि कई कंप्यूटर, लैपटाप, एटीएम, पेन कैमरा, ओटीए का कैंटीन कार्ड, फर्जी सर्टिफिकेट व अन्य दस्तावेज छापेमारी में पुलिस ने बरामद की है। एसएसपी श्री तिवारी ने कहा कि फरार आरोपी योगेन्द्र की पत्नी सुधा देवी की भूमिका की जांच पुलिस कर रही है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि कहीं ओटीए के और किसी कर्मी का इस फर्जीवाड़ा गिरोह से संबंध है या नहीं? यह अनुसंधान में सामने आ जाएगा। उन्होंने कहा कि योगेन्द्र रामपुर थाना क्षेत्र में जयहिन्द स्कूल के पास एक किराए के मकान में पत्नी सुधा देवी के साथ रहता है।

सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

Recent Articles