नई दिल्ली : बिहार विधानसभा के चुनाव इसी साल सितंबर-अक्तूबर के महीने
में होंगे। समाचार एजेंसी पीटीआई ने मुख्य चुनाव आयुक्त के हवाले से यह
जानकारी दी है। मुख्य चुनाव आयोग ने फिलहाल तारीखों का ऐलान अभी नहीं किया
है। चुनाव आयोग चाहता है कि दिवाली और छठ से पहले चुनाव संपन्न हो जाने
चाहिए।
मुख्य चुनाव आयोग ने बताया कि धन और बाहुबल पर अंकुश लगाने के लिए अतिरिक्त केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा चुनाव आयोग ने यह भी बताया कि चुनावी खर्चों को मॉनिटर करने वाले सिस्टम भी लगाए जाएंगे।
मुख्य चुनाव आयोग ने बताया कि धन और बाहुबल पर अंकुश लगाने के लिए अतिरिक्त केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा चुनाव आयोग ने यह भी बताया कि चुनावी खर्चों को मॉनिटर करने वाले सिस्टम भी लगाए जाएंगे।
बिहार में नीतीश सरकार का कार्यकाल नवंबर में समाप्त हो रहा है। इसलिए
चुनाव आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी के
मुताबिक चुनाव शिड्यूल 31 जुलाई तक तैयार कर लिया जाएगा और चुनाव सितंबर या
अक्टूबर में कभी भी कराया सकता है।