शिक्षा विभाग ने स्थायी शिक्षकों के 2413 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया
शुरू कर दी है। ये 34 हजार 540 वेतनमान वाले शिक्षकों की नियुक्ति के
दौरान खाली रह गए पद हैं। पटना हाईकोर्ट ने 24 मार्च को अपने आदेश में इन
पदों पर बहाली का आदेश दिया था। 2413 में से 1929 पदों पर ऐसे अभ्यर्थी
बहाल किए जाएंगे जो 34,540 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए हुई काउंसिलिंग में
गैर हाजिर रहे थे।
शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन की अध्यक्षता में शनिवार को हाईकोर्ट के आदेश पर गठित कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अनुपस्थिति रहने वाले 1929 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग जिला शिक्षा पदाधिकारियों द्वारा कैम्प लगाकर की जाएगी। 19 जून को इनकी काउंसिलिंग होगी और 20 जून को शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा।
शनिवार की बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि 34, 540 शिक्षकों की नियुक्ति के क्रम में आहूत काउंसिलिंग के दौरान जिलों द्वारा संसूचित अमान्य 118 अभ्यर्थियों की सूची एवं विभिन्न कारणों से लंबित रखे गए 366 अभ्यर्थियों की सूची की स्क्रूटनी माननीय न्यायालय के आदेश के अनुरूप राज्य स्तर पर गठित दो सदस्यीय कमेटी द्वारा की जाएगी। स्क्रूटनी के बाद योग्य पाये जाने वाले अभ्यर्थियों की सूची 7 जुलाई तक डीईओ को उपलब्ध कराई जाएगी। ऐसे अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 9 जुलाई को होगी तथा 10 जुलाई को इन्हें नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा।
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details
शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन की अध्यक्षता में शनिवार को हाईकोर्ट के आदेश पर गठित कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अनुपस्थिति रहने वाले 1929 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग जिला शिक्षा पदाधिकारियों द्वारा कैम्प लगाकर की जाएगी। 19 जून को इनकी काउंसिलिंग होगी और 20 जून को शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा।
शनिवार की बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि 34, 540 शिक्षकों की नियुक्ति के क्रम में आहूत काउंसिलिंग के दौरान जिलों द्वारा संसूचित अमान्य 118 अभ्यर्थियों की सूची एवं विभिन्न कारणों से लंबित रखे गए 366 अभ्यर्थियों की सूची की स्क्रूटनी माननीय न्यायालय के आदेश के अनुरूप राज्य स्तर पर गठित दो सदस्यीय कमेटी द्वारा की जाएगी। स्क्रूटनी के बाद योग्य पाये जाने वाले अभ्यर्थियों की सूची 7 जुलाई तक डीईओ को उपलब्ध कराई जाएगी। ऐसे अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 9 जुलाई को होगी तथा 10 जुलाई को इन्हें नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा।
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details