Random-Post

सुपौल में 348 का सर्टिफिकेट फर्जी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सुपौल, जागरण संवाददाता: सुपौल प्रखंड के गोठ बरुआरी पंचायत में टीईटी फर्जीवाड़ा का मामला शिक्षक नियोजन द्वारा उजागर किये जाने के बाद जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के आदेश पर जिले के सभी 11 प्रखंड के 180 पंचायतों में अभ्यर्थियों के टीईटी प्रमाणपत्र की गहन जांच की जा रही है। जिलाधिकारी के आदेश पर डीईओ ने जांच समिति का गठन करते हुए सभी शिक्षक नियोजन इकाई के द्वारा भेजे गये मेधा सूची की गहन जांच प्रारंभ की गई।
डीईओ ने जहां जांच में पाये गये सही अभ्यर्थियों का नियोजन हेतु अनुमोदन कर दिया है वहीं फर्जी प्रमाण पत्र वालों पर सूची बनाकर नियोजन इकाई के सदस्य सह सचिव को 24 घंटे के अंदर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। जांच के क्रम में सुपौल प्रखंड के 20 पंचायतों में बड़ी संख्या में फर्जी टीईटी अभ्यर्थियों का खुलासा हुआ। 1074 आवेदन में 348 अभ्यर्थियों के टीईटी प्रमाण पत्र फर्जी पाये गये। जिससे विभाग में हड़कंप मच गया और डीईओ ने इन सभी अभ्यर्थियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का भी आदेश दे डाला है। 11 प्रखंडों में से किसनपुर को छोड़ बाकी दस प्रखंडों की जांच प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार

पंचायत का नाम-आवेदकों की संख्या-फर्जी अभ्यर्थी

परसरमा-परसौनी-10--4

हरदी पूरब--3--2

चैनसिहपट्टी--5--1

लौकहा--26--17

हरदी पश्चिम--8--8

बकौर--77--25

बैरिया--92--30

पिपराखुर्द--58--11

लाउढ़--64--13

घूरन--53--1

बैरो--67--15

अमहा--117--46

रामदत्तपट्टी--6--5

गोपलपुरसिरे--1--0

सुखपुर सोल्हनी--88--35

बरुआरी--74--21

कर्णपुर--5--2

बसबिट्टी--87--31

मल्हनी--24--14

गोठ बरुआरी--207--67

कुल-1074

कुल फर्जी-348


सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

Recent Articles