Random-Post

12 शिक्षकों की सेवा समाप्त : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates


अररिया: फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी है. जांच के क्रम में नियोजन के दौरान दिये गये फर्जी टीइटी प्रमाण पत्र मिलने के बाद आरोपी शिक्षकों की सेवा समाप्त की जा रही है. वर्ष 2012 में तृतीय चरण के शिक्षक नियोजन में जिले के विभिन्न पंचायतों में फर्जी टीइटी प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी करने वाले 12 नियोजित शिक्षकों को बरखास्त कर दिया गया है.
बरखास्त होने वाले शिक्षकों में रानीगंज प्रखंड के आठ, नरपतगंज, फारबिसगंज, कुर्साकांटा व भरगामा पंचायत के एक-एक शिक्षक शामिल हैं. इससे पूर्व भी 19 शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई हुई है. इस प्रकार अब तक फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नियोजित जिले के 31 शिक्षकों की सेवा समाप्त की जा चुकी है.

डीपीओ स्थापना सह नोडल पदाधिकारी जिला सत्यापन कोषांग मनोज कुमार द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार जांच के दौरान इन सभी पंचायत शिक्षकों के द्वारा नियोजन के समय उपलब्ध कराये गये टीइटी प्रमाण पत्र फर्जी पाये गये. इसके बाद विभागीय निर्देश के आलोक में प्रथम दृष्टया आरोप को प्रमाणित मानते हुए उन्हें सेवा से बरखास्त किया जा रहा है. इसके साथ ही फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नियोजित होने के आरोप में भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई भी शुरू की जा रही है. इन शिक्षकों द्वारा उठाये गये मानदेय की भी वसूली का आदेश दिया गया है. इसके लिए पीडीआर एक्ट के तहत कार्रवाई करने का निर्देश पंचायत नियोजन इकाई को दिया गया है. पंचायत नियोजन इकाई द्वारा फर्जी प्रमाण पर किये गये नियोजन में नियोजन इकाई की संलिप्तता मिलने पर नियोजन इकाई के विरुद्ध कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को लिखा जायेगा.
इनकी सेवा हुई समाप्त . भरगामा प्रखंड के वीरनगर पूरब पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बैजूपट्टी के दीपक कुमार, कुर्साकांटा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हत्ता बखरी के प्रखंड शिक्षक प्रवीण कुमार झा, फारबिसगंज प्रखंड के खैरखा पंचायत अंतर्गत नव प्राथमिक विद्यालय रंगदाहा की लक्ष्मी कुमारी मल्लिक, नरपतगंज प्रखंड के दरगाहीगंज पंचायत अंतर्गत कन्या प्राथमिक विद्यालय पथराहा की अंतिमा कुमारी, रानीगंज प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गुणवंती के प्रखंड शिक्षक राजीव कुमार, परमानंदपुर पंचायत के नव प्राथमिक विद्यालय कमलेश्वरी ऋषिदेव टोला के राकेश कुमार पटेल, गुणवंती पंचायत के नव प्राथमिक विद्यालय चमरवा आदिवासी टोला रजवैली के ज्योतिष कुमार, कुपाड़ी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बरमोत्तरा टोला कुपाड़ी के प्रकाश कुमार, प्राथमिक विद्यालय कौआटोला कदवा के मिथिलेश कुमार, परमानंद पंचायत के प्राथमिक विद्यालय परमानंद उत्तर के प्रभात कुमार कुमार की सेवा समाप्त की गयी है.


सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

Recent Articles