Advertisement

फर्जी निकलीं 6000 शिक्षकों की डिग्रियां : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

फर्जी निकलीं 6000 शिक्षकों की डिग्रियां
पटना (एसएनबी)। फर्जी शिक्षकों की पहचान के दौरान छह हजार नियोजित शिक्षकों की डिग्रियां फर्जी पायी गयी हैं। सोमवार को राज्य के विविद्यालयों के कुलसचिवों की बैठक में यह खुलासा किया गया। बैठक की अध्यक्षता शिक्षा विभाग के अपर सचिव सेंथिल कुमार ने की। बैठक में यह बात भी सामने आयी कि 56 हजार डिग्रियां राज्य के बाहर के विविद्यालयों से हैं।

प्राधिकार में 16 शिक्षकों की सुनवाई आज : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

परबत्ता: प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में नियोजन वर्ष 2012 में नियोजित शिक्षकों में से 16 शिक्षकों ने मानदेय प्राप्त करने के लिये आखिरकार हार कर जिला शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार जाने का फैसला किया. इस मामले की आज सुनवाई होनी है. अपीलीय वाद संख्या 10/15 से लेकर 24/15 के तहत यह सुनवाई की जायेगी.

अवैध नियोजन, फिर भी नहीं छोड़ रहे नौकरी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

कसेगा शिकंजा : उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद, दिल्ली के प्रमाणपत्र वालों की जायेगी नौकरी
सीतामढ़ी : हाइकोर्ट के आदेश पर राज्य सरकार के स्तर से विज्ञापन निर्गत किये जाने के बावजूद अवैध रूप से नियोजित शिक्षक अब भी स्वेच्छा से नौकरी नहीं छोड़ रहे हैं. टीइटी के फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर सबसे अधिक अवैध बहाली का मामला सामने आया है.

ख़बरें अब तक - बिहार शिक्षक नियोजन - Latest updates

पढ़िए भागलपुर के संपादकीय प्रभारी की टिप्पणी- फर्जीवाड़े से बिहार शर्मसार : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

भागलपुर [किशोर झा]। दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर के फर्जी प्रमाण पत्र तथा फर्जी प्रमाण पत्रों के बल पर बड़ी संख्या में नियोजित शिक्षकों की सालों से चल रही नौकरी ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार किया है।
दूसरे प्रदेशों में पहले से ही बिहार की शिक्षा व्यवस्था व प्रमाण पत्रों को अधिक सम्मान की दृष्टि से नहीं देखा जाता है। ऐसी घटनाएं उसकी साख को और ज्यादा प्रभावित करेगी। इस स्थिति के लिए सिर्फ प्रमाण पत्र हासिल करने वालों को ही दोषी नहीं कहा जा सकता है।

12 हजार से अधिक शिक्षकों का मानदेय लंबित : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

अररिया। हजारों नियोजित शिक्षकों को फरवरी माह से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है। इससे इन लोगों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। जो घर से मजबूत हैं, उनका काम किसी तरह चल जा रहा है। लेकिन, जो लोग पूरी तरह मानदेय के भरोसे हैं, उन पर तो मानों मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है।

न्यायालय के आदेश का शिक्षकों पर असर नहीं : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मधेपुरा। पुरैनी प्रखंड के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में दर्जनों फर्जी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों के बल पर नौकरी कर रहे हैं। जबकि उच्च न्यायालय ने ऐसे शिक्षकों को त्यागपत्र देने का निर्देश दिया है। लेकिन ऐसे शिक्षकों पर इन आदेशों का कोई असर नहीं हो रहा है। ऐसे शिक्षक अब भी सेटिंग-गेटिंग के फिराक में हैं।

नियोजन के बाद से वेतन के लाले : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

बक्सर। जिले के चौसा प्रखंड के करीब आधा दर्जन शिक्षकों को नियोजन होने के बाद से अभी तक वेतन नहीं मिला है। जबकि, उनके साथ नियोजित उसी प्रखंड के अन्य शिक्षकों को उसका भुगतान हो चुका है। ऐसे में विभागीय कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर इन शिक्षकों का वेतन का भुगतान क्यों नहीं हुआ।

चौथे चरण में माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षकों की काउंसिलिंग 15 से : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

चौथे चरण में नियोजन के तहत राज्यभर में उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन को लेकर जहां काउंसिलिंग नहीं हुई है, वहां के लिए शिक्षा विभाग ने नया शिड्यूल जारी किया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आर बी चौधरी द्वारा सोमवार को जारी शिड्यूल के मुताबिक काउंसिलंग 15 जुलाई से शुरू होगी।

निगरानी जांच - टीइटी फेल कर रहा शिक्षक की नौकरी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सीवान : फर्जी शिक्षकों के विरुद्ध निगरानी जांच में कई खामियां सामने आयी हैं. जांच के क्रम में जो मामले सामने आये हैं, उनमें टीइटी में फेल अभ्यर्थी जहां शिक्षक की नौकरी कर रहा है, वहीं दूसरी ओर एक एसटीइटी प्रमाणपत्र पर दो-दो अभ्यर्थी काम कर रहे हैं. मामला प्लस टू नियोजित शिक्षकों से जुड़ा है.

शिक्षक अभ्यर्थियों ने की अविलंब नियोजन की मांग : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

भभुआ (नगर). रविवार को बेलवतिया पोखरा पर बिहार राज्य टीइटी-एसटीइटी पास अभ्यर्थी संघ की जिला इकाई की एक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कुमार विश्वज्योति ने की. जिला उपाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा संपूर्ण नियोजन को अविलंब शुरू किया जाये. नियोजन की प्रक्रिया न होने से अभ्यर्थियों में असंतोष है. नियोजन की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू नहीं होने पर राज्यव्यापी आंदोलन किया जायेगा. 

मैन्यूअली प्रमाणपत्र बनाने की मांग : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

संस, करौं : स्कूल-कॉलेजों में नामांकन और प्रतियोगी परीक्षाओं का समय होने के कारण आय, आवासीय व जाति प्रमाणपत्र बनाने के लिए प्रखंड कार्यालय में अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ रही है। समय से प्रमाण पत्र निर्गत करने में परेशानी हो रही है। वर्तमान में प्रखंड व अंचल से ऑनलाइन प्रमाणपत्र बनाया जाता है। इसमें काफी समय लग जाता है। अभी शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है। जिसमें आवासीय व जाति प्रमाणपत्र की आवश्यकता होती है। समय पर अभ्यर्थी आवेदन कर सकें इसके लिए मैन्यूअली प्रमाणपत्र निर्गत करने की मांग बीडीओ से की है।

पहले मानदेय बढ़े फिर लागू करे ड्रेस कोड : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

रांची, सरकारी प्राइमरी मिडिल स्कूलों में शिक्षकों का एक जैसे ड्रेस के प्रस्ताव का विरोध करते हुए झारखंड सामुदायिक पारा शिक्षक संघ ने कहा कि सरकार पहले शिक्षकों का मानदेय बढ़ाए उसके बाद ड्रेस कोड की बात करे। मालूम हो कि राज्य के 41 हजार स्कूलों में शिक्षकों के एक समान ड्रेस कोड को लेकर शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षकों को निर्देश भी दिये हैं। जिस तरह रांची में स्थित मध्य विद्यालय जगन्नाथपुर में शिक्षक- शिक्षिकाओं ने ड्रेस अपनाया है, उसी रंग का यूनिफार्म सभी स्कूलों में हो।

Mujjafarnagar B.Ed Vigyapti : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

Mujjafarnagar B.Ed Vigyapti : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

नियोजित शिक्षकों का हो वेतन - वीरकेश्वर : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

जागरण प्रतिनिधि, बांका : विधान पार्षद वीरकेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि बेरोजगारों को प्रतिमाह एक हजार रूपये बेरोजगारी भत्ता मिलना चाहिए। इसके लिए वे प्रयासरत हैं। चुनाव के बाद इसकी लड़ाई वे लड़ेंगे। श्री सिंह गुरुवार को भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोसी स्नातक चुनाव के लिए सभी जिले का दौरा किया जा रहा है।

शिक्षकों ने मांगा 9300 का वेतनमान : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

बांका। पंचायत प्रखंड नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक शुक्रवार को स्थानीय कार्यालय में जिलाध्यक्ष संजय कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में वेतनमान कमिटी के प्रस्ताव पर नाराजगी जताते हुए शिक्षकों ने 9300-34800 का वेतनमान लेने की बात कही। इसके लिए फिर से आंदोलन तेज करने की बात की। साथ ही संगठन ने अप्रशिक्षित शिक्षकों को जल्द से जल्द प्रशिक्षित कर उन्हें भी वेतनमान का लाभ देने की मांग की।

शिक्षक अभ्यर्थियों ने की अविलंब नियोजन की मांग : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

भभुआ (नगर). रविवार को बेलवतिया पोखरा पर बिहार राज्य टीइटी-एसटीइटी पास अभ्यर्थी संघ की जिला इकाई की एक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कुमार विश्वज्योति ने की. जिला उपाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा संपूर्ण नियोजन को अविलंब शुरू किया जाये. नियोजन की प्रक्रिया न होने से अभ्यर्थियों में असंतोष है. नियोजन की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू नहीं होने पर राज्यव्यापी आंदोलन किया जायेगा. 

भुखमरी के कगार पर पहुंचे नियोजित शिक्षक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

भुखमरी के कगार पर पहुंचे नियोजित शिक्षक
आये थे हरि भजन को ओटन लगे कपास वाली कहावत इन दिनों बिहार के नियोजित शिक्षकों पर सच साबित हो रहा है। क्योंकि बेरोजगारी के दंश से तंग आकर नियोजित शिक्षक की नौकरी करना कबूल किया, किन्तु बिहार के सभी जिलों व प्रखंड मुख्यालयों के लालफीताशाही अधिकारियों की करतूत से नियोजित शिक्षक इन दिनों भुखमरी के कगार पर है। प्राप्त समाचार के अनुसार नियोजित शिक्षकों के मानदेय का भुगतान पांच माह से नहीं किया गया है।

Niyojan ko lekar nashal julush : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

Niyojan ko lekar nashal julush : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

अब रविवार को भी खुलेगा सरकारी विधालय : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

अब रविवार को भी खुलेगा सरकारी विधालय : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

Nigrani ne ki shiksha bibhag se Sikayat : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

 Nigrani ne ki shiksha bibhag se Sikayat : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

तीन अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच शुरू : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सासाराम । तीन प्रशिक्षित अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र जाली होने की आशंका पर शिक्षा विभाग ने जांच शुरू कर दी है। प्रथमदृष्टया इनके प्रमाणपत्र त्रुटिपूर्ण व जाली होने की संभावना जताई जा रही है।

FARZI shikshkon ne ab tak nahin diya istifa : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

 FARZI shikshkon ne ab tak nahin diya istifa : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

Betanman commitee ne ki vada khilapi : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

Betanman commitee ne ki vada khilapi : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

वेतनमान की घोषणा नियोजित शिक्षकों के साथ छलावा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सहरसा। शनिवार को महासंघ गोपगुट से संबद्ध बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की प्रमंडलीय बैठक पुरानी कचहरी में हुई। बैठक में शिक्षकों की समस्याएं एवं सरकार द्वारा गठित वेतनमान कमेटी की अनुशंसा पर विस्तार से चर्चा की गई। संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने कहा कि सरकार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में नियोजित शिक्षकों के वेतनमान एवं अन्य सेवाशर्त के लिए बनी कमेटी की अनुशंसा में कई त्रुटियां है, जिससे शिक्षकों का हित नहीं हो सकता।

आचार संहिता में फंस सकता है नया वेतनमान : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

आचार संहिता में फंस सकता है नया वेतनमान
वेतनमान के मुद्दों पर सरकार की ओर से अभी तक आधिकारिक फैसला होना बाकी है. इससे पहले ही ट्रेंड व अनट्रेंड टीचर्स को समान वेतनमान की सुविधा व वेतनमान को लेकर ट्रेंड व अनट्रेंड टीचर्स का धरा गवर्नमेंट के खिलाफ हो रहे हैं. गवर्नमेंट व टीचर्स यूनियन के बीच अगर विवाद का दौर इसी तरह चलता रहा, तो चुनाव के पहले वेतनमान के फैसले आचार संहित में फंस सकता है.

सभी नियोजित टीचर्स को एकसमान वेतनमान मिले : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

-ट्रेंड व अनट्रेंड के बीच भेद न करे गवर्नमेंट, एक दिन के उपवास पर टीचर्स
-अनट्रेंड टीचर्स के साथ भेद-भाव का आरोप, सीएम व एजुकेशन मिनिस्टर का पुतला फूंका
PATNA: टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ ने शुक्रवार को कारगिल चौक पर सीएम नीतीश कुमार व एजुकेशन मिनिस्टर पीके शाही का पुतला फूंका. संघ के अध्यक्ष मार्कण्डेय पाठक ने बताया कि सरकार की ओर से नियोजित टीचर्स के लिए वेतनमान निर्धारण कमेटी की ओर से प्रस्तावित वेतनमान का स्वरूप भेद-भाव से भरा हुआ है.

पटना में मुख्यमंत्री के समक्ष धरना देंगी सेविका : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सुपौल। मानदेय वृद्धि व सेवा नियमितिकरण समेत 24 सूत्री अन्य मागों को ले बिहार राज्य आगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ के आह्वान पर प्रखण्ड की सभी सेविका सहायिकाएं आगामी 29 जून को पटना में मुख्यमंत्री के समक्ष धरना देंगी। धरना कार्यक्रम की सफलता को ले प्रखंडाधीन सेविका सहायिकाओं ने प्रखंड अध्यक्ष बबीता झा की अध्यक्षता में बैठक की तथा एक सुर में सभी ने पटना पहुंचने का संकल्प लिया।

इंटर कॉलेजों में भी नामांकन के लिए उमड़ रही भीड़ : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

बड़हरिया : मैट्रिक की परीक्षा का परिणाम आते ही छात्र बेहतर कॉलेजों में नामांकन कराने व आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए भाग-दौड़ कर रहे हैं. मैट्रिक उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं  में कुछ ऐसे भी हैं, जो अपने नजदीक के +2 स्कूल में नामांकन कराना चाहते हैं. 

फर्जी शिक्षक नौ तक दें त्याग पत्र, नहीं तो दर्ज होगी प्राथमिकी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

भागलपुर। जिले में प्राथमिक से लेकर इंटर स्तर तक के विद्यालयों में फर्जी तरीकों से नियोजित शिक्षक नौ जुलाई तक स्वेच्छा से त्याग पत्र अपने संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य को सौंप दे। अन्यथा उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ेगी और अब तक भुगतान किए गए मानदेय की पूरी राशि भी वसूली जाएगी। उक्त बातें शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी फूल बाबू चौधरी ने कही। डीइओ ने सभी प्रधानाचार्यो को फर्जी शिक्षकों द्वारा दिए गए त्याग पत्र की सूची जिला कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा करने का निर्देश दिया है।

पंचायतों से नहीं मिल रहा शिक्षक नियोजन का अभिलेख : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

भागलपुर : शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़ा को लेकर प्रखंड संसाधन केंद्र में नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच कछुए की गति से चल रही है। करण पंचायतों से जांच टीम को नियोजन अभिलेख उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है।

अप्रशिक्षित शिक्षको के साथ धोखा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

अगर अप्रशिक्षित शिक्षको के साथ धोखा हुवा है तो सरकार प्रशिक्षित शिक्षको के साथ भी तो न्याय नहीं कर पायी ....सभी संघो के नेता ध्यान दे ......2400 ग्रेड पे का वेतन बैंड 7510 होता है और उसमे 2400 ग्रेड पे जोड़ने पर उसका मूल वेतन 9910 होता है और तब उस पर 113 प्रतिसत डी ए जोड़कर कुल वेतन निर्धारण होता है। 2400 ग्रेड पे वालो का ग्रामीण क्षेत्र का h r a 490 रूपया होता है कुल जोड़ने पर 21,598 रूपया होता है ।

वेतनमान कमेटी द्वारा तैयार प्रारूप पर अंतिम मुहर : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना - वेतनमान कमेटी द्वारा तैयार प्रारूप पर अंतिम मुहर लगी, तो नियोजित शिक्षकों को 52 सौ से 20 हजार दो सौ का वेतनमान मिलेगा। इसके अलावा अलग-अलग वर्ग के शिक्षकों के लिए अलग ग्रेड पे तय किया गया है। महंगाई भत्ता के रूप में उन्हें 113 प्रतिशत राशि दी जाएगी साथ ही इसमें हर साल दो बार वृद्धि होगी। इसके अलावा तीन प्रतिशत की वर्षिक वृद्धि भी होगी। अप्रशिक्षित शिक्षकों को ग्रेड पे नहीं मिलेगा।

बैंकों में आईं बंपर नौकरियां, पीओ के 30 हजार पदों पर होगी भर्ती : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

बैंकों में आईं बंपर नौकरियां, पीओ के 30 हजार पदों पर होगी भर्ती
पटना। देश के 23 राष्ट्रीयकृत बैंकों में 30 हजार पीओ की बहाली होगी। आईबीपीएस-5 इस परीक्षा का आयोजन करेगा। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 अगस्त है। 21 से 30 वर्ष आयु वाले परीक्षार्थी आवेदन कर सकते हैं।

प्रमाण पत्रों की जांच के दौरान फर्जी शिक्षक धराया : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मधेपुरा। शिक्षक नियोजन को लेकर अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों के जांच के दौरान फर्जी प्रमाण पत्र के साथ एक अभ्यर्थी को पकड़ा गया। फर्जी प्रमाण पत्र के साथ आया युवक श्रवण कुमार खगड़िया जिले के झझराहा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। उक्त युवक को शिक्षा विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस के हवाले किया। मालूम हो कि शिक्षक नियोजन 2014-15 के लिए प्रखंड शिक्षक बनने के लिए रोशन कुमार पिता जगदीश राम हनुमाननगर थाना सौरबाजार जिला सहरसा के नाम से आवेदन दिया गया था।

अनट्रेंड नियोजित शिक्षक : बीएड करने के लिए मिलेगा वेतन सहित अवकाश

पटना: राज्य के अप्रशिक्षित नियोजित शिक्षकों को बीएड करने लेने के लिए सवैतनिक अवकाश दिया जायेगा. राज्य में करीब 76 हजार अप्रशिक्षित नियोजित शिक्षक हैं. ये अगर राज्य के अंदर या फिर दूसरे राज्यों से बीएड करते हैं, तो इसके लिए उन्हें वेतन सहित अवकाश दिया जायेगा. मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह के नेतृत्व में नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने व सेवा शर्तो में सुधार के लिए गठित कमेटी अपनी अनुशंसा में यह प्रावधान कर रही है.

ट्रेंड नियोजित शिक्षकों को मिलेंगे 15336 : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना. प्राथमिक स्कूलों के ट्रेंड नियोजित शिक्षकों को अब न्यूनतम 15336 रुपए महीना वेतन मिलेगा। अभी इन्हें दस हजार रुपए मिल रहे हैं। इस तरह इनके वेतन में 5336 की वृद्धि होगी। दूसरा यह फायदा होगा कि नियत वेतन की जगह वेतनमान लागू हो जाएगा। मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली वेतनमान कमेटी ने नियोजित शिक्षकों को 5200-20200 का वेतनमान देने का प्रस्ताव तैयार किया है।

दुविधा में फंसे फर्जी शिक्षक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

न्यायालय के आदेश पर विभागीय पत्र जारी होने के बाद जिला में तैनात फर्जी शिक्षक दुविधा में पड़ गये हैं। कहीं सरकार उनसे जुर्म कबूला करा फिर सजा ना दे। ऐसा भी हो सकता है कि न्यायालय के इस आदेश को उपरी न्यायालय अमान्य कर दे। ऐसे में फर्जी शिक्षक जान बचाने के लिए दुविधा की स्थिति में आ गये हैं। नतीजा, आदेश जारी होने के दो दिन बाद भी जिला के किसी नियोजन समिति में अब तक किसी फर्जी शिक्षक ने इस्तीफा नहीं दिया है। इधर बांका में प्रमाण पत्र जांच के लिए कैंप कर रही निगरानी टीम के मुताबिक जिला के विभिन्न प्रखंडों में छह सौ से अधिक फर्जी शिक्षक अभी काम रहे हैं।

फर्जी आओ, नौ जुलाई तक माफी पाओ : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

बांका। फर्जी या जाली प्रमाण पत्र पर नौकरी पाये शिक्षकों को क्षमादान का विभागीय पत्र बांका में जारी हो गया है। नौ जुलाई तक स्वेच्छा से अपना त्यागपत्र देने वाले ऐसे फर्जी शिक्षकों को सरकार माफी दे देगी। उनके खिलाफ कोई विभागीय या कानूनी कार्रवाई नहीं होगी। ना ही वेतन मद में उठायी गयी राशि वापस करायी जाएगी। इस संबंध में डीपीओ स्थापना अब्दुल मोकीत ने बुधवार शाम पत्र जारी किया है। जिसके मुताबिक माननीय उच्च न्यायालय के पारित आदेश के आलोक में नियोजित शिक्षकों को ऐसा ऑफर दिया गया है।

फर्जी डिग्री वाले 1400 नियोजित शिक्षकों का इस्तीफा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

बिहारः फर्जी डिग्री वाले 1400 नियोजित शिक्षकों का इस्तीफा
पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरो राज्य के नियोजित शिक्षकों के अंकपत्र व प्रमाणपत्र जांच में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को धीरे-धीरे सफलता हाथ लगने लगी है। 1400 नियोजित शिक्षकों ने निगरानी के डर से इस्तीफा दे दिया है। बताया जाता है कि उच्चतर माध्यमिक में बहाल इन शिक्षकों के अंकपत्र व प्रमाणपत्र जाली थे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति व विश्वविद्यालयों में कागजात की जांच के लिए निगरानी टीम तैनात है। जांच में निगरानी ब्यूरो के अधिकारियों को फर्जी अंकपत्र व प्रमाणपत्र का पता चल रहा है।

ट्रेंड नियोजित शिक्षकों को मिलेंगे 15336 और अनट्रेंड को 11076 रुपए महीना : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

ट्रेंड नियोजित शिक्षकों को मिलेंगे 15336 और अनट्रेंड को 11076 रुपए महीना
पटना. प्राथमिक स्कूलों के ट्रेंड नियोजित शिक्षकों को अब न्यूनतम 15336 रुपए महीना वेतन मिलेगा। अभी इन्हें दस हजार रुपए मिल रहे हैं। इस तरह इनके वेतन में 5336 की वृद्धि होगी। दूसरा यह फायदा होगा कि नियत वेतन की जगह वेतनमान लागू हो जाएगा। मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली वेतनमान कमेटी ने नियोजित शिक्षकों को 5200-20200 का वेतनमान देने का प्रस्ताव तैयार किया है।

मुख्यमंत्री -शिक्षामंत्री का राज्यव्यापी पुतला दहन : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मुख्यमंत्री -शिक्षामंत्री का राज्यव्यापी पुतला दहन 
26 जून बिहार के तमाम जिला मुख्यालयों पर करना है !
अन्ट्रैंड की हकमारी और शिक्षकों को चपरासी बनानेवाली 

Niyojit shikshako ko Tohfa : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

फैसले नीतीश कुमार को करना है :-
(1) नया वेतनमान = नयी सरकार = नया C.M.
(2) पुराना वेतनमान = पुरानी सरकार = पुराना C. M.

सरकार का वेतनमान प्रस्ताव धोखे का पुलिन्दा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सरकार का प्रस्ताव धोखे का पुलिन्दा है और Tsunss इसके खिलाफ है !
Tsunss बिहार की तरफ से सरकार के अधिकारियों के साथ अनोपचारिक 
वार्ता में शामिल राजु सिंह और राहुल विकास ने सरकार के प्रस्ताव पर अपनी असहमति दर्ज कर दी है और वेतनमान कमिटि को सौंपे अपने मांगपत्र पर सरकार से सहानुभूतिपूर्वक फैसला करने का अनुरोध किया है ! बताते चलें कि हमारे बडे भाई लोग वरीयता के सवाल पर हमलोगों के समक्ष सरकार पर दबाब बनाने की दलीलें दे रहे थे जिसका प्रतिउत्तर देते हुए हमलोगों ने स्पष्ट रुप से अधिकारियों को कहा कि वरीयता या चरणबद्धता आधारित वेतनमान बिहार के सरकारी स्कूलों में tet stet शिक्षकों के आने से बदले सकारात्मक माहौल पर इसका खराब असर पडेगा !

डेड लाइन तय, फर्जी शिक्षक खुद देंगे इस्तीफा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सासाराम । हाई कोर्ट के आदेश के बाद शिक्षा विभाग ने फर्जी शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज करने व अन्य कानूनी कार्रवाई से थोड़ी राहत दी है। नौ जुलाई तक सभी फर्जी शिक्षकों को स्वत: इस्तीफा देने का निर्देश जारी किया गया है। डेडलाइन तय होते ही फर्जी शिक्षकों व लाइब्रेरियनों में बेचैनी पैदा हो गई है। अब ये जाएं तो कहां? पहले पैसे पर जाली सर्टिफिकेट फिर नियोजन इकाई की मिलीभगत से नौकरी पाना। शायद यही वजह कि विभाग स्वेच्छा से इस्तीफा देने वाले फर्जी शिक्षकों व लाइब्रेरियनों पर कोई कार्रवाई नहीं करने की बात कही है।

फर्जी प्रमाण पर नियोजित शिक्षक गए जेल : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

संझौली (रोहतास), निज प्रतिनिधि : फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर शिक्षक बने बिउमा शर्मा को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार शिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय खैरा भूतहा में पदस्थापित था। थानाध्यक्ष मैनेजर राम ने बताया कि एसपी के आदेश पर उक्त शिक्षक पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। 2005 में हुए नियोजन के दौरान फर्जी प्रमाण पत्र जमा कर रोस्टर के विरुद्ध शिक्षक ने अपना नियोजन करा लिया था।

बिना 'आलय' चल रहे जिले के 22 विद्यालय : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

कैमूर। स्कूल में जब छात्र विद्यालय शब्द का संधि विच्छेद पढ़ते हैं तो उन्हें बताया जाता हैं कि ऐसा आलय (भवन) जहां पठन-पाठन का कार्य किया जाता है। परंतु जिले में कई विद्यालय ऐसे हैं जो बिना किसी भवन के संचालित किए जा रहे हैं। यहां के बच्चे पेड़ के नीचे या फिर किसी अन्य विद्यालय के भवन में शिफ्ट वाइज पढ़ने को विवश हैं। शिक्षा विभाग की माने तो जिले में अब भी 22 ऐसे प्राथमिक विद्यालय हैं जिनके पास अपना भवन तक नहीं है। इतना ही नहीं सर्व शिक्षा अभियान का स्लोगन सब पढ़े सब बढ़े वह भी धरातल पर कुछ और ही बयां कर रहा है।

शिक्षक की मोटरसाइकिल चोरी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सहरसा। पटोरी गाव में सड़क किनारे से एक शिक्षक की बाइक मंगलवार की रात चोरी हो गयी। शिक्षक बिहरा निवासी अजय कुमार बबलू अपने एक रिश्तेदार से मिलने पटोरी गये हुये थे। रिश्तेदार के घर के सामने सड़क किनारे बाइक लगाकर मिलने गये। आधे घटे बाद जब वह बाहर निकला तो मोटरसाइकिल गायब था। आसपास खोजने के बाद नहीं मिलने पर बिहरा थाना को चोरी की सूचना दी।

अभी हांफ रही प्राथमिक शिक्षा की व्यवस्था : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

गोपालगंज। प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था को दुरुस्त करने के दिशा में सरकारी स्तर पर भले ही काफी प्रयास किये गये हों, लेकिन धरातल पर तो प्राथमिक शिक्षा की व्यवस्था बेहतर नहीं दिखती है। यह स्थिति सिर्फ प्राथमिक विद्यालयों तक ही सीमित नहीं है। माध्यमिक विद्यालयों में भी वर्ग कक्ष की कमी से लेकर संसाधनों का अभाव एक बड़ी समस्या है।

छात्र को क्‍लास में हंसना पड़ा महंगा, टीचर ने पीटकर किया अधमरा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मधुबनी बिहार एक तरफ बिहार सरकार स्‍कूलों तक बच्‍चों को पहुंचाने के लिए तरह-तरह के अभियान चला रही है. वहीं शिक्षक मामूली बात पर छात्रों को बेरहमी से पीटने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला मधुबनी का है, जहां क्‍लास में हंसने पर शिक्षक ने एक छात्र को इतना पीटा की वह अधमरा हो गया.

नियोजित शिक्षकों को मिलेगा 5200-20200 का वेतनमान : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरो वेतनमान कमेटी द्वारा तैयार प्रारूप पर अंतिम मुहर लगी, तो नियोजित शिक्षकों को 52 सौ से 20 हजार दो सौ का वेतनमान मिलेगा। इसके अलावा अलग-अलग वर्ग के शिक्षकों के लिए अलग ग्रेड पे तय किया गया है। महंगाई भत्ता के रूप में उन्हें 113 प्रतिशत राशि दी जाएगी साथ ही इसमें हर साल दो बार वृद्धि होगी। इसके अलावा तीन प्रतिशत की वर्षिक वृद्धि भी होगी। अप्रशिक्षित शिक्षकों को ग्रेड पे नहीं मिलेगा। उनके वर्तमान मानदेय में 20 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी।

जिले के सभी सभी स्कूल में चस्पाया जाएगा नोटिस : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

जिले के सभी सभी स्कूल में चस्पाया जाएगा नोटिस
अररिया। फर्जी प्रमाणपत्र पर नियोजित व बहाल नियमित शिक्षकों के बारे में सोमवार को हाईकोर्ट द्वारा दिए गए ऐतिहासिक फैसले के बाद खलबली मच गयी है। मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी सत्येन्द्र प्रसाद सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में जिले के सभी बीईओ के साथ इस विषय में गहन समीक्षा की।

Latest Govt Jobs Notifications : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

320 अभ्यर्थी होंगे नियोजन से वंचित : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

अररिया: जिले में उर्दू टीइटी पास अभ्यर्थियों में से 320 अभ्यर्थियों को फिलहाल नौकरी नहीं मिलनेवाली है. उन्हें या तो इंतजार करना पड़ेगा या फिर दूसरे जिले में नौकरी की तलाश करनी पड़ेगी. तुर्रा यह कि किसी अन्य जिले के अभ्यर्थी इस जिले में आवेदन दिया, तो स्थिति और भी भयावह होगी.

यही है वार्ता की बुलावा पत्र............: बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

यही है वार्ता की बुलावा पत्र............

आज संघ का मंत्री से मिटींग , 2-3 hazar badega betanman : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

लो जी आज संघ का मंत्री से मिटींग है, पहला 9300-34800 वाला स्केल बिना DA और 5200-20200 वाला DA के साथ,

फर्जी शिक्षक त्यागपत्र 9 जुलाई तक नहीँ दिया तो..... : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

फर्जी शिक्षक मित्रोँ अगर आपने अपना त्यागपत्र 9 जुलाई तक नहीँ दिया तो आपको बिहार सरकार के किसी भी नौकरी के अयोग्य घोषित किया जाएगा

FARZI TEACHER KO ESTHIFA DENE KE LIYE BIHAR SARKAR NE BHI DIYA MOUKA : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

FARZI TEACHER KO ESTHIFA DENE KE LIYE BIHAR SARKAR NE BHI DIYA MOUKA .
Sogra college of education Bihar sarif ko Awaidh categri me rakha gaya. ab tak es sansthan se prapt B ed degree par Bahal huwe niyukti /niyojit teacher ko sewa se mukt karne ka Bihar sarkar ka aadesh.

गिरफ़्तारी शुरू स्वयं इस्तीफा दे कर खुद और पुरे खानदान की इज्जत डूबने से बचाएं : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

लो भैया हो गयी गिरफ़्तारी शुरू जिन्हें बचना हो वो कोर्ट के आदेशानुसार स्वयं इस्तीफा दे कर खुद और पुरे खानदान की इज्जत डूबने से बचाएं ।

FARZI isteefa Nahin to sarkari naukri ko honge ayogya : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

FARZI isteefa Nahin to sarkari naukri ko honge ayogya : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

शिक्षा विभाग का कमाल, 5 शिक्षकों की हुई काउंसिलिंग, 6 हुए बहाल : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पूर्णिया। सर्वोच्च न्यायालय ने 34,540 प्रशिक्षित शिक्षकों की बहाली का निर्देश दिया था। जिसके आलोक में प्रथम चरण में 34,474 शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी लेकिन 66 की नियुक्ति शेष बची थी। उसी की नियुक्ति के लिए कौंसिलिंग का आयोजन किया गया था। लेकिन 66 में 19 जून को मात्र 5 अभ्यर्थी ही काउंसिलिंग कराने जिला स्कूल के प्रशाल में पहुंचे। लेकिन विभाग ने बहाली 6 शिक्षकों की कर दी।

सात दिनों में इस्तीफा तो माफी, फर्जी प्रमाणपत्र वाले शिक्षक खुद नौकरी छोड़ दें : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना : फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी पानेवाले नियोजित शिक्षकों पर शिकंजा कसता जा रहा है. पटना हाइकोर्ट ने सोमवार को ऐसे शिक्षकों को सात दिनों के अंदर खुद नौकरी छोड़ देने का आदेश दिया है. मुख्य न्यायाधीश एल नरसिम्हा रेड्डी और न्यायाधीश सुधीर सिंह के खंडपीठ ने रंजीत पंडित एवं अन्य की जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए कहा कि यदि सात दिनों के अंदर फर्जी डिग्री पर बहाल होनेवाले नियोजित शिक्षक पदत्याग कर देंगे, तो उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा नहीं चलाया जायेगा.

फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल शिक्षकों को पटना हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना। फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल शिक्षकों को पटना हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है। अदालत ने फर्जी एवं जाली कागजातों पर बहाल शिक्षकों को स्वेच्छा से त्यागपत्र देने का आदेश दिया। स्वेच्छा से त्याग पत्र देने वाले शिक्षकों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाएगी। साथ ही उन्हें वेतन आदि पर दिए गए सरकारी पैसे को वसूलने से साफ मना कर दिया। अदालत ने कहा कि तय समय सीमा के भीतर त्याग पत्र नहीं दिया और फिर जांच में उनके कागजात फर्जी पाए गए, तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उनसे पैसे भी वसूल किए जाएंगे।

राज्य सरकार को दो दिनों में विज्ञापन जारी करने का निर्देश : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना : फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी पानेवाले नियोजित शिक्षकों पर शिकंजा कसता जा रहा है. पटना हाइकोर्ट ने सोमवार को ऐसे शिक्षकों को सात दिनों के अंदर खुद नौकरी छोड़ देने का आदेश दिया है. मुख्य न्यायाधीश एल नरसिम्हा रेड्डी और न्यायाधीश सुधीर सिंह के खंडपीठ ने रंजीत पंडित एवं अन्य की जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए कहा कि यदि सात दिनों के अंदर फर्जी डिग्री पर बहाल होनेवाले नियोजित शिक्षक पदत्याग कर देंगे, तो उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा नहीं चलाया जायेगा.

स्वेच्छा से छोड़ दो नौकरी, कर देंगे माफ : जाली प्रमाण पत्र के आधार पर बने शिक्षकों को पटना हाई कोर्ट का आफर

पटना हाई कोर्ट का अनोखा फैसला- स्वेच्छा से छोड़ दो नौकरी, कर देंगे माफ
पटना। पटना हाईकोर्ट ने जाली प्रमाण पत्र के आधार पर बने शिक्षकों को एक आफर पेश किया है। मुख्य न्यायाधीश एल नरसिम्हा रेड्डी की खंडपीठ ने ऐसे शिक्षकों को एक सप्ताह के अंदर शिक्षक का पद छोडऩे को कहा है।

नियोजित शिक्षकों के वेतनमान from social media : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

4 लाख नियोजित शिक्षकों के वेतनमान के लिये चाहिये केवल और केवल 5हजार40करोड़ अभी है 4हजार करोड़ ! कैसे ?
सरकार का दावा है कि वेतनमान देने के लिये 22000 करोड़ रू चाहिये जो कि गलत है सरकार हमे बरगला रही है

नियोजित शिक्षक वेतन निर्धारण कमिटी updates : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

नियोजित शिक्षक के लिए वेतन निर्धारण कमिटी जो वेतन के सम्बन्ध में निम्नलिखित शिफारिश करने जा रही है- 1A.बेसिक शिक्षक -1000+4200GP+1000HR+200M=15400 

अभी प्लस टू के शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की चल रही है जांच : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

अभी प्लस टू के शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की चल रही है जांच
 पटना : 2006 से अब तक प्रदेश में 3.50 लाख नियोजित शिक्षक बहाल हुए हैं. पटना हाइकोर्ट में रंजीत पंडित द्वारा दायर की गयी याचिका पर हाइकोर्ट ने 17 मई को ही निगरानी विभाग को प्राथमिक, मध्य, हाइ व प्लस टू स्कूलों में बहाल नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक व प्रशिक्षण संबंधी प्रमाणपत्रों की जांच का आदेश दिया था और चार सप्ताह में रिपोर्ट सौंपने को भी कहा था. 

वेतनमान कमेटी की अंतिम बैठक संपन्न : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

नियोजित शिक्षकों को नये वेतनमान की घोषणा अगले सप्ताह संभव
पटना (एसएनबी)। राज्य के स्कूलों में नियोजित शिक्षकों को नया वेतनमान मिलेगा। सरकार के स्तर पर इसकी घोषणा अगले सप्ताह किये जाने की संभावना है। मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता वाली वेतनमान कमेटी की शनिवार को हुई बैठक में अंतिम निर्णय लिया गया। इस माह के अंत तक कमेटी की ओर से लिए गए निर्णय से संबधित रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी। इसी अनुशंसा को सरकार 1 जुलाई से लागू करेगी।

नियोजित शिक्षकों के वेतनमान पर रिपोर्ट अगले सप्ताह : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना. नियोजित शिक्षकों के वेतनमान को लेकर रिपोर्ट अगले सप्ताह सरकार को सौंप दी जाएगी। वेतनमान कमिटी की अंतिम बैठक शनिवार को होगी। इसके बाद रिपोर्ट को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। शुक्रवार को भी कमिटी की बैठक इसके अध्यक्ष मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई।

School ab adhoc par rakh sakenge shikshak : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

School ab adhoc par rakh sakenge shikshak : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

बिना बैंक एकाउंट के बच्चों को नहीं मिलेगी राशि : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना : राज्य के स्कूली बच्चों को अब मुख्यमंत्री पोशाक, साइकिल, छात्रवृत्ति, सेनेटरी नैपकिन समेत प्रोत्साहन योजना की राशि नगद नहीं बल्कि बैंक एकाउंट में दी जायेगी. इसके लिए हाइस्कूल के सभी छात्र-छात्राओं जनधन योजना के तहत खाता खोला जा रहा है, जबकि प्रारंभिक स्कूलों (क्लास एक से आठ) के बच्चों की जगह उनके अभिभावकों का बैंक एकाउंट खोला जा रहा है.

नगर निगम से शिक्षक नियोजन संचिका गायब : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

दरभंगा। नगर निगम क्षेत्र के माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में वर्ष 2014 में नियोजित शिक्षकों का आवेदन पत्र गायब हो गया है। आवेदन पत्र किसने गायब किया, क्यों गायब किया और कब गायब हुआ यह तो किसी को पता भी नहीं था। लेकिन, हाकिमों की आंख तब खुली जब नियोजन की जांच कर रहे निगरानी विभाग के पदाधिकारियों ने नियोजित शिक्षकों का प्रमाण पत्र आवेदन के साथ मांगा। अब शिक्षकों को बुला कर आवेदन पत्र पिछली तिथि में लिए जा रहे हैं, जिससे पूरे नियोजन प्रक्रिया पर ही सवाल खड़े हो गए हैं। 

दस्तावेज जुटाने में नियोजन इकाईयों के छूट रहे पसीने : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

कैमूर : नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच के लिए उनके नियोजन से संबंधित दस्तावेज जुटाने में यहां नियोजन इकाईयों के पसीने छूट रहे है। ग्राम पंचायत नियोजन इकाईयों की स्थिति ज्यादा खराब है, जिनके लिए शिक्षकों के नियोजन के वक्त का कागजात जुटाना टेढ़ी खीर साबित हो रही है। समस्या की जटिलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हाईकोर्ट द्वारा जांच का आदेश देने के एक माह बीतने के बाद भी स्थानीय प्रखंड की पंद्रह पंचायतों की नियोजन इकाईयों में से किसी ने अभी तक नियोजन से संबंधित संपूर्ण दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया है। 

उपवास कार्यक्रम को झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ देगा समर्थन : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

धनबाद झारखंड स्थानीय नीति और नियोजन की मांग को लेकर जेवीएम की ओर से 25 जून को प्रस्तावित 48 घंटे के उपवास कार्यक्रम को झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ ने समर्थन देने का मन बना लिया है.

उर्दू शिक्षकों 3 जुलाई को मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

समस्तीपुर। उर्दू शिक्षकों के नियोजन प्रक्रिया पर न्यायलय से हटी रोक के आदेश के बाद प्रखंडों में नियोजन को ले गहमागहमी तेज हो गई। कुल 34 रिक्त पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन लेने की प्रक्रिया
प्रारंभ कर दी गई है। पंचायतों में 11 एवं प्रखंडों में 23 उर्दू शिक्षकों का पद रिक्त है। जानकारी देते हुए बीडीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि 34 रिक्त पदों के विरुद्ध अभ्यर्थियों से आवेदन 25 जून तक लिया जाना है।

शिक्षक नियोजन : मंथर गति से हो रहा आवेदन जमा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पुरैनी (मधेपुरा), निज प्रतिनिधि : शिक्षक नियुक्ति 2012 के तहत बीते 16 अगस्त से आवेदन जमा करने की प्रक्रिया के तहत मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केन्द्र पर काफी कम संख्या में अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन जमा किए जाने से यहां आवंटित पद के अधिकांश सीट रिक्त रह जाने की संभावना जताई जा रही है।

पंचायतों में शिक्षक नियोजन का जमा हो रहा आवेदन : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

महेशखूंट (खगड़िया) प्रतिनिधि: क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में प्रारंभिक शिक्षक नियोजन का आवेदन अभ्यर्थियों से जमा लिया जा रहा है। मंगलवार को किसी भी पंचायत कार्यालय में अभ्यर्थियों की भीड़ नहीं देखी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत भवन, महेशखूंट में ढाई बजे दिन तक 10 अभ्यर्थियों ने अपना- अपना आवेदन पत्र जमा किया। विदित हो कि यहां प्राथमिक विद्यालय, पछियारी टोला, महेशखूंट के शिक्षक अजय कुमार चौरसिया लगाए गए हैं।

शिक्षक नियोजन: पहले दिन 72 आवेदन जमा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

गोगरी (खगड़िया) प्रतिनिधि: शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया के तहत आवेदन जमा करने को लेकर अभ्यर्थी को हो रहे परेशानी के मद्दे नजर गुरुवार से अनुमंडल मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन शिरनियां में आवेदन प्राप्ति काउंटर खोला गया। बीईओ कैलाश चौधरी द्वारा आवेदन जमा कराए जाने को लेकर अलग-अलग चार काउंटर बनाए गए हैं। जहां पहले दिन कुल 72 अभ्यर्थी ने आवेदन जमा कराया।

Shikshak bahali , मेधा सूची की bhi hogi जाँच : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

 Shikshak bahali , मेधा सूची की bhi hogi जाँच : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना में हरताल अवधि 32 दिनो की कैसे हो गयी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना में हरताल अवधि 32 दिनो की कैसे हो गयी?13मई से19मई तक के गर्मी छूट्टी को भी हरताल अवधि क्यों माना गया है? संघ को विरोध करना चाहिए।

Betanman Updates : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

Betanman Commitee Baithak AAJ

17 फर्जी अभ्यर्थियों के विरुद्ध प्राथमिकी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

जदिया. शिक्षक नियोजन के तहत फर्जी टीइटी प्रमाण पत्र संलग्‍न कर आवेदन करने वाले 17 अभ्यर्थियों के विरुद्ध जदिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. डीइओ ने जांच के बाद जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी पूरब पंचायत नियोजन इकाई के सचिव अशोक झा ने फर्जी अभ्यर्थियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.

शिक्षक की मांग को लेकर छात्रों ने किया सड़क जाम : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मधेपुरा। जिले के 33 नव उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक बगैर शिक्षक के ही छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। ऐसे ही एक उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सबैला में नौंवी एवं 10वीं कक्षा में पढ़ाने के लिए एक भी शिक्षक नहीं है। शिक्षक की मांग को लेकर शुक्रवार को छात्रों ने स्कूल के समीप एनएच-106 को करीब पांच घंटे तक जाम कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी ने जाम हटवाया।

उर्दू शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया शुरू : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

समस्तीपुर। उर्दू शिक्षकों के नियोजन प्रक्रिया पर न्यायलय से हटी रोक के आदेश के बाद प्रखंडों में नियोजन को ले गहमागहमी तेज हो गई। कुल 34 रिक्त पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन लेने की प्रक्रिया

प्रखंड शिक्षक का नियोजन हुआ रद : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

कलुआही (मधुबनी), निज प्रतिनिधि : कलुआही प्रखंड के मध्य विद्यालय मलमल में कार्यरत प्रखंड शिक्षक मदन यादव का नियोजन रद कर, उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला अधिकारी को सूचना दे दी गई है।

फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल पांच शिक्षकों का नियोजन रद : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

छपरा, निसं.: छपरा के प्रारंभिक विद्यालयों में नियोजित 1220 शिक्षकों में से पांच शिक्षकों के ट्रेनिंग सर्टिफिकेट अमान्य कालेज के पाये गये हैं। इसे फर्जी मानते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) ने इनका नियोजन रद कर दिया है।

टीइटी उत्तीर्ण उर्दू शिक्षक अभ्यर्थियों का नियोजन जल्द : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

गोपालगंज. टीइटी उत्तीर्ण उर्दू शिक्षक अभ्यर्थियों का नियोजन जल्द होगा. विभागीय निर्देश के आलोक में इसका शिड्यूल भी जारी कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, संशोधित रिजल्ट के तहत 16 से 25 जून तक संबंधित नियोजन इकाइयों में आवेदन लिये जायेंगे.

निगरानी टीम कर रहे शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मधेपुरा। निगरानी अन्वेषण विभाग की टीम लगातार उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जाच कर रही है। जांच में निगरानी टीम को काफी गड़बड़ी मिली है। फिलहाल जांच टीम बताने से परहेज कर रही है।

उर्दू कोटि में 56 शिक्षकों को मिला नियोजन पत्र : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

किशनगंज , एक संवाददाता : जिले में बहाल हुए 56 उर्दू शिक्षकों के बीच गुरुवार को नियोजन पत्र का वितरण किया गया। बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा किशनगंज जिला में उर्दू कोटि में कुल 130 और सामान्य कोटि में 490 आवेदकों से आवेदन प्राप्त किया गया था। निर्धारित तिथि को काउंसिलिंग होने क उपरांत गुरूवार को उर्दू कोटि में 56 प्रशिक्षित अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया है।

उर्दू-बांग्ला शिक्षक नियोजन अभ्यर्थियों के बीच ऊहापोह : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

कटिहार . उच्च न्यायालय के आदेश के बाद राज्य सरकार द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा के संशोधित परीक्षाफल प्रकाशित करने के बाद हुई व बंगला शिक्षकों के लिए नियोजन प्रक्रिया शुरू कर दी है. स्थानीय जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में मंगलवार को उर्दू व बंगला टीइटी पास अभ्यर्थी को संशोधित परीक्षाफल के आधार पर निर्गत अंक पत्र का वितरण किया गया. अंक पत्र लेने पहुंचे अभ्यर्थियों के बीच नियोजन प्रक्रिया को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई थी.

शिक्षक नियुक्ति की सारी पंजियां गायब, बड़ा घोटाला : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

महाराजगंज : प्रखंड में हुए पंचायत, प्रखंड, नगर पंचायत शिक्षक नियोजन में हुए फर्जीबाड़े में साक्ष्य छिपाने की नीयत से प्रखंड बीआरसी से कई मुख्य दस्तावेज गायब होने की सूचना है. सरकार द्वारा नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच का आदेश है. इससे फर्जी प्रमाणपत्र वाले शिक्षकों में हड़कंप है.

जांच की आंच से मुखियों में हड़कंप : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

कृष्णाब्रह्मा (बक्सर) : शिक्षक बहाली में हाईकोट के निर्देश पर शिक्षक नियोजन में निगरानी ब्यूरों द्वारा जांच किये जाने से फर्जी तरीके से बहाल शिक्षक एवं नियोजन में हेराफेरी करनेवाले मुखिया एवं पूर्व मुखियों में हड़कंप मच गया है। शिक्षकों की बहाली में मुखिया द्वारा पैसे लेकर मनमाने ढंग से शिक्षकों की बहाली कर दी। शिक्षक बहाली से अबं मुखिया जी के दम फूलने लगे है। कई शिक्षक मुखिया को सेटिग-गेंटिगके लिए खोज रहे है और कह रहे है अब क्या होगा। लेकिन, मुखिया के सामने अब विवशता हो गयी है।

ढूंढती रहेगी निगरानी, नहीं मिलेगी निशानी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

बक्सर : हाईकोर्ट के निर्देश पर निगरानी विभाग ने शिक्षक बहाली की जांच तो शुरू कर दी है लेकिन, मुखियाजी या यूं कहें कि नियोजन इकाई भी कम खिलाड़ी नहीं हैं। तू डाल-डाल तो मैं पात-पात की तर्ज पर इन लोगों ने इसका काट ढूंढना शुरू कर दिया है। ताकि, निगरानी ढूंढती रह जाये और उसे कोई निशानी नहीं मिले। सूत्रों पर यकीन करें तो तुम ढूंढते रहो.को साकार करते हुए नियोजन इकाइयों ने नियोजन से जुड़े सबूतों को मिटाने का काम शुरू कर दिया है।

मंद गति से रेंग रही वसूली आदेश-अनुपालन की फाइल : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

किशनगंज। प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई, पोठिया के आदेश का अनुपालन दो सितम्बर 2013 से अधर में है। तत्कालीन बीडीओ ने बीईओ से पदच्युत शिक्षक से मानदेय की राशि एक सप्ताह के अंदर वसूलने व प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश जारी किया था। फिलहाल अभी तक उक्त आदेश पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस संबंध में पंचायत सचिव पनासी ने बताया कि उन्हें पंचायत सचिव द्वारा प्रभार नहीं दिया गया है। वहीं बीइओ, पोठिया पंचायत सचिव की कार्रवाई पत्र के इंतजार में पदच्युत शिक्षक पर प्राथमिकी नहीं दर्ज करा रहे हैं।

मेधा अंक के मेल में नियोजन इकाई का खेल : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

जमुई। निगरानी द्वारा शिक्षक नियोजन की जांच में वैसे शिक्षकों व नियोजन इकाई पर गाज गिरना तय है जिनकी मिलीभगत से नियोजन में व्यापक गड़बड़ी की गई। वर्ष 2003 से लेकर अब तक नियोजित सभी शिक्षकों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्रों की जांच के दौरान उन बिंदुओं पर विशेष जांच की जा रही है जिसके आधार पर नियोजन की प्रक्रिया पूरी की गई।

नगर शिक्षकों के नियोजन पर हुआ मंथन : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

निसं. बहादुगंज (किशनगंज) : प्रथम शिक्षक नियोजन 2006 को लेकर बुधवार को नियोजन इकाई की बैठक नपं अध्यक्ष मुजतबा अनवर राही की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में नगर शिक्षक के लिए आवंटित 101 पदों पर पूर्व मे हुए नियोजन के उपरांत वंचित अभ्यार्थियों द्वारा दायर किए गए वाद एवं शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार किशनगंज के पारित आदेश पर गंभीरता पूर्वक विचार किया गया।

उर्दू व बांग्ला शिक्षकों का होगा नियोजन , नियोजन प्रक्रिया 29 जुलाई तक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

किशनगंज। उर्दू -बांग्ला एसटीईटी अभ्यर्थियों का शिक्षक पद पर नियोजन सोमवार से शुरू होगा। यह बातें डीईओ मो. ग्यासुद्दीन ने प्रेसवार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने बताया कि प्राथमिक व मध्य विद्यालय के रिक्त पदों पर एसटीईटी पास उर्दू-बांग्ला अभ्यर्थियों की बहाली होगी। इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना ने उच्च न्यायालय के आदेश पर उर्दू व बांग्ला शिक्षक पात्रता परीक्षा 2013 का संशोधित परीक्षा फल 30 मई को समिति के वेबसाइट पर डाल दिया है।

एकबार फिर काउंसिलिंग में शामिल होंगे वंचित अभ्यर्थी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

भागलपुर। शिक्षा विभाग ने न्यायालय के एक आदेश पर 2012 में किसी कारणवश काउंसिलिग प्रक्रिया से वंचित रहे शिक्षक अभ्यार्थियों को एकबार फिर नियोजन में शामिल करने का निर्देश दिया है। इसकी जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी फूल बाबू चौधरी ने बताया कि 34 हजार 500 रुपये के स्केल पर 2012 में हुई काउंसिलिंग में किसी कारणवश कई अभ्यर्थी अनुपस्थित रह गए थे जिसको अब सरकार ने शिक्षक नियोजन की नई प्रक्रिया में शामिल करने की अनुमति दी है। ऐसे में वंचित अभ्यर्थी 19 जून को होने वाली काउंसिलिंग में शामिल होंगे तथा 20 जून को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

विभाग ने शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का मांगा शपथ पत्र : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

छपरा : सारण जिले में नियोजित शिक्षकों की बहाली में हुए फर्जीवाड़ा की जांच में जुटी विजिलेंस टीम को दिये प्रमाण पत्रों के संबंध में शपथ पत्र विभाग ने स्थापना कार्यालय से मांगा है। जिसको लेकर विभाग के स्थापना कार्यालय में खलबली मची है। शिक्षा विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि नियोजन कोई करे और शपथ पत्र हम क्यों दे। शिक्षा विभाग ने सभी नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्र के संबंध में शपथ मांगा है। हालांकि इस संबंध में शिक्षा विभाग के पदाधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे है।

अभिलेख जमा नहीं करने पर कई पंचायत सचिव पर गाज गिरने की संभावना : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

बांका। पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई द्वारा लिखित आदेश देने के बाद भी अबतक शिक्षक नियोजन से संबंधित अभिलेखों को जमा नहीं किया गया है। इससे अधिकारियों में निराशा है। संबंधित नियोजित इकाईयों पर गाज गिरने की संभावना है। जानकारी मिली है कि बीईओ राम गुलाम गुप्ता ने डीईओ व स्थापना डीपीओ के पास सीधे हाथ खड़ा कर वस्तुस्थिति से अवगत करा दिया है। बीईओ ने खेद के साथ कहा है कि पंचायत नियोजन इकाई व प्रखंड नियोजन इकाई द्वारा 2006 से जितने भी नियोजन किये है। उसका अभिलेख नहीं मिल रहा है।

उम्मीदवार एक, पर अंक अलग-अलग : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सासाराम (कार्यालय): माध्यमिक शिक्षक नियोजन-2014 के शारीरिक शिक्षा विषय के शिक्षक पद पर नियुक्ति के लिए दिये गये आवेदनों में अलग-अलग अंक दिखा कर फर्जीवाड़े का आरोप अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है. अभ्यर्थी मुकेश कुमार जायसवाल ने नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी के यहां एक आवेदन देकर आरोप लगाया है कि बेबी कुमारी नाम के एक अभ्यर्थी ने जिला पर्षद कार्यालय में इसी पद के लिए अंक सूची में मेधा अंक 63.41 प्रतिशत बताया है, जबकि नगर पर्षद में बेबी कुमारी ने अपनी

315 शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच शुरू : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

315 शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच शुरू

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण के नियोजित शिक्षकों 10 प्लस टू के करीब 315 नियोजित शिक्षकों की प्रमाणपत्र कुंडली खंगालने की कार्रवाई के लिए विभिन्न विश्वविद्यालयों में प्रखंड शिक्षा अधिकारियों को भेजा गया है़ इधर, जिला शिक्षा कार्यालय में 10 प्लस टू और माध्यमिक शिक्षक नियोजन रोस्टर गायब होने की खबर से इससे जुड़े अधिकारी व कर्मचारियों की परेशानी बढ़ गयी है़ इस नियोजन प्रक्रिया को लेकर कुछ कर्मी पूर्व से सुर्खियों में रहे हैं.

शिक्षक नियोजन इकाई पनासी पर घालमेल का आरोप : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

किशनगंज। पदच्युत शिक्षक संजय बोसाक ने शनिवार को डीएम व डीपीओ स्थापना को ज्ञापन सौंपकर प्रदीप कुमार बोसाक के नियोजन प्रक्रिया की जांच निगरानी विभाग से कराने की मांग की। गौरतलब है कि निगरानी विभाग बिहार प्रदेश में नियोजित सभी शिक्षकों के जाति प्रमाणपत्र की जांच कर रही है। इस बावत सभी नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्र डीपीओ स्थापना कार्यालय में जमा कराया जा रहा है।

10+2 में 2006 से अब तक विभिन्न चरणों में 452 शिक्षक नियोजित, 158 शिक्षकों ने छोड़ी नौकरी

नवादा (नगर): नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच में बड़ी सच्चई उभर कर सामने आयी है. जिला परिषद व नगर निगम नियोजन इकाइयों द्वारा 10+2 के 452 शिक्षकों का नियोजन किया गया था. जो वर्ष 2006 से अब तक विभिन्न चरणों में हुआ था. इनमें से 279 नियोजित शिक्षकों को ही मानदेय का भुगतान शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है. 15 शिक्षकों का नियोजन पिछले माह हुआ है. जबकि, शेष 158 नियोजित शिक्षकों का कोई पता नहीं है.

निगरानी जांच तेज, तीन अधिकारी प्रतिनियुक्त : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

डुमरा : नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच की कार्रवाई तेज कर दी गयी है. बता दें कि वर्ष 2006 से अब तक नियोजित तमाम शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच की जानी है. हाइ कोर्ट के आदेश के आलोक में राज्य सरकार निगरानी विभाग से नियोजन की जांच करा रही है. इस कार्रवाई से अवैध रूप से बहाल शिक्षकों में हड़कंप मच गया है. विभिन्न प्रखंडों से यह सूचनाएं प्राप्त हो रही है कि जांच के बाद कार्रवाई के भय से कई नियोजित शिक्षक स्कूल आना छोड़ दिये हैं.

तीन महीने से बिना सूचना के गायब हैं शिक्षक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

गोपालगंज : जिले के विभिन्न प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के वैसे शिक्षक जो बिना सूचना के विद्यालय से तीन माह से गायब हैं, उनकी बरखास्तगी तय है. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है. ऐसे शिक्षकों की संख्या 64 है. 

निगरानी जांच से अपने को बचाने में लगे मुखिया व सचिव : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सीवान : हाइकोर्ट के निर्देश पर नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच ने फर्जी शिक्षकों समेत नियोजन इकाई के सदस्यों की नींद खराब कर दी है, लेकिन पूर्व के शिक्षक नियोजन में वर्ष 2006 तथा 2008 के नियोजन संबंधी अभिलेख मांगे जाने से नियोजित शिक्षक खासे परेशान हैं. नियोजन इकाई को  मूल अभिलेख के कई कागजात नहीं मिल रहे है. वे गायब हैं या उन्हें जान-बूझ कर गायब किया गया है. सबसे विकट स्थिति तो वर्ष 2003 व 2005 में नियोजित शिक्षामित्र की बहाली की है.

टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने लगायी महापंचायत : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates


बक्सर : टेट और स्टेट उत्तीर्ण अनियोजित अभ्यर्थी संघ ने बुनियादी स्कूल के समीप महापंचायत लगा कर सरकारी की गलत नीतियों की आलोचना की और कहा कि चार सालों से शिक्षक नियोजन की नौटंकी चल रही है.

विवि पहुंची निगरानी टीम, टीआर खंगाला : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates


मुजफ्फरपुर: उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में वर्ष 2006 से अब तक हुए शिक्षक नियोजन की जांच के सिलसिले में शनिवार को निगरानी टीम बीआरए बिहार विवि पहुंची. टीम में कुल पांच सदस्य शामिल थे. वे अपने साथ खगड़िया में नियोजित शिक्षकों की सूची भी लाये थे. टीम करीब दो घंटे तक विवि में रही.

उर्दू व बांग्ला शिक्षकों के नियोजन का शिड्यूल जारी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates


सीवान : उर्दू व बांग्ला शिक्षकों के नियोजन से संबंधित विभाग द्वारा शिड्यूल जारी करने के साथ ही नियोजन पर लगा ग्रहण समाप्त हो गया. हाइकोर्ट के निर्देश पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पूर्व के जारी परीक्षा फल को निरस्त करते हुए संशोधित परीक्षाफल समिति की आधिकारिक वेब साइड पर जारी कर दिया गया है. 

नियुक्ति की कई फाइलें गायब : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

नियुक्ति की कई फाइलें गायब
नियोजित शिक्षकों की निगरानी जांच शुरू होते ही नियुक्ति से संबंधित फाइलें गायब होनी शुरू हो गई हैं। मसौढ़ी अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से दर्जनों शिक्षकों के नियुक्ति संबंधी सारे कागजात गायब होने से हड़कंप मच गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। डीईओ ने इसकी सूचना निगरानी ब्यूरो को भी दी है। ब्यूरो मामले की जांच में जुट गया है।

अफसरों से विभाग ने मांगा जवाब : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना। नियोजित शिक्षकों से संबंधित सूचनाएं उपलब्ध नहीं कराने पर 16 जिलों के 32 अधिकारियों पर गाज गिरी है। शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने इन्हें शो-कॉज जारी किया है। प्रधान सचिव ने कहा कि समय सीमा के अंदर जानकारी नहीं देने पर क्यों नहीं आपको निलंबित कर दिया जाय। 11 जून की शाम तक शिक्षा विभाग को उच्च माध्यमिक शिक्षकों की जानकारी नहीं देने वाले जिलों में गोपालगंज, रोहतास, जहानाबाद, वैशाली, छपरा, जमुई, सुपौल, पटना, गया, औरंगाबाद, समस्तीपुर, अरवल, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, दरभंगा व सीतामढ़ी शामिल है।

प्रधान सचिव ने किया डीइओ को सस्पेंड : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

बक्सर : यहां के जिला शिक्षा पदाधिकारी सच्चिदानंद प्रसाद को सस्पेंड कर दिया गया है। उनपर कार्रवाई की यह गाज पटना में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान गिरी। श्री प्रसाद बैठक से भी नदारद थे। उनपर शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़ा की जांच कर रही विजिलेंस टीम को सहयोग नहीं करने का गंभीर आरोप है।

सरकार पर बिफरा अनियोजित शिक्षक संघ : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

बक्सर : शहर के स्टेशन रोड स्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षक भर्ती नियोजन कार्यालय बुनियादी मध्य विद्यालय प्रांगण में शनिवार को बिहार राज्य टीईटी/एसटीईटी उर्तीण अनियोजित शिक्षक संघ द्वारा सरकार की नीतियों के खिलाफ महाधरना दिया गया। जिसमें सरकार के नियोजन को ले झूठे आश्वासनों व नीतियों की कड़ी निंदा की गई।

मछधी का एक प्रखंड शिक्षक का नियोजन रद : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

झझारपुर (मधुबनी), संस : प्रखण्ड मुख्यालय में गुरुवार को प्रखण्ड शिक्षक नियोजन समिति की बैठक हुई। बैठक में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मछधी के एक प्रखण्ड शिक्षक मो. एहसान का नियोजन रद्द कर दिया गया। कहा गया कि उक्त शिक्षक का नियोजन फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर हुआ था जिसकी पुष्टि सामान्य तथा पुलिस जाच में हुई है। बैठक में 17 एवं 18 सितम्बर को लगने वाली दो दिवसीय शिक्षक नियोजन शिविर की समीक्षा की गई।

डीईओ ने शिक्षक का नियोजन रद करे का दिया निर्देश : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

 मधुबनी। दो बार नाम और उम्र बदलकर शिक्षक की नौकरी करने वाले शिक्षक के विरूद्ध कार्रवाई की तलवार लटक गई है। इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मधवापुर के बीडीओ अमरेश कुमार को पत्र भेजकर कार्रवाई का निर्देश दिया है।

दर्जनों नियोजित शिक्षकों की नियुक्ति की फाइल गायब : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

नियोजित शिक्षकों की निगरानी जांच शुरू होते ही नियुक्ति से संबंधित फाइलें गायब होनी शुरू हो गई हैं। मसौढ़ी अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से दर्जनों शिक्षकों के नियुक्ति संबंधी सारे कागजात गायब होने से हड़कंप मच गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इसकी सूचना विजिलेंस ब्यूरो को भी दी है। उधर, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो भी जांच में जुट गया है।

नियोजन में धांधली, फर्जी शिक्षकों में हड़कंप : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

अररिया। जिले में शिक्षक नियोजन में बड़े पैमाने पर धांधली, फर्जी प्रमाण पत्र का प्रयोग एवं मेधा अंक की अनदेखी एवं बहाली के लिए अवैध रूप से करोड़ों रुपये उगाही का मामला प्रकाश में आया है। जिससे जिले के फर्जी शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। इस संबंध में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिलाध्यक्ष रमेश मेहता ने जिला पदाधिकारी अररिया को आवेदन देकर पूरे मामले पर ध्यान देने की मांग की है।

नौ शिक्षक मिले गैर हाजिर : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मधुबनी। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिनेश महतो ने शुक्रवार को प्रखंड के विभिन्न प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में राजकीय मध्य विद्यालय पिठवाटोल में पदस्थापित 21 शिक्षक शिक्षिकाओं में से नौ अनुपस्थित पाए गए। वहीं नया प्राथमिक विद्यालय आमा टोल उसराही बंद पाया गया। मध्य विद्यालय देवधा में 20 शिक्षक शिक्षिकाओं में से चार अनुपस्थित पाए गए।

डीईओ ने शिक्षक का नियोजन रद करे का दिया निर्देश : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मधुबनी। दो बार नाम और उम्र बदलकर शिक्षक की नौकरी करने वाले शिक्षक के विरूद्ध कार्रवाई की तलवार लटक गई है। इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मधवापुर के बीडीओ अमरेश कुमार को पत्र भेजकर कार्रवाई का निर्देश दिया है। पत्राक 1367 के माध्यम से दिनाक 9 जून 15 को लिखे गए पत्र में डीईओ ने कहा है कि मध्य विद्यालय साहरघाट के प्रखंड शिक्षक कर्मबीर भगत के खिलाफ अवैध तरीके से नियोजन अपना नियोजन कराने का आरोप है। आरोपित शिक्षक से स्पष्टीकरण पूछने के उपरांत प्रखंड नियोजन इकाई की बैठक बुलाकर नियोजन रद करते हुए उनके द्वारा ली गई राशि की वसूली की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

निगरानी के सहयोग को पीओ की हुई तैनाती : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

निगरानी के सहयोग को पीओ की हुई तैनाती 
जागरण संवाददाता, छपरा : सारण जिले में फर्जी डिग्री पर बहाल नियोजित शिक्षकों की जांच निगरानी ने तेज कर दी है। निगरानी विभाग ने ऐसे शिक्षकों की प्रमाणपत्रों की जांच की प्रक्रिया तेज कर दी है। शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने निगरानी विभाग को सहयोग के लिए कार्यक्रम पदाधिकारी की तैनाती करने का निर्देश दिया है। जिसके बाद शिक्षा विभाग ने सारण जिले में निगरानी विभाग के सहयोग के लिए कार्यक्रम पदाधिकारी (लेखा योजना) मुकेश कुमार एवं कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्वशिक्षा अभियान) धनंजय पासवान को तैनात कर दिया है। वे निगरानी को प्रमाणपत्र, एसटीइटी एवं अन्य शैक्षिक-प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों के जांच में सहयोग करेंगे। निगरानी के सूत्रों ने बताया कि बिहार के बोर्ड व विश्वविद्यालय सहित 12 संस्थानों में प्रमाण पत्रों की जांच करनी है।

फर्जी शिक्षकों को ढूंढ रही निगरानी की निगाहें : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

जमुई। हाईकोर्ट के आदेश के बाद फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर बहाल शिक्षकों को निगरानी की निगाहें ढूंढ रही हैं। 11 जून से उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच शुरू कर दी गई है। जमुई से निगरानी की चार टीमें विभिन्न विश्व विद्यालयों के लिए रवाना हो गई है जो वहां स्नातक तथा स्नाकोत्तर प्रमाण पत्रों की जांच करेगी। ये टीम तिलकामांझी विश्व विद्यालय भागलपुर, भीम राव अम्बेडकर मुजफ्फरपुर, कुंवर सिंह विश्वविद्यालय छपरा, बीपी मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा गई है। जहां जिला परिषद जमुई, नगर परिषद जमुई तथा नगर पंचायत झाझा नियोजन इकाई के तहत बहाल 78 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के प्रमाण पत्र की जांच कर अपनी रिपोर्ट बनाएगी।

350 शिक्षकों के प्रमाण-पत्र जांच को भेजे : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण के नियोजित शिक्षकों के फर्जी प्रमाण पत्रों की जांच के लिए निगरानी की टीम फाइलें खंगालने में जुटी है. गुरुवार को स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ टीम जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में थी.  इस दौरान 10 प्लस टू के करीब 350 नियोजित शिक्षकों के द्वारा दाखिल प्रमाण पत्र को प्राप्त कर जांच के लिए पटना, भागलपुर सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों को भेजा गया है. निगरानी टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर विश्वनाथ प्रसाद कर रहे थ़े उनके साथ नगर थाना के दारोगा सुरेश कुमार, जीतेंद्र देव दीपक, धर्मजीत महतो व छतौनी के दारोगा धनजंय कुमार शामिल थ़े  निगरानी के कुछ पदाधिकारी गोपनीय ढंग से मोतिहारी में करीब 15 दिनों से कैंप कर रहे

गलत ढंग से नियुक्त शिक्षकों की उड़ी होश : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

संवाद सहयोगी, महुआ : हाईकोर्ट के निर्देश के आलोक में नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच निगरानी विभाग से कराये जाने को लेकर गलत ढंग से नियुक्त शिक्षकों की होश उड़ गयी है। वहीं शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्त शिक्षकों के प्रमाण पत्रों के लिए भेजे गए प्रोफार्मा में बदलाव किये जाने से शिक्षक परेशान हैं।
जानकारी के अनुसार उच्च न्यायालय के निर्देश पर निगरानी विभाग द्वारा नियोजित प्रखंड एवं पंचायत शिक्षकों के नियोजन से संबंधित सभी तरह के प्रमाण पत्रों की मांग की गयी है। इसके लिए विभाग द्वारा शिक्षकों को प्रोफार्मा उपलब्ध कराया गया है जिसमें अब तक चार बार बदलाव हो चुका है।

शिक्षक अभ्यर्थियों ने फूंका नियोजन इकाई का पुतला : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

बेगूसराय सदर : टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थी संघ के कार्यकर्ताओं ने माध्यमिक शिक्षकों की नियोजन प्रक्रिया आरंभ नहीं करने पर गुरुवार को कैंटीन चौक पर जिला नियोजन इकाई का पुतला दहन किया। इसका नेतृत्व कर रहे टीइटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू सिंह ने कहा कि मेधा सूची प्रकाशन के एक माह बाद भी बेगूसराय के माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों की बहाली प्रक्रिया आरंभ नहीं की गई है। जिसके कारण अभ्यर्थी जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री के जनता दरबारों में फरियाद लगा रहे हैं।

फर्जी शिक्षकों पर नहीं हो रही कार्रवाई : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

संवाद सूत्र, सरौन (जमुई): प्रखंड में फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र पर बने शिक्षकों पर कार्रवाई कर पाने में शिक्षा विभाग विफल साबित हो रहा है। जानकारी के अनुसार पहले चरण की शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया से लेकर अबतक हुए नियोजन में भारी मात्रा में फर्जी शिक्षकों की बहाली हुई है लेकिन शिक्षा विभाग के आलाधिकारी इस दिशा में कार्रवाई नहीं कर पा रहे है। जिससे शिक्षक नियोजन प्रक्रिया सवालों के घेरे में आ गई है।

दस शिक्षकों को मिला नियोजन पत्र : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

जागरण संवाददाता,अरवल नगर परिषद कार्यालय परिसर में बुधवार को मुख्य पार्षद नित्यानंद सिंह द्वारा दस माध्यमिक शिक्षकों के बीच नियोजन पत्र बांटा गया। मौके पर उपस्थित डीपीओ अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि बारह अभ्यर्थियों में दस को हीं नियोजन पत्र सह नियुक्ति पत्र दिया गया है। इस दौरान अंग्रेजी के दो, संस्कृत विषय के एक, उर्दू के तीन,विज्ञान के एक, गणित के दो तथा सामाजिक विज्ञान के एक अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र दिया गया।

ऊर्दु एबं बग्ला शिक्षकों का रिजल्ट कार्ड जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में 16.06.2015 को उपलब्ध

Good news... ऊर्दु एबं बग्ला शिक्षकों का रिजल्ट कार्ड जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में 16.06.2015 को उपलब्ध रहेगा

चांदन में कई शिक्षक फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

चांदन में कई शिक्षक फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल
संवाद सूत्र, चादन(बाका): इस सप्ताह के बाद प्रखंड के शिक्षकों का प्रमाण पत्र जाच टीम के पास निश्चित रुप से भेज दिया जायेगा। इसके लिए सभी प्रमाणपत्रों का डाटा इंट्री किया जा रहा है। उक्त जानकारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रदीप पासवान ने दी है। उन्होंने कहा कि डाटा आपरेटर के हड़ताल के कारण इसे पूरा करने में काफी परेशानी हो रही है। फिर भी यह काम इस सप्ताह पूरा कर लिया जायेगा।

तीन फर्जी शिक्षकों की सेवा समाप्त : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

बांका। फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल प्रखंड के तीन प्रखंड शिक्षकों की सेवा समाप्त हो गयी है। इसको लेकर प्रखंड नियोजन समिति की बैठक बुधवार को प्रखंड कार्यालय में हुई। अध्यक्षता प्रमुख अन्नु आर्या ने की।
इसमें नियुक्त दो शिक्षक मु. अख्तर हुसैन प्रोन्नत मध्य विद्यालय बिरनिया संथाल एवं मो. असहद हुसैन प्रोन्नत मध्य विद्यालय घोपसंडा को फर्जी सीटीईटी पर नियुक्त होने के कारण नियोजन समिति द्वारा सेवामुक्त कर दिया गया। वहीं एक अन्य शिक्षक मुकेश कुमार यादव प्रोन्नत मध्य विद्यालय जाखा में कार्यरत थे। उन्होंने निर्धारित समय तक वाक्षित योग्यता प्रमाण पत्र नहीं जमा किया। इस कारण उसे सेवा से हटा दिया गया।

UPTET news

Blogger templates