Advertisement

सरकार का वेतनमान प्रस्ताव धोखे का पुलिन्दा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सरकार का प्रस्ताव धोखे का पुलिन्दा है और Tsunss इसके खिलाफ है !
Tsunss बिहार की तरफ से सरकार के अधिकारियों के साथ अनोपचारिक 
वार्ता में शामिल राजु सिंह और राहुल विकास ने सरकार के प्रस्ताव पर अपनी असहमति दर्ज कर दी है और वेतनमान कमिटि को सौंपे अपने मांगपत्र पर सरकार से सहानुभूतिपूर्वक फैसला करने का अनुरोध किया है ! बताते चलें कि हमारे बडे भाई लोग वरीयता के सवाल पर हमलोगों के समक्ष सरकार पर दबाब बनाने की दलीलें दे रहे थे जिसका प्रतिउत्तर देते हुए हमलोगों ने स्पष्ट रुप से अधिकारियों को कहा कि वरीयता या चरणबद्धता आधारित वेतनमान बिहार के सरकारी स्कूलों में tet stet शिक्षकों के आने से बदले सकारात्मक माहौल पर इसका खराब असर पडेगा !
जिसका जवाब देते हुए अधिकारियों ने कहा कि सब शिक्षकों के लिए एकसमान फैसला होगा ! सबको वेतनमान मिलेगा ! सरकार ने बगैर वरीयता के वेतनमान देने का फैसला किया है ! पे स्केल और पे ग्रेड के सवाल पर भी Tsunss ने पे स्कैल 9300-34800 और पे ग्रड 4200 से 4800 वाला सिस्टम लागु करने की मांग फिर से दूहरा दी है ! सबके प्रशिक्षण की प्रक्रिया तुरंत शुरु करने से संबंधित पत्र भी सरकार से अविलंब जारी करने का अनुरोध किया गया ! वरीयता के सवाल पर बडे भाई लोगों से हल्की बहस भी बैठक मे ही हमलोगों ने की ! और दक्षता और पात्रता के अर्थ और महत्व की रोशनी में सरकार से कदम उठाने की मांग की ! सेवा शर्तों के संबंध में भी बिना किसी बिलंब के राज्य के कर्मियों को दिये जानेवाली तमाम सुविधाऐं tet-stet शिक्षकों के लिये मुहैय्या करने की मांग की !
कुल मिलाकर आज के बैठक से उभरे विरोधों के मद्देनजर दो तीन दिनों में तमाम नियोजित शिक्षक संगठनों के अध्यक्षों के साथ मुख्य सचिव स्तर पर वार्ता का आश्वासन अधिकारियों ने दिया है !
सबसे जरुरी बात जो आज के वार्ता से उभर कर आयी कि tet-stet शिक्षकों को अपनी लडाई खूद लडनी होगी ,

सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

UPTET news

Blogger templates