315 शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच शुरू
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details
मोतिहारी : पूर्वी चंपारण के नियोजित शिक्षकों 10 प्लस टू के करीब 315
नियोजित शिक्षकों की प्रमाणपत्र कुंडली खंगालने की कार्रवाई के लिए
विभिन्न विश्वविद्यालयों में प्रखंड शिक्षा अधिकारियों को भेजा गया है़
इधर, जिला शिक्षा कार्यालय में 10 प्लस टू और माध्यमिक शिक्षक नियोजन
रोस्टर गायब होने की खबर से इससे जुड़े अधिकारी व कर्मचारियों की परेशानी
बढ़ गयी है़ इस नियोजन प्रक्रिया को लेकर कुछ कर्मी पूर्व से सुर्खियों
में रहे हैं.
- मछधी का एक प्रखंड शिक्षक का नियोजन रद : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- डीईओ ने शिक्षक का नियोजन रद करे का दिया निर्देश : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- दर्जनों नियोजित शिक्षकों की नियुक्ति की फाइल गायब : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- नियोजन में धांधली, फर्जी शिक्षकों में हड़कंप : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- नौ शिक्षक मिले गैर हाजिर : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- डीईओ ने शिक्षक का नियोजन रद करे का दिया निर्देश : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 10 प्लस टू के 315 शिक्षकों में तीन
ने त्यागपत्र दे दिया है़ शेष शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच के लिए
आरा, गया, पटना, दरभंगा, भागलपुर आदि स्थानों पर विभिन्न प्रखंड के बीइओ को
भेजा गया है, जिनकी बाद में पदस्थापना हुई है, उनमें करीब 80 लोगों की
पदस्थापना विवरणी मांगी गयी है़
नहीं मिल रही पंजी
प्रखंड और पंचायत स्तर पर नियोजित शिक्षकों की नियोजन पंजी अधिकांश
पंचायतों से नहीं मिल रही है़ सूत्रों के अनुसार अधिकांश वर्त्तमान मुखिया
और पंचायत सचिव पुराने मुखिया और सचिव के पास रोस्टर होने की बात कह
दायित्व से मुक्त होना चाह रहे हैं, जिनके समय 2006-08 के सचिव द्वारा पंजी
ले जाने, पंजी खो जाने आदि का बहाना बना रोस्टर नहीं उपलब्ध करा रहे है़
कहते हैं शिक्षा अधिकारी
रोस्टर गायब होने के बाबत डीइओ ने बताया कि वर्ष 2006-08 का रोस्टर
है़ मामला पुराना होने के कारण रोस्टर मिलने में कठिनाई हो रही है़, लेकिन
अब एक-एक कर रोस्टर मिलने लगे है़ पंचायत व प्रखंड से भी रोस्टर ली जायेगी़
करीब 80 शिक्षकों की पदस्थापना विवरणी मांगी गयी है़ विभाग द्वारा निगरानी
जांच में सहयोग किया जा रहा है़
कहते हैं जिलाधिकारी
निगरानी जांच टीम द्वारा सूचना मिली थी कि शिक्षा विभाग द्वारा नियोजन
रोस्टर उपलब्ध कराने में सहयोग नहीं किया जा रहा है़ इसको लेकर नियोजन से
जुड़ी सभी इकाइयों को शीघ्र शिक्षक नियोजन रोस्टर उपलब्ध कराने का निर्देश
दिया गया है़ रोस्टर उपलब्ध कराने में जहां से भी लापरवाही उजागर होगी दोषी
के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी़
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details